Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ranbir Kapoor और Katrina Kaif की वायरल वेकेशन फोटोज करीबी शख्स ने की थी लीक, फोटोग्राफर का शॉकिंग खुलासा

    Updated: Fri, 05 Sep 2025 05:54 PM (IST)

    रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और कटरीना कैफ (Katrina Kaif) का रिश्ता किसी से छुपा नहीं है। दोनों ने एक-दूसरे को सालों तक डेट किया था। दोनों ने सबसे ज्यादा ध्यान अपनी बीच फोटोज के लिए खींचा था। हाल ही में एक जाने-माने फोटोग्राफर ने रणबीर और कटरीना की लीक्ड फोटोज को लेकर बड़ा खुलासा किया है।

    Hero Image
    कटरीना कैफ और रणबीर कपूर की लीक फोटोज का आया सच। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्मी गलियारों में सेलिब्रिटीज से जुड़े राज पैपराजी के कैमरों से छुप नहीं पाते हैं। लाख कोशिश के बावजूद कई रूमर्ड कपल एक साथ पैप्स के कैमरे में कैद हो ही जाते हैं। सालों पहले रणबीर कपूर और कटरीना कैफ के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था। यूं तो दोनों की डेटिंग के वक्त कई तस्वीरें और वीडियोज लीक हो चुके थे, लेकिन वेकेशन की फोटोज ने सबसे ज्यादा ध्यान खींचा था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बात साल 2013 की है, जब कटरीना कैफ और रणबीर कपूर को इबिसा के बीच पर वेकेशन एन्जॉय करते हुए देखा गया था। व्हाइट और रेड बिकिनी में कटरीना और शर्टलेस रणबीर समंदर किनारे फन करते दिख रहे थे। ये तस्वीरें उस वक्त बी-टाउन में हॉट टॉपिक बन गई थीं। अपने रोमांटिक रिलेशनशिप को छुपाने वाला कपल अचानक डेटिंग के लिए लाइमलाइट में आ गया था। इन लीक्ड फोटोज के चलते दोनों ने पैप्स पर नाराजगी भी जाहिर की थी।

    सेलेब्स की लीक्ड फोटोज पर बोले फोटोग्राफर

    अब सालों बाद जाने-माने फोटोग्राफर मानव मंगलानी ने कटरीना और रणबीर कपूर की लीक्ड फोटोज को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उनका दावा है कि एक्स कपल की ये तस्वीरें उनके ही करीबी ने लीक की थी। हाल ही में मानव कुनिका सदानंद के पॉडकास्ट में आए जहां उन्होंने सेलेब्स की लीक्ड फोटोज को लेकर बड़ा खुलासा किया। उनका कहना है कि वह सेलेब्स को लेकर कई ब्रेकिंग न्यूज दे चुके हैं। कई सेलेब्स उनसे फोटोज डिलीट करने की रिक्वेस्ट करते हैं, लेकिन वह नहीं करते हैं।

    यह भी पढ़ें- इन 3 फिल्मों के फ्लॉप होने से Ranbir Kapoor का उठ गया था खुद पर से भरोसा, एक्सपेरिमेंट करने से करते थे परहेज

    रणबीर-कटरीना की करीबी ने की थी फोटोज लीक्ड

    मानव मंगलानी ने कहा, "ऐसी परिस्थितियों में आपको थोड़ा चालाकी से काम लेने की ज़रूरत है। आज नहीं तो कल निकलेगा ही निकलेगा। घर पर थोड़ी अफेयर करने वाला है। यह कोई एक रात का मामला तो है नहीं, है ना? यही तस्वीरें सबसे ज्यादा वायरल होती हैं। आखिरी लीक में रणबीर और कैटरीना उस बीच पर थे। वो बहुत समय पहले की बात है।

    Looking back at the controversies from the last decade : Katrina Kaif & Ranbir Kapoor's Ibiza Gate

    byu/forbiddencantaloupe2 inBollyBlindsNGossip

    जब हैरान होकर कुनिका सदानंद ने पूछा कि क्या वो लीक गई थी? तब मानव ने रिप्लाई किया, "हां, यह उनके सबसे करीबी ने लीक गई थी।" हालांकि, उन्हें नहीं पता कि यह फोटोज किसने लीक की थी। मगर उसके बाद से ऐसे लीक के इंसिडेंट्स नहीं आए हैं।

    लीक्ड फोटोज से आहत हुए थे कटरीना-रणबीर

    बता दे किं रणबीर कपूर और कटरीना कैफ ने लीक्ड फोटोज के बाद अलग-अलग बयान जारी करते हुए नाराजगी जाहिर की थी। कटरीना ने कहा था कि वह पब्लिक फिगर हैं, लेकिन प्राइवेट मोमेंट्स की रिस्पेक्ट की जानी चाहिए। वहीं, रणबीर ने इस हरकत को विश्वासघात बताया था और पैप्स से रिक्वेस्ट की थी कि वे पर्सनल और पब्लिक प्लेस के बीच लिमिट मेंटेन रखे।

    यह भी पढ़ें- Ranbir Kapoor से जुड़े लिपस्टिक विवाद पर Alia Bhatt ने फिर किया रिएक्ट, कहा- 'मेरे पास हमेशा...'

    comedy show banner
    comedy show banner