Nayak के लिए अनिल कपूर नहीं थे मेकर्स की पहली पसंद, 90s के इन दो एक्टर्स को ऑफर हुई थी फिल्म
Nayak Turns 24 अनिल कपूर रानी मुखर्जी और अमरीश पुरी की फिल्म नायक द रियल हीरो को 24 साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर अनिल कपूर ने बताया कि उनसे पहले यह फिल्म इंडस्ट्री के दो सुपरस्टार्स को ऑफर हुई थी। निर्देशक शंकर ने बताया कि मैंने दोनों एक्टर्स से पहले बात की थी लेकिन किसी वजह से यह पॉसिबल नहीं हुआ।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अनिल कपूर, रानी मुखर्जी और अमरीश पुरी की पॉलीटिकल ड्रामा 'नायक: द रियल हीरो' 7 सितंबर, 2001 को रिलीज हुई थी। एस शंकर द्वारा निर्देशित यह फिल्म उनकी 1999 में आई तमिल फिल्म 'मुधलवन' का रीमेक थी। 'नायक' के 24 साल पूरे होने पर अनिल कपूर ने फिल्म से जुड़ी दिलचस्प बातों का खुलासा किया है। उन्होंने बताया उनसे पहले इंडस्ट्री के दो सुपरस्टार्स को नायक ऑफर हुई थी।
इन सुपरस्टार्स को ऑफर हुई थी नायक
अनिल कपूर ने फिल्म के 24 साल पूरे होने पर खुलासा किया कि यह फिल्म शाहरुख खान और आमिर खान को ऑफर हुई थी। फिल्म की कई पुरानी तस्वीरें और ऑडियो रिलीज इवेंट शेयर किया उन तस्वीरों के साथ एक्टर ने कैप्शन में लिखा, 'कुछ रोल आपको पहचान दिलाते हैं, नायक उनमें से एक थी। पहले ये फिल्म आमिर खान और शाहरुख खान को ऑफर हुई थी। मुझे पता था कि मुझे इस किरदार को जीना है और मैं ग्रेटफुल हूं कि शंकर सर ने मुझ पर विश्वास किया'।
यह भी पढ़ें- Anil Kapoor की सलाह पर माधुरी दीक्षित ने ठुकराई ये फिल्म, बाद में बनी ब्लॉकबस्टर!
फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया
उन्होंने आगे लिखा, 'मैं हमेशा शाहरुख खान के शब्द याद रखूंगा जो उन्होंने स्टेज पर कहे थे, ये रोल अनिल के लिए ही बना था। इस तरह के मूमेंट हमेशा साथ रहते हैं'।
रानी मुखर्जी के लिए ऑडियो लॉन्च में पहुंचे थे शाहरुख
शाहरुख खान 2001 में नायक की ऑडियो लॉन्च पार्टी में मौजूद थे। उन्होंने फिल्म के लिए अपना समर्थन दिखाने के लिए इस इवेंट में शिरकत की। 2001 में इस कार्यक्रम में शाहरुख ने कहा था, 'मैं शूटिंग छोड़कर भागा और यहां आया। दो वजहों से, एक, क्योंकि मेरे एक बहुत ही करीबी दोस्त अनिल कपूर इसमें एक्टिंग कर रहे हैं और हां रानी भी यहां हैं, मैं उन्हें शुभकामनाएं देने आया हूं'।
फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया
आमिर और शाहरुख ने क्यों रिजेक्ट की थी फिल्म
2001 में फिल्मफेयर को दिए एक इंटरव्यू में, निर्देशक शंकर ने बताया कि उन्होंने आमिर खान से एक कहानी सुनाने के लिए मुलाकात की थी, लेकिन दोनों के बीच ठीक से बातचीत नहीं हो पाई। फिल्म मेकर ने कहा, 'मुदलवन के बारे में उनके विचार मेरे विचारों से मेल नहीं खाते थे, इसलिए मैं जल्दी ही आगे बढ़ गया'।
फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया
शाहरुख खान के बारे में पूछे जाने पर, शंकर ने कहा कि उन्हें रोल अच्छा लगा था लेकिन हाल ही में शाहरुख अपने प्रोडक्शन की फिल्म फिर भी दिल है हिंदुस्तानी में एक टेलीविजन रिपोर्टर की भूमिका निभाई थी, इसलिए वे इतनी जल्दी वैसा ही कोई किरदार निभाने के लिए उत्सुक नहीं थे।
नायक की कहानी शिवाजी राव (अनिल कपूर) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक टेलीविजन कैमरामैन और बाद में टेलीविजन एंकर बन जाते हैं, जिन्हें एक दिन के लिए मुख्यमंत्री का पद संभालने की चुनौती दी जाती है। इस मौके का फायदा उठाते हुए, शिवाजी राजनीति में भ्रष्टाचार, अक्षमता और छिपे हुए मुद्दों को उजागर करते हैं और जनता को जवाबदेही की मांग करने के लिए प्रेरित करते हैं।
इस फिल्म को क्रिटीक्स और दर्शकों ने खूब सराहा था। फिल्म में अनिल कपूर के साथ रानी मुखर्जी, अमरीश पुरी, परेश रावल, सौरभ शुक्ला जैसे कलाकारों ने अहम किरदार निभाए थे।
यह भी पढ़ें- जब विलेन नंबर-1 मुकेश ऋषि ने Dharmendra के पैरों में गिरकर मांगी थी माफी, दो मिनट में निकल गई थी सारी अकड़
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।