'मूर्खों पर ध्यान मत दो...', शमी के रोजा न रखने के विवाद में कूदे Javed Akhtar, आलोचकों की बोलती कर दी बंद
रमजान के महीने में रोजा न रखने के लिए मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) विवादों में घिर गए हैं। क्रिकेट के मैदान पर शमी का रोजा न रखना इतना बड़ा मुद्दा बन गया है कि धर्मगुरु ने उन्हें गुनाहगार तक ठहरा दिया। अब इस विवाद पर जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने रिएक्शन दिया है। उन्होंने शमी के सपोर्ट में क्या कहा जानिए यहां।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। क्रिकेटर मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) इन दिनों चर्चा में हैं, और वजह है उनका रमजान के महीने में रोजा न रखना। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने शमी को 'अपराधी' तक कह दिया। इस मुद्दे पर जावेद अख्तर भी अपना बयान देने से खुद को रोक नहीं पाए और उन्होंने शमी का साथ देते हुए आलोचकों की क्लास लगाई है।
दरअसल, दुबई में क्रिकेट के दौरान मोहम्मद शमी को एनर्जी ड्रिंक पीते हुए देखा गया था, जिस पर बवाल खड़ा हो गया था। रमजान के महीने में रोजा न रखने पर लोगों ने उन्हें ट्रोल किया, जबकि कई लोग उनके समर्थन में भी आए। अब स्क्रीनराइटर और गीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar) ने अपना रिएक्शन दिया है।
शमी के सपोर्ट में उतरे जावेद अख्तर
किसी भी मुद्दे पर बेबाकी से बात करने वाले जावेद अख्तर ने रोजा न रखने के विवाद के बीच मोहम्मद शमी का सपोर्ट किया है। उन्होंने एक्स हैंडल पर एक ट्वीट में लिखा, "शमी साहब, उन कट्टरपंथी मूर्खों की बातों पर ध्यान मत दो जिन्हें दुबई के जलते हुए दोपहर में क्रिकेट के मैदान पर पानी पीने से दिक्कत है। यह उनका काम नहीं है। आप उस महान भारतीय टीम का हिस्सा हैं जो हम सभी को गौरवान्वित कर रही है। मेरी शुभकामनाएं आपके और हमारी पूरी टीम के साथ हैं।"
यह भी पढ़ें- Kangana Ranaut को Javed Akhtar से नहीं लड़नी पड़ेगी कानूनी जंग, केस खत्म होने के बाद शेयर किया पहला पोस्ट
शमी के भाई ने भी लगाई थी लताड़
4 मार्च को दुबई में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के सेमी फाइनल मैच था। मैच के दौरान जब शमी को एनर्जी ड्रिंक पीते हुए देखा गया, वो भी रमजान के पवित्र महीने में तो मुस्लिम धर्मगुरु शमी पर बरस पड़े। लोगों ने इस बात पर आपत्ति जताई कि शमी ने रोजा क्यों नहीं रखा। मौलाना बरेलवी ने तो यहां तक कह दिया था कि शमी ने रोजा न रखकर गुनाह कर दिया है और उन्हें खुदा को जवाब देना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि शमी के इस कदम से लोगों में गलत संदेश जा रहा है। इस विवाद पर शमी के चचेरे भाई डॉ. मुमताज ने जवाब में कहा था कि शमी देश के लिए खेल रहे हैं और जो लोग उन्हें रोजा न रखने के लिए दोषी ठहरा रहे हैं वे शर्मनाक हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।