'निकलो बाहर चलो' Alia Bhatt ने गुस्से में पैपराजी पर निकाली भड़ास, यूजर्स बोले- 'पैप्स बुलाते हैं फिर...'
बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट (Alia Bhatt) का एक वीडियो इस वक्त पूरे सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पैपराजी को हमेशा पोज देने वालीं आलिया का ऐसा अवतार देख यूजर्स भी हैरान हो गए। वे उनका बर्ताव देख अपना रिएक्शन दे रहे हैं। जानिए आखिर क्यों आलिया को गुस्सा आ गया।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। पब्लिक फिगर होने के चलते सेलिब्रिटीज किसी न किसी वजह से लाइमलाइट में आ ही जाते हैं। पैप्स से बचना कई बार सेलेब्स के लिए मुश्किल हो जाता है। कुछ सेलेब्स तो कई बार पैप्स को झाड़ भी देते हैं। हाल ही में, आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने भी कुछ ऐसा ही किया है।
आलिया भट्ट यूं तो अपने हंबल नेचर के लिए जानी जाती हैं और वह हमेशा पैप्स को पोज देती हैं लेकिन कभी-कभी वह अपना आपा खो देती हैं और पैप्स पर अपना गुस्सा निकाल चुकी हैं। हाल ही में, उन्होंने बिल्डिंग के अंदर घुसने पर पैप्स की क्लास लगाई।
पैप्स पर भड़कीं आलिया भट्ट
सोशल मीडिया पर पैपराजी पेज ने आलिया भट्ट का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें आलिया गुस्से में दिखाई दे रहे हैं। क्लिप में देखा जा सकता है कि आलिया अपनी बिल्डिंग के अंदर घुस रही हैं और पैपराजी को बाहर जाने के लिए कह रही हैं। उन्होंने कहा, "यह आपकी बिल्डिंग नहीं है, प्लीज बाहर जाओ। प्लीज बाहर आओ। यह आपका बिल्डिंग नहीं है। आप अंदर नहीं आ सकते।" वह पैप्स को बार-बार बाहर जाने के लिए कहती हैं और उन्होंने पोज देने से भी इनकार कर दिया है।\
यह भी पढ़ें- रावण पर बेस्ड Ramayana में माता सीता बनेंगी Alia Bhatt, साउथ का सुपरस्टार निभाएगा भगवान राम का किरदार?
आलिया भट्ट के बर्ताव पर यूजर्स का रिएक्शन
जैसे ही सोशल मीडिया पर यह वीडियो सामने आया, यूजर्स बंट गए। कुछ ने उनका सपोर्ट किया तो किसी ने उन्हें ट्रोल किया। एक यूजर ने कहा, "पैप्स बुलाते हैं, फिर एंग्री होते हैं।" एक ने लिखा, "मूवी में ये वाली एक्टिंग कहां जाती है?" एक ने कहा, "बिल्डिंग तो तुम्हारी भी पूरी नहीं होगी, मगर यह बोलना गलत है। आपका नहीं है। जिंदगी में किसी का कुछ नहीं होता है। सांस भी अल्लाह की दी हुई है।" एक ने कहा, "और जाओ इनकी फोटो लेने।"
वहीं, कुछ लोग डार्लिंग्स एक्ट्रेस का सपोर्ट कर रहे हैं। एक ने कहा, "वह सही हैं।" एक ने कहा, "वह गुस्से में नहीं हैं। वह जितना विनम्रता से कह सकती थीं, उतना कह रही हैं। अपने पोस्ट को करेक्ट करो।" एक ने कहा, "तो गलत क्या बोली। पैपराजी हो तो घर में घुस जाओगे क्या।" इसी तरह कुछ उन्हें बुरी तरह ट्रोल कर रहे हैं तो कुछ उन्हें सपोर्ट कर रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।