Alia Bhatt की प्राइवेसी पर फिर हुआ ऑनलाइन वार, आगबबूला होकर शिकायत कर लिखा लंबा चौड़ा पोस्ट
आलिया भट्ट पिछले कुछ दिनों से लगातार गुस्से के मूड में नजर आ रही हैं। हाल ही में उन्होंने रणबीर कपूर और अपने नए घर की तस्वीरें लीक करने को लेकर सोशल मीडिया पर गुस्सा जाहिर करते हुए एक लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर किया है और इसे प्राइवेसी पर वार बताया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पैपराजी कल्चर जिस तरह से एक्टर्स की प्राइवेट लाइफ में घुस रहा है, उसे देखकर अब सितारों का गुस्सा भी कंट्रोल नहीं हो रहा है। कुछ दिनों पहले दीपिका पादुकोण के मना करने के बावजूद भी जिस तरह से उनकी बेटी दुआ की फोटो इंटरनेट पर लीक हुई थी, उससे फैंस में काफी नाराजगी थी।
अब आलिया भट्ट ने प्राइवेसी हनन करने और पिछले कुछ दिनों से लगातार उनके अंडर कंस्ट्रक्शन घर की वीडियो और फोटोज लीक करने पर सवाल उठाया है। उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर करते हुए अपना गुस्सा व्यक्त किया है।
घर की प्राइवेसी पर वार करने पर भड़कीं आलिया भट्ट
आलिया भट्ट ने अपना गुस्सा व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया पर बयान जारी किया और लिखा, "मैं समझती हूं कि मुंबई जैसे शहर में स्पेस लिमिटेड है और कभी कभार लोग एक-दूसरे के घर का खिड़की से व्यू देख सकते हैं, लेकिन ये किसी का भी हक नहीं है कि किसी के प्राइवेट घर का वीडियो बनाओ और उसे ऑनलाइन पोस्ट कर दो"।
यह भी पढ़ें- रणबीर कपूर और आलिया भट्ट के नए बंगले का Inside Video आया सामने, क्लासी इंटीरियर ने खींचा ध्यान
एक्ट्रेस ने आगे कहा, "जो अभी भी अंडर कंस्ट्रक्शन में है, हमारे उस घर की वीडियो को शूट किया गया और उसे कई पब्लिकेशन ने सर्क्युलेट किया। ये सब हमारी जानकारी और इजाजत के बिना किया गया है। ये किसी की प्राइवेसी का हनन करना है और एक सीरियस सिक्योरिटी इश्यू है। किसी के पर्सनल स्पेस की फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी करना बिना इजाजत के, इसमें कोई कंटेंट नहीं है, बल्कि हिंसक है"।
Photo Credit- Instagram
आलिया भट्ट ने कहा ये नॉर्मल चीजें नहीं हैं
आलिया भट्ट यहीं पर शांत नहीं हुईं, उन्होंने आगे लिखा, "ये कभी भी नॉर्मल नहीं होना चाहिए। इस बारे में जरा सोचिए। क्या आपको बर्दाश्त होगा अगर हम आपके घर के अंदर की वीडियो बनाकर उसे पब्लिक कर दें। बिना आपकी नॉलेज के? हममें से कोई भी ये नहीं चाहेगा। मैं लोगों से ये गुजारिश करना चाहती हूं कि अगर आपको कोई ऐसा कंटेंट दिखता है, तो उसे फॉरवर्ड न करें। मेरे मीडिया के दोस्तों से ये गुजारिश है कि उन्होंने जो भी इमेज या वीडियो बनाई है, उसे तुरंत हटा दें"।
Photo Credit- Instagram
आलिया भट्ट के इस पोस्ट को देखकर कई लोग इंटरनेट पर उन्हें जहां सपोर्ट कर रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग उन्हें ये नसीहत दे रहे हैं कि उनकी प्राइवेसी उनके हाथ में हैं।
यह भी पढ़ें- 'निकलो बाहर चलो' Alia Bhatt ने गुस्से में पैपराजी पर निकाली भड़ास, यूजर्स बोले- 'पैप्स बुलाते हैं फिर...'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।