Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये शर्मनाक है... महंगी वैनिटी वैन मांगने वाले एक्टर्स पर भड़के Aamir Khan, मेकर्स के हक में बोले एक्टर

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 04:45 PM (IST)

    Aamir Khan बॉलीवुड इंडस्ट्री के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान ने आज के बॉलीवुड सितारों की महंगी डिमांड को शर्मनाक बताया है। उन्होंने इसकी आलोचना करते हुए उन निर्माताओं का सपोर्ट किया जो पहले से ही खर्चे की वजह से दबाव में रहते हैं। उन्होंने कहा कि ये फिल्म मेकर्स के साथ अन्याय है।

    Hero Image
    आमिर खान ने बॉलीवुड के इस कल्चर को कहा शर्मनाक

    एंटरेटनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सेट पर कई वैनिटी वैन से लेकर लाइव किचन तक कलाकारों को आरामदायक माहौल देने की कीमत बढ़ती जा रही है। आमिर खान ने अब इस कल्चर पर निशाना साधते हुए इसे शर्मनाक बताया और फिल्म मेकर्स के साथ इसे अन्याय करार दिया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सेलेब्स करते हैं मेकर्स को परेशान

    यूट्यूब चैनल गेम चेंजर्स पर कोमल नाहटा के साथ बातचीत में सुपरस्टार ने इंडस्ट्री में अपने शुरुआती दिनों को याद किया और सवाल किया कि मेकर्स को ऐसे बिल क्यों देने पड़ते हैं जिनका फिल्ममेकिंग से कोई लेना-देना नहीं है। खान ने कहा, 'सितारों को पहचान मिलनी चाहिए लेकिन इस हद तक नहीं कि वे मेकर्स को परेशान करने लगें।

    एक व्यवस्था थी कि निर्माता सेट पर सितारों के ड्राइवर और उनके हेल्पर्स का खर्च उठाता था। मुझे यह कल्चर बहुत अजीब लगा। मैंने सोचा, 'ड्राइवर और सहायक मेरे लिए काम कर रहे हैं, तो निर्माता उनका खर्च क्यों उठा रहा है?' अगर निर्माता मेरे स्टाफ को भुगतान कर रहा है, तो क्या इसका मतलब है कि वह मेरे बच्चों की स्कूल फीस भी देना शुरू कर देगा? यह सब कहां रुकेगा?'

    फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया

    यह भी पढ़ें- 'मुझे सलमान, शाहरुख, आमिर जैसा स्टारडम...' Manoj Bajpayee ने बताया अपना सबसे बड़ा डर, तीनों खान से की तुलना

    उन्होंने जोर देकर कहा कि मेकर्स को केवल वही खर्च उठाने चाहिए जो सीधे फिल्म से जुड़े हों। इसमें मेकअप, हेयर स्टाइल, कॉस्ट्यूम शामिल हैं। लेकिन मेरे ड्राइवर या हेल्पर का खर्च उठाकर वे फिल्म में कैसे योगदान दे रहे हैं? वे मेरे लिए काम कर रहे हैं। उन्हें भुगतान करना मेरी जिम्मेदारी है, खासकर जब मैं अच्छी कमाई कर रहा हूं'।

    ट्रेनर और कुक का भुगतान भी करवाते हैं स्टार्स

    खान ने बताया कि आज यह समस्या और भी बदतर हो गई है। उन्होंने कहा, 'मैंने सुना है कि आजकल के सितारे अपने ड्राइवरों को भी सैलरी नहीं देते। वे अपने मेकर्स से उन्हें वेतन देने के लिए कहते हैं। इतना ही नहीं मेकर्स अभिनेता के स्पॉट बॉय का भी भुगतान कर रहे हैं। वे यहीं नहीं रुकते। वे निर्माता से अपने ट्रेनर और कुक का भी भुगतान करवाते हैं। मैंने सुना है कि अब वे सेट पर लाइव किचन रखते हैं और निर्माता से ही उसका भुगतान करने की उम्मीद करते हैं। वे किचन और जिम के लिए कई वैनिटी वैन की भी मांग करते हैं'।

    फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया

    आमिर ने दिया खुद की फिल्म का उदाहरण

    उन्होंने कहा, 'मैं किसी के कंफर्ट के खिलाफ नहीं हूं। लेकिन फिल्म निर्माताओं पर यह बेवजह का बोझ है। ये सितारे करोड़ों कमा रहे हैं फिर भी अपनी जरुरतों को पूरा करने में सक्षम नहीं हैं। मुझे यह बहुत अजीब लगता है। यह इंडस्ट्री के लिए सही नहीं है, ये फिल्म मेकर्स के साथ सरासर अन्याय है। उन्होंने दंगल का उदाहरण देते हुए कहा कि निर्माताओं ने एक्टर्स के लिए कुश्ती ट्रेनिंग का खर्च उठाया था। लेकिन उन्होंने कहा कि ऐसी जरूरतों के अलावा, व्यक्तिगत लागत कभी भी किसी फिल्म पर बोझ नहीं बननी चाहिए। 

    आमिर खुद उठाते हैं अपना खर्च

    अपने लिए, वे कहते हैं, 'मेरा नियम सरल है, 'आज भी, जब मैं अपने परिवार को किसी आउटडोर शूटिंग के लिए ले जाता हूं। मैं हमेशा अपनी जेब से भुगतान करता हूं। मैंने कभी अपने किसी निर्माता से यह ऐसे खर्च की उम्मीद नहीं की। आजकल के सितारे अपनी हैसियत का फायदा उठा रहे हैं। 

    यह भी पढ़ें- Nayak के लिए अनिल कपूर नहीं थे मेकर्स की पहली पसंद, 90s के इन दो एक्टर्स को ऑफर हुई थी फिल्म