शाह रुख खान की 'King' में नजर आएगा ये 'फाइटर' स्टार? सोशल मीडिया पोस्ट ने मचाई हलचल
शाहरुख खान की फिल्म किंग को लेकर अफवाहें तेज हैं। अक्षय ओबेरॉय के पोलैंड जाने की खबर से फैंस कयास लगा रहे हैं कि वे भी फिल्म में शामिल हो सकते हैं क्योंकि किंग की शूटिंग वहीं चल रही है। अक्षय पहले भी फाइटर के डायरेक्टर के साथ काम कर चुके हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। शाह रुख खान की किंग को लेकर भले ही कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट ना की गई हो लेकिन मूवी को लेकर अफवाहों का बाजार गर्म है। आए दिन शूटिंग और कास्ट को लेकर कोई ना कोई नया अपडेट आता रहता है। अब कास्टिंग में शामिल हुए एक नए सदस्य को लेकर अपडेट सामने आया है।
अक्षय के इंस्टा पोस्ट ने मचाई हलचल
अभिनेता अक्षय ओबेरॉय ने सोशल मीडिया पर एक अपडेट शेयर किया था जिसमें उन्होंने बताया कि वो पोलैंड जा रहे हैं। इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। अभिनेता ने इससे ज्यादा कोई जानकारी शेयर नहीं की लेकिन पोलैंड जाने की बात ने अचानक फैंस के बीच हलचल मचा दी है।
यह भी पढ़ें- King Postponed: टल गई Shah Rukh Khan की किंग, किस कारण मेकर्स को रिलीज डेट में करना पड़ा बदलाव?
शाह रुख खान के साथ किंग में आएंगे नजर?
पोलैंड वही देश है जहां शाहरुख खान की मचअवेटेड फिल्म किंग की शूटिंग चल रही है। अब इस संयोग से फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि अक्षय शायद शाह रुख खान के साथ किंग में काम कर रहे हैं। अक्षय ओबेराय के बाद फैंस सवाल करने लगे कि क्या सच में वो शाह रुख के साथ अगली फिल्म में काम कर रहे हैं। अक्षय के शाहरुख के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करने के विचार ने चर्चा को इसलिए और भी जोर दिया है क्योंकि ओबेरॉय की पॉपुलैरिटी बीते दिनों काफी ज्यादा बढ़ गई और उन्होंने कई बड़े प्रोजेक्ट्स पर भी हाल ही में काम किया है।
कालाकांडी में भी आ चुके हैं नजर
अक्षय ओबेराय किंग के डायरेक्टर के साथ पहले भी काम कर चुके हैं। उन्होंने ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म फाइटर और वेब सीरीज फ्लैश में काम किया था। दोनों की स्ट्रॉन्ग रिलेशनशिप इशारा करती है कि उन्हें किंग के लिए भी चुना जा सकता है। अक्षय ओबेरॉय ने चुपचाप लेकिन लगातार कई बेहतरीन प्रोजेक्ट पर काम किया। गुड़गांव और कालाकांडी जैसी फिल्मों में प्रभावशाली भूमिकाओं से लेकर इनसाइड एज और हाई जैसे लोकप्रिय ओटीटी शोज में काम करते अभिनेता ने जटिल किरदारों को सहजता से निभाने की अपनी क्षमता साबित किया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।