Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रणबीर कपूर नहीं... अगर आज बनती Lagaan तो 750 करोड़ी फिल्म के इस एक्टर को Aamir Khan करते कास्ट

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 06:19 PM (IST)

    साल 2001 की हिट मूवी लगान में आमिर खान ने भुवन का किरदार निभाया था। आशुतोष गोवारिकर निर्देशित यह फिल्म अगर आज बनती तो इसका भुवन कौन होता? इस बारे में आमिर खान ने अपने दिल की बात कही है। उन्होंने जिस एक्टर का नाम लिया है वो पहले भी चैलेंजिंग रोल में दम दिखा चुके हैं।

    Hero Image
    आज की लगान में यह एक्टर बन सकता है भुवन। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म लगान (Lagaan) बॉलीवुड की क्लासिक कल्ट में गिनी जाती है। आशुतोष गोवारिकर निर्देशित इस फिल्म में आमिर खान ने सीधे-सादे किसान भुवन का किरदार निभाया था। जब अभिनेता ने यह फिल्म की, उस वक्त तक वह सिनेमा के स्टार बन चुके थे। ऐसे में उनका यूं सिंपल का किरदार निभाना, उनकी काबिलियत को दर्शाता है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    8 नेशनल अवॉर्ड जीत चुकी लगान में आमिर खान की परफॉर्मेंस को खूब सराहा गया था। यह कैरेक्टर और फिल्म आज भी उनकी बेहतरीन पेशकश में शामिल है। खैर, 24 साल बाद अगर आज लगान बनती तो कौन सा अभिनेता इस रोल को उसी शिद्दत और सादगी से निभा पाता, जैसा आमिर खान ने किया था, इस बारे में खुद मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले अभिनेता ने बात की है।

    इस अभिनेता को बनाना चाहते हैं भुवन

    आमिर खान का मानना है कि बॉलीवुड का एक एक्टर है जो आज की लगान में भुवन बनने के लायक है। इस अभिनेता ने इसी साल 750 करोड़ी फिल्म में काम किया है। वो हैं विक्की कौशल (Vicky Kaushal)। इस साल उनकी फिल्म छावा ने 750 करोड़ रुपये के साथ इतिहास रच दिया था। आमिर का कहना है कि विक्की आज की लगान के भुवन हैं। 

    यह भी पढ़ें- Aamir Khan ने थ्री-इडियट्स निर्देशक राजू हिरानी की स्क्रिप्ट पर किया शक, अटक गई ये बड़ी बायोपिक?

    विक्की कौशल में हैं भुवन की खूबियां

    कोमल नाहटा के साथ बातचीत में जब आमिर खान से पूछा गया कि अगर आज लगान बनती तो उनके हिसाब से कौन सा एक्टर भुवन बन सकता है। इस पर अभिनेता ने कहा, "विक्की कौशल, मुझे लगता है कि उनमें भुवन की खूबियां हैं – गरिमा, शक्ति, आंतरिक बल, स्थिरता और ईमानदारी। ये सब चीजें उनमें स्वाभाविक रूप से दिखाई देती हैं। वह एक बेहतरीन अभिनेता हैं।"

    बात करें 2001 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म लगान के बारे में तो इसमें आमिर के अलावा सुहासिनी मुले, कुलभूषण करबंदा, राजेंद्र गुप्ता, रघुबीर यादव, राजेश विवेक, राज जुत्सी, अखिलेंद्र मिश्रा, दया शंकर पांडेय और यशपाल शर्मा जैसे कलाकारों ने मुख्य भूमिका निभाई थी। 

    यह भी पढ़ें- इस ब्लॉकबस्टर फिल्म को रिजेक्ट करने के बाद शाहरुख खान को हुआ था खूब पछतावा, खुद को आज भी मानते हैं बेवकूफ