Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेटे से मिलने के लिए 3-4 दिन पहले अपाइंटमेंट लेते हैं पिता, Javed Akhtar ने बताया कैसी है फरहान संग बॉन्डिंग

    जावंद अख्तर इन दिनों काम के सिलसिले में यूएस में हैं। इस दौरान एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि फरहान संग उनका रिश्ता कैसा है। राइटर ने ये भी बताया कि फरहान से मिलने के लिए उन्हें तीन से चार दिन पहले अपाइंटमेंट लेना पड़ता है। फरहान ने कहा कि पहले हम विदेश में सुनते थे कि ऐसा होता है।

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Fri, 10 Jan 2025 02:38 PM (IST)
    Hero Image
    जावेद अख्तर ने बताया कैसी है फरहान संग उनकी बॉन्डिंग

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जाने माने स्क्रीन राइटर जावेद अख्तर को अपनी राय खुलकर रखने के लिए जाना जाता है। फिर चाहें वो पर्सनल लाइफ हो या प्रोफेशनल जावेद अपनी बात कहने से कभी नहीं झिझकते। अब हाल ही में एक इंटरव्यू में जावेद ने अपने बेटे और अभिनेता फरहान खान संग अपने बॉन्ड पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि जब उन्हें बेटे से मिलना होता है तो वो क्या करते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मेरा परिवार बहुत छोटा है - जावेद

    हाल ही में जावेद अख्तर अमेरिका गए हुए थे जहां उन्होंने जैदी चैनल से बातचीत के दौरान अपने परिवार के बारे में बात की। उन्होंने कहा, "मेरा बहुत छोटा परिवार है। मेरे परिवार में सिर्फ एक बेटा, एक बेटी और मैं और शबाना (पत्नी) हैं। मैं और शबाना साथ रहते हैं। मेरी बेटी का एक अलग घर है और मेरे बेटे का एक अलग घर है।"

    यह भी पढ़ें: 'मैं दोषी हूं,' हेमा मालिनी और Dharmendra के इस मूवी सीन को लिखने पर जावेद अख्तर को हुआ अफसोस

    जो विदेश में देखते थे वो यहां हो रहा है - जावेद

    जावेद अख्तर ने इस दौरान अपने बचपन की यादें भी ताजा कीं और बताया कि कैसे उन्हें ये जानकर बहुत अजीब लगता था कि अमेरिका या इंग्लैंड में रहने वाले लोगों को अपने रिश्तेदारों से मिलने से पहले उन्हें फोन करना पड़ता था। अब, वह और उनका परिवार उसी तरह रहते हैं।

    उन्होंने कहा,“जब हम छोटे थे, तो हम कहते थे कि अमेरिका या इंग्लैंड में रिश्तेदार भी किसी के घर मिलने जाने से पहले एक-दूसरे को कॉल करते हैं। दूसरे लोग यह सुनकर शॉक्ड रह जाते हैं। लेकिन अब हम भी ऐसी ही लाइफ जी रहे हैं और यह बिल्कुल ठीक लगता है।"

    कैसै है जावेद अख्तर और फरहान का बॉन्ड

    लेखक ने इस सवाल का भी जवाब दिया जब उनसे पूछा गया कि वह अपनी हालिया यात्रा पर फरहान को साथ क्यों नहीं लाए। जावेद ने कहा,"जब मैं यहां आया तो कुछ लोगों ने मुझसे पूछा,'तुम अपने साथ फरहान को क्यों नहीं लाए? क्या वह जॉबलेस है या क्या?' मुझे उससे मिलने से पहले उसे फोन करना पड़ता है या वह मुझे यह पूछने के लिए फोन करता है कि हम कब मिल सकते हैं। आमतौर पर हम 3 से 5 दिनों के बाद की अपॉइंटमेंट तय करते हैं। ये तो होना ही था। जावेद ने कहा,"जीवन ऐसा ही है।"

    यह भी पढ़ें: 'एनिमल' पर बिगड़े Javed Akhtar के बोल, Ranbir Kapoor की फिल्म को बताया समाज के लिए खतरा!