Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shah rukh Khan का 'King' लुक हुआ लीक, एक्टर को इस अवतार में देख क्रेजी हुए फैंस

    Updated: Fri, 05 Sep 2025 01:48 PM (IST)

    शाह रुख खान (Suhana Khan) और सुहाना जल्द ही फिल्म किंग (King) में साथ दिखेंगे। इसका निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है। फिल्म से शाह रुख का एक लुक रेडिट पर वायरल हो रहा है। फैंस उनका ये लुक देखकर बेहद उत्साहित हैं। इसके अलावा इसकी कास्ट को लेकर भी काफी चर्चा है।

    Hero Image
    शाह रुख खान का किंग से लुक (फोटो-इंस्टाग्राम)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। शाह रुख खान और सुहाना बहुत जल्द फिल्म किंग में स्क्रीन स्पेस शेयर करते नजर आएंगे। इस मूवी को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है और ये हाई ऑक्टेन एक्शन थ्रिलर फिल्म होने वाली है। फिल्म की कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है लेकिन छोटी-मोटी जानकारी और कास्ट के बारे में मिले इनपुट के बाद से फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेडिट पर वायरल हो रहा लुक

    अब मूवी से शाह रुख का रेडिट पर एक लुक वायरल हो रहा है। एक रेडिट यूजर ने एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें भूरे बालों वाला एक आदमी मैकडॉनल्ड्स से बाहर निकल रहा है। तस्वीर को बहुत ज्यादा जूम इन किया गया है लेकिन पहचान में आ रहा है कि वो व्यक्ति शाह रुख ही है। रेडिट यूजर का दावा है कि ये तस्वीर शाह रुख के किंग लुक की है। तस्वीर में शूटिंग में शामिल एक अंतरराष्ट्रीय क्रू भी दिखाई दे रहा है, जिससे अटकलों को बल मिला है।

    SRK spotted on the sets of King

    byu/WolfAffectionatefk inBollyBlindsNGossip

    यह भी पढ़ें- 'तुम्हें माफी मांगनी चाहिए,' फराह खान के कुक दिलीप को लेकर Shah Rukh Khan का कमेंट, डांस बना मुद्दा

    इससे पहले जवान में दिखा था ऐसा लुक

    सच्चाई चाहें जो भी हो फैंस शाह रुख खान को 'सिल्वर फॉक्स' लुक में देखकर खुश हैं। शाह रुख इससे पहले एटली की फिल्म 'जवान' में भी बूढ़े लुक में नजर आए थे, जिसे प्रशंसकों ने खूब पसंद किया था। यह फिल्म एक ब्लॉकबस्टर हिट भी रही थी।

    कौन-कौन से स्टार्स आएंगे नजर?

    फिल्म की कहानी को लेकर कोई खास जानकारी नहीं है लेकिन फिर भी ये अपनी स्टार कास्ट और नेक्स्ट लेवल एक्शन को लेकर चर्चा में है। शाह रुख का रेड चिलीज एंटरटेनमेंट इस प्रोड्यूस कर रहा है। वहीं सुहाना इस फिल्म से बड़े पर्दे पर डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। उनके अलावा मूवी में अभिषेक बच्चन, दीपिका पादुकोण, अनिल कपूर, रानी मुखर्जी, जैकी श्रॉफ और अरशद वारसी भी शामिल हैं।

    यह भी पढ़ें- Shah Rukh Khan ने रानी मुखर्जी पर लुटाया प्यार, बेटे आर्यन की The Ba***ds Of Bollywood के गाने पर हुए रोमांटिक

    comedy show banner
    comedy show banner