Jee Le Zaraa: ठंडे बस्ते में गई आलिया, कटरीना और Priyanka Chopra की 'जी ले जरा'? 4 साल बाद आया फाइनल अपडेट
Jee Le Zaraa Movie 4 साल पहले निर्देशक और अभिनेता फरहान अख्तर ने मल्टीस्टारर फिल्म जी ले जरा की अनाउंसमेंट की थी। जिसमें आलिया भट्ट प्रियंका चोपड़ा और कटरीना कैफ (Katrina Kaif) लीड रोल में मौजूद हैं। लेकिन फिर इस मूवी के ठंडे बस्ते में जाने की खबर आने लगीं जिनपर अब फरहान की प्रतिक्रिया सामने आई है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फरहान अख्तर हिंदी सिनेमा के लोकप्रिय अभिनेता होने के साथ-साथ कमाल के डायरेक्टर भी माने जाते हैं। 4 साल पहले फरहान ने जी ले जरा (Zee Le Zaraa) नाम की एक बड़ी फिल्म की अनाउंसमेंट की थी, जिसमें कटरीना कैफ (Katrina Kaif), प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) जैसी एक्ट्रेसेज को लीड रोल के लिए फाइनल किया गया।
इतना ही नहीं मूवी का फर्स्ट लुक पोस्टर भी सामने आया। लेकिन बाद में इस पर चर्चा कम होने लगी और ऐसी खबरें आईं कि जी ले जरा बंद हो गई है। अब फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) ने अपनी इस मूवी को लेकर चुप्पी तोड़ी है और बताया है कि क्या ये फिल्म ठंडे बस्ते में गई है या नहीं।
क्या बंद हो गई जी ले जरा?
साल 2021 में फरहान अख्तर के जरिए डॉन 3 और जी ले जरा जैसी बड़ी फिल्मों का एलान किया गया। जिसमें जी ले जरा की खूब चर्चा हुई, क्योंकि ये पहला मौका था, जब आलिया भट्ट, कटरीना कैफ और प्रियंका चोपड़ा जैसी अदाकाराओं को किसी एक फिल्म के लिए साइन किया गया था। लेकिन इस मूवी को लेकर इसके बाद कोई भी अपडेट नहीं आया, माना जाने लगा कि जी ले जरा टल गई।
फोटो क्रेडिट- एक्स
यह भी पढ़ें- आलिया भट्ट की Alpha में हुई इस सुपरस्टार की एंट्री, बॉक्स ऑफिस पर दे चुका है 466 करोड़ की फिल्म
अब Our Stupid Reactions यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में फरहान ने जी ले जरा की मेकिंग को लेकर चुप्पी तोड़ी है और बताया है- किसी फिल्म का एलान करना और बाद में उसके बंद होने की बात करना मुझे बिल्कुल भी पसंद नहीं है। मैं इतना कहूंगा कि ये एक ऐसी फिल्म है, जिसकी स्क्रिप्ट, लोकेशन और म्यूजिक काम लगभग पूरा हो गया है।
फोटो क्रेडिट- एक्स
मूवी की कहानी काफी शानदार है, हालांकि, इसकी फाइनल कास्टिंग अभी बाकी है। अगर कोई मुझसे ये पूछे की जी ले जरा बनेगी या नहीं तो मेरा जबाव रहेगा कि बिल्कुल बनेगी, लेकिन कब तक, ये अभी कहना मुश्किल है। सही वक्त का इंतजार है, ताकि हम इस पर दोबारा से काम शुरू कर सकें।
इस तरह से फरहान अख्तर ने जी ले जरा को लेकर लेटेस्ट अपडेट दिया है। बता दें कि इस मूवी में तीन सहेलियों की कहानियों को दिखाया जाएगा, जिसका आधार जिंदगी मिलेगी न दोबारा मूवी की तरह होगा।
कास्ट का कलेश
जी ले जरा ओरिजिनल कटरीना कैफ, आलिया भट्ट और प्रियंका चोपड़ा के नाम से अनाउंस हुई। लेकिन फिर ऐसी खबरें सामने आईं कि बिजी शेड्यूल के चलते कटरीना और प्रियंका ने इसे छोड़ दिया है। हालांकि, इसकी फाइनल कास्ट की आधिकारिक पुष्टि होना अभी बाकी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।