इस ब्लॉकबस्टर फिल्म को रिजेक्ट करने के बाद शाहरुख खान को हुआ था खूब पछतावा, खुद को आज भी मानते हैं बेवकूफ
Shah Rukh Khan शाह रुख खान को बॉलीवुड इंडस्ट्री का बादशाह कहा जाता है उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को कई बेहतरीन फिल्में दी हैं। लेकिन इसके बावजूद उन्हें एक ऐसी फिल्म रिजेक्ट करने का पछतावा है जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। इसके ब्लॉकबस्टर होने के बाद एसआरके ने मजाकिया अंदाज में कहा था कि वे इसे रिजेक्ट करने के बाद खुद को इडियट मानते हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। शाह रुख खान ने हाल ही में अपनी फिल्म जवान के लिए नेशनल अवार्ड जीता। इस अचीवमेंट से शाह रुख के फैंस खुश तो हुए लेकिन कुछ इस बात से निराश थे कि उन्होंने अपने करियर पहले से ही कई बेहतरीन फिल्में की हैं जिनके लिए उन्हें काफी पहले ये सम्मान मिल जाना चाहिए था, जैसे कि स्वदेश।
शाह रुख कई सालों से इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं और कई बेहतरीन फिल्में उन्होने इंडस्ट्री को दी हैं। लेकिन एक फिल्म है जिसे रिजेक्ट करने के बाद किंग खान को खूब पछतावा हुआ था। इसे रिजेक्ट करने के बाद उन्होंने खुद को बेवकूफ बुलाया था।
यह भी पढ़ें- शाह रुख खान की 'King' में नजर आएगा ये 'फाइटर' स्टार? सोशल मीडिया पोस्ट ने मचाई हलचल
शाह रुख ने की थी ये फिल्म रिजेक्ट
जिस फिल्म की हम बात कर रहे हैं वो फिल्म है 3 इडियट्स। शाहरुख खान को राजकुमार हिरानी की फिल्म '3 इडियट्स' में एक रोल ऑफर किया गया था, लेकिन उन्होंने मना कर दिया। बाद में उन्होंने आमिर खान, आर माधवन और शरमन जोशी के साथ चौथे इडियट बनने का मौका चूकने का अफसोस जताया। बॉलीवुड के बादशाह ने आमिर खान की इस ब्लॉबस्टर फिल्म को रिजेक्ट करने पर अफसोस जताया था।
फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया
खुद को कहा इडियट
करण जौहर के शो 'कॉफी विद करण' में शाहरुख खान ने मजाकिया अंदाज में उस रोल के बारे में बताया कि उन्हें अफसोस है कि उन्हें इसे रिजेक्ट किया। उन्होंने कहा कि अगर वह '3 इडियट्स' में चौथे 'बेवकूफ' होते। उन्होंने मजाक में कहा कि इस मौके का फायदा न उठाने के कारण वह खुद को चौथा बेवकूफ महसूस कर रहे हैं।
फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया
बॉलीवुड की चकाचौंध भरी दुनिया में जहां एक्शन और हीरो-विलेन के बीच टकराव देखने को मिलता है। राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित 3 इडियट्स इमोशन, कॉमेडी और सोशल मैसेज का बेहतरीन मिश्रण बनकर उभरी। चेतन भगत के उपन्यास फाइव पॉइंट समवन से प्रेरित यह फिल्म तीन इंजीनियरिंग छात्रों की दोस्ती पर आधारित है, जो इंडियन एजुकेशन सिस्टम के भारी दबाव पर एक नजरिया पेश करती है।
वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान अगली बार सुजॉय घोष की किंग में नजर आएंगे इसमें वे अपनी बेटी सुहाना खान के साथ स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें- The Bads Of Bollywood: इन 5 वजहों से बिल्कुल भी मिस ना करें आर्यन खान की डेब्यू सीरीज, मनोरंजन का है फुल डोज
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।