Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Love And War में होगा एक्शन का धमाल! रणबीर-विक्की की भिड़ंत का सीक्वेंस शूट करने की तैयारी कर चुके हैं भंसाली

    संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की फिल्म लव एंड वॉर में रणबीर कपूर विक्की कौशल और आलिया भट्ट मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म की शूटिंग नवंबर में शुरू हुई थी और 50 प्रतिशत से ज्यादा काम पूरा हो चुका है। अब भंसाली रणबीर और विक्की की भिड़ंत का सीक्वेंस शूट करने वाले हैं।

    By Sahil Ohlyan Edited By: Sahil Ohlyan Updated: Fri, 11 Jul 2025 09:14 PM (IST)
    Hero Image
    रणबीर कपूर और संजय लीला भंसाली (Photo Credit- IMDb)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। संजय लीला भंसाली अपनी फिल्मों के जरिए एक अलग दुनिया रचने के लिए जाने जाते हैं। इन दिनों भंसाली लव एंड वॉर फिल्म को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। पिछले साल नवंबर में इस फिल्म की शूटिंग शुरू हुई थी। फिलहाल तक फिल्म पर 50 प्रतिशत से ज्यादा काम हो चुका है। अब इसके अपकमिंग सीन्स की शूटिंग पर बड़ा अपडेट सामने आया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लव एंड वॉर में रणबीर कपूर, विक्की कौशल और आलिया भट्ट लीड रोल में हैं। भंसाली की मोस्ट अवेटेड फिल्म की लिस्ट में इसका नाम शामिल है।

    रणबीर कपूर और विक्की कौशल की होगी भिड़ंत

    पिंकविला की रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से बताया गया है कि संजय लीला भंसाली अगस्त 2025 से रणबीर कपूर और विक्की कौशल के बीच के कुछ महत्वपूर्ण सीन शूट करेंगे। भंसाली की टीम इस बड़े टकराव के लिए एक शानदार सेट तैयार करने की योजना बना रही है।

    यह भी पढ़ें- Aishwarya Rai नहीं, ये सुपरहिट एक्ट्रेस थीं 'हम दिल दे चुके सनम' के लिए पहली पसंद, विदेश में हुई थी शूटिंग

    ऐसा भी बताया जा रहा है कि संजय लीला भंसाली ने दोनें के बीच के सीक्वेंस शूट के लिए डायलॉग और एक्शन सीन की तैयारी करने पर काफी समय लगाया है। शूटिंग के बारे में बता दें कि इसकी करीब 100 दिन की शूटिंग पूरी हो चुकी है और अभी 90 दिन की शूटिंग बाकी है।

    कब पूरी होगी लव एंड वॉर की शूटिंग?

    रणबीर कपूर और विक्की कौशल की मोस्ट अवेटेड फिल्म की शूटिंग पर एक और बड़ा अपडेट यह आया है कि संजय लीला भंसाली 2025 के आखिर तक फिल्म का काम पूरा करना चाहते हैं। फिल्म की शूटिंग का एक बड़ा हिस्सा मुंबई के अलग-अलग हिस्सों में पूरा होगा। वहीं, टीम ने अक्टूबर के बाद यूरोप में कुछ सीन शूट करने की योजना बनाई है।

    यह भी पढ़ें- शूटिंग पर पूरे दिन 'आंखों की गुस्ताखियां' करते थे Salman-ऐश्वर्या, ऑनस्क्रीन मां ने बताया अनसुना किस्सा