Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेबी बंप के साथ 'प्रेग्नेंट' Katrina Kaif की नई तस्वीर हुई वायरल, फैंस बोले- 'बस इसी का इंतजार था'

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 08:54 AM (IST)

    Katrina Kaif Pregnancy 42 साल की एक्ट्रेस कटरीना कैफ को लेकर खबर है कि वह मां बनने जा रही हैं। शादी के तीन साल बाद विक्की कौशल और कटरीना माता-पिता बनने के लिए तैयार हैं। प्रेग्नेंसी अफवाहों के बीच एक्ट्रेस की एक फोटो वायरल हो रही है जिसमें उनका बेबी बंप दिख रहा है।

    Hero Image
    बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखीं कटरीना कैफ। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। दीपिका पादुकोण और कियारा आडवाणी के मां बनने के बाद अब बी-टाउन की ग्लैमरस एक्ट्रेस कटरीना कैफ (Katrina Kaif) के मां बनने की खबर है। कहा जा रहा है कि शादी के करीब चार साल बाद कटरीना प्रेग्नेंट हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जब से कटरीना कैफ की प्रेग्नेंसी की खबरें सामने आई हैं, तभी से वह लाइमलाइट से दूर हैं। कोई इवेंट या फिर पार्टी वगैरह में भी शामिल होने से बच रही हैं। बीते दिन द बैड्स ऑफ बॉलीवुड (The Bads of Bollywood) के प्रीमियर में विक्की कौशल (Vicky Kaushal) अकेले आए थे जिसने एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी की अफवाहों को और बढ़ाया था। 

    बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखीं कटरीना कैफ

    कटरीना कैफ की तस्वीरें देखने के लिए फैंस बेताब हैं। अभी तक विक्की या कटरीना ने ऑफिशियल नहीं किया है। मगर ऐसे कयास लग रहे हैं कि जल्द ही कपल प्रेग्नेंसी न्यूज को अनाउंस करने वाला है। इसकी वजह एक लेटेस्ट फोटो है जिसमें कटरीना बेबी बंप के साथ नजर आ रही हैं। रेडिट यूजर ने एक तस्वीर शेयर की है जिसमें कटरीना रेड कलर के गाउन में पोज दे रही हैं और उनका बेबी बंप भी साफ दिख रहा है।

    Here she is, BTS new picture of Katrina kaif for what looks like an ad

    byu/Naive_Cause8984 inBollyBlindsNGossip

    फोटो शेयर करते हुए यूजर ने कैप्शन में लिखा, "यह देखिए कटरीना कैफ की BTS की नई तस्वीर, जो एक विज्ञापन जैसी लगती है।" कहा जा रहा है कि कटरीना एक एड शूट के दौरान शायद अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस कर दें।

    यह भी पढ़ें- Ranbir Kapoor और Katrina Kaif की वायरल वेकेशन फोटोज करीबी शख्स ने की थी लीक, फोटोग्राफर का शॉकिंग खुलासा

    खुशी से झूमे फैंस

    इस नई तस्वीर के वायरल होने के बाद कटरीना कैफ को लेकर फैंस अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं। एक यूजर ने कहा, "3 साल बाद जब कटरीना के गर्भवती होने की घोषणा हुई तो- हम जीत गए।" एक ने कहा, "उनके लिए बहुत-बहुत खुश हूं। बधाई हो।" एक ने कहा, "मुझे लगता है कि यह सब सबकॉन्शियस माइंड की वजह से हुआ। बेशक विक्की का भी इसमें थोड़ा योगदान रहा। कैट को बधाई। नजर न लगे।" एक यूजर ने लिखा, "बस इसी का इंतजार था।"

    यह भी पढ़ें- शादी के 4 साल बाद Katrina Kaif हुईं प्रेग्नेंट? इस वायरल वीडियो ने इंटरनेट पर मचा दिया तहलका