Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ranbir Kapoor से जुड़े लिपस्टिक विवाद पर Alia Bhatt ने फिर किया रिएक्ट, कहा- 'मेरे पास हमेशा...'

    Updated: Fri, 05 Sep 2025 02:58 PM (IST)

    आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने दो साल पहले पति रणबीर कपूर को लेकर एक बयान दिया था जिसके चलते उन्हें काफी ट्रोलिंग सहनी पड़ी थी। अब एक बार फिर आलिया ने अपने पुराने बयान को लेकर हुई ट्रोलिंग पर रिएक्शन दिया है। उनका कहना है कि उन्हें चालाकी नहीं आती है।

    Hero Image
    आलिया भट्ट ने रणबीर के लिपस्टिक विवाद पर किया कमेंट। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। इस बात में कोई दोराय नहीं है कि आलिया भट्ट (Alia Bhatt) बी-टाउन की सबसे उम्दा अदाकाराओं में शामिल हैं। पिछले एक दशक में उन्होंने कई बेहतरीन फिल्मों से सिनेमा को नवाजा है। उनकी ऑन-स्क्रीन प्रेजेंस हमेशा ही फैंस को लुभाती है, लेकिन कई बार उनका रियल लाइफ स्टेटमेंट उन्हें ट्रोल करवा देता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आलिया भट्ट जिन्होंने हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) से शादी की है, उनकी और रणबीर की जोड़ी बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा कपल्स की लिस्ट में आती है। मगर साल 2023 में एक्ट्रेस ने एक ऐसा बयान दिया था जिसके चलते रणबीर को 'रेड फ्लैग' कहा जाने लगा था।

    लिपस्टिक कमेंट पर बोलीं आलिया भट्ट

    दरअसल, आलिया भट्ट ने एक इंटरव्यू में रिवील किया था कि उनके पति रणबीर कपूर को उनका लिपस्टिक लगाना पसंद नहीं है। जब कभी वह लिपस्टिक लगाती हैं तो वह उन्हें हटाने के लिए बोलते हैं। इस बयान के चलते आलिया और रणबीर को सोशल मीडिया पर खूब ट्रोलिंग सहनी पड़ी थी, खासकर एक्टर को।

    यूं तो आलिया भट्ट ने पहले भी इस ट्रोलिंग पर रिएक्ट किया और कहा कि लोगों ने उनके बयान को गलत समझा। अब एक बार फिर आलिया ने उस विवाद पर रिएक्शन दिया है। ग्राजिया के साथ बातचीत में आलिया ने कहा-

    मैं ऐसा कुछ दिखाने की कोशिश नहीं करूंगी जो मैं नहीं हूं। एक पब्लिक फिगर होने के नाते जिम्मेदारी होती है, लेकिन कभी-कभी जोश में आकर आप कुछ भी कह देते हैं, जो ठीक है। टाइम 100 इम्पैक्ट अवॉर्ड के लिए अपने बयान में मैंने जो कुछ कहा, उनमें से एक बात यह थी कि मैं एक अवॉर्ड जीत रही हूं लेकिन मैं अपनी कमियों का जश्न मनाना चाहती हूं क्योंकि मुझे लगता है कि आज बिना किसी कमी के दिखने का बहुत ज्यादा दबाव है।

    यह भी पढ़ें- Lokah Chapter 1 ने बॉक्स ऑफिस पर उड़ाया गदर, हिंदी में रिलीज होते ही Alia Bhatt ने बांधे तारीफों के पुल

    आलिया भट्ट में नहीं है व्यवहारिक कुशलता

    आलिया भट्ट ने कहा कि कभी-कभी उनके पास सही जवाब नहीं होता है क्योंकि उनमें ज्यादा व्यवहारिक कुशलता नहीं है। बकौल एक्ट्रेस-

    मेरे सारे काम एक लाइन में नहीं होते और मेरे पास सभी सही जवाब नहीं होते। मुझमें वो ज्यादा नहीं है जिसे आप व्यवहारिक कुशलता कहते हैं, लेकिन मुझे इससे कोई दिक्कत नहीं है। मैं ऐसी ही हूं। अगर मैं इसके अलावा कुछ और होने का दिखावा कर रही हूं, तो मैं वो नहीं हूं।

    आलिया भट्ट इन दिनों अपनी आगामी फिल्मों लव एंड वॉर और अल्फा की तैयारियों में बिजी हैं। लव एंड वॉर में वह विक्की कौशल और रणबीर कपूर के साथ दिखाई देंगी। वहीं, अल्फा उनकी स्पाई थ्रिलर मूवी है।

    यह भी पढ़ें- Jee Le Zaraa: ठंडे बस्ते में गई आलिया, कटरीना और Priyanka Chopra की 'जी ले जरा'? 4 साल बाद आया फाइनल अपडेट

    comedy show banner
    comedy show banner