Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'मैं दोषी हूं,' हेमा मालिनी और Dharmendra के इस मूवी सीन को लिखने पर जावेद अख्तर को हुआ अफसोस

    जावेद अख्तर (Javed Akhtar) हिंदी सिनेमा के दिग्गज फिल्म लेखक में से एक हैं। अपने करियर में उन्होंने सलीम खान संग मिलकर कई ब्लॉकबस्टर मूवीज को लिखा है। जिनमें ज्यादातर धर्मेंद्र (Dharmendra) और हेमा मालिनी (Hema Malini) की फिल्मों के नाम शामिल हैं। लेकिन एक फिल्म ऐसी भी रही जिसमें धर्मेंद्र और हेमा के एक सीन को लिखने का अफसोस जावेद को अब भी होता है।

    By Ashish Rajendra Edited By: Ashish Rajendra Updated: Tue, 26 Nov 2024 05:33 PM (IST)
    Hero Image
    जावेद अख्तर को होता है अफसोस (Photo Credit-IMDB)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। शोले और दीवार जैसी कई सफल फिल्मों की कहानी लेखक जावेद अख्तर (Javed Akhtar) की कलम से निकली हैं, जिनमें सलमान खान के पिता सलीम खान ने भी अहम योगदान दिया। अपने करियर में जावेद ने कई शानदार मूवीज और गानों को भी लिखा है। इस बीच धर्मेंद्र (Dharmendra) और हेमा मालिनी (Hema Malini) की एक ब्लॉकबस्टर मूवी को लेकर उन्होंने ऐसा खुलासा किया है, जिसे जानकर आपको हैरानी होगी। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान जावेद अख्तर ने बताया है कि सीता और गीता मूवी के एक सीन को लिखने का आज भी उनको अफसोस होता है। आइए इस मामले को थोड़ा और विस्तार से जानते हैं। 

    जावेद अख्तर को होता है अफसोस

    अपने बेबाक अंदाज को लेकर जावेद अख्तर काफी मशहूर हैं। किसी भी मुद्दे पर अपनी दो टूक राय रखने से जावेद पीछे नहीं हटते हैं। फिर चाहे वो मसला उनके फेवर में हो या खिलाफ। हाल ही में जावेद अख्तर ने मोजो स्टोरीज को दिए एक इंटरव्यू में सीता और गीता फिल्म से जुड़ा किस्सा शेयर किया है और कहा है- 

    ये भी पढ़ें- 'एनिमल' पर बिगड़े Javed Akhtar के बोल, Ranbir Kapoor की फिल्म को बताया समाज के लिए खतरा!

    मैंने अब तक अपने करियर में कोई भी ऐसी फिल्म या गाना नहीं लिखा है, जिसे लिखने के बाद मुझे अफसोस हुआ। लेकिन सीता और गीता मूवी में एक ऐसा सीन रहा, जिसको शायद में आज के दौर में नहीं लिखता। फिल्म में धर्मेंद्र और हेमा मालिनी के बीच एक सीन दिखाया गया है, जब राका (धर्मेंद्र) गीता (हेमा मालिनी) के घर जाता है और खाना खाता है।

    फोटो क्रेडिट- फेसबुक

    इसके बाद वह मौसी से पूछता है कि खाना किसने बनाया है, तो वह बताती हैं कि गीता ने बनाया है। इसके बाद राका के अंदर गीता के लिए अलग भावना जागने लगती है। लेकिन इससे पहले वह गीता का कोई सम्मान नहीं करता है।

    फोटो क्रेडिट- IMDB

    लेकिन आप इससे ये अंदाजा लगा सकते हैं पुरुष महिला की कदर तभी करता है जब वह कोई घरेलू भूमिकाए निभाए। मुझे लगता है कि इस सीन का उद्देश्य बहुत गलत था और मैं इसके लिए खुद को दोषी मानता है। 

    सीता और गीता रही एक ब्लॉकबस्टर फिल्म

    बता दें कि फिल्म निर्देशक रमेश सिप्पी की सीता और गीता मूवी को साल 1972 में रिलीज किया गया था। ये फिल्म उस साल की सबसे सफल फिल्मों में शुमार हुई थी। बतौर अभिनेत्री हेमा मालिनी के करियर के लिए ये मूवी एक मील का पत्थर साबित हुई। 

    ये भी पढ़ें- 'वो लेखक नहीं, सेल्समैन हैं' FIR राइटर ने लगाया Salim-Javed पर कंटेंट चोरी करने का आरोप, किया ये खुलासा