Anil Kapoor की सलाह पर माधुरी दीक्षित ने ठुकराई ये फिल्म, बाद में बनी ब्लॉकबस्टर!
माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) का नाम बॉलीवुड की हिट एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल किया जाता है। एक बार उन्होंने सुपरस्टार अनिल कपूर के कहने पर फिल्म को रिजेक्ट कर दिया था। बाद में यह मूवी बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी। आइए इसकी कास्ट के बारे में विस्तार से जानते हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सिनेमा जगत में अक्सर पुरानी फिल्मों से जुड़े किस्से चलते हैं। खासकर पॉपुलर सितारों के मूवी का ऑफर ठुकराने का जिक्र खूब चलता है। ऐसा ही एक किस्सा माधुरी दीक्षित से जुड़ा है, क्योंकि उन्होंने एक सुपरस्टार की सलाह पर फिल्म में काम ना करने का फैसला लिया था। आइए जानते हैं कि यह फिल्म कौन-सी थी और इसके पीछे की वजह क्या थी।
माधुरी दीक्षित ने ठुकराई थी फिल्म
यहां हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं, उसके लिए मेकर्स की पहली पसंद माधुरी दीक्षिथ थी। मेकर्स ने उन्हें फिल्म का ऑफर दिया था, लेकिन एक्ट्रेस ने इस ऑफर को ठुकरा दिया था। हैरानी की बात है कि माधुरी ने ऐसा अपनी मर्जी से नहीं किया था, बल्कि अनिल कपूर की सलाह पर यह फैसला लिया था।
इस फिल्म का नाम दूध का कर्ज है, जो साल 1990 में रिलीज हुई थी। जैकी श्रॉफ ने मूवी में लीड एक्टर की भूमिका निभाई थी और माधुरी के इनकार करने के बाद मेकर्स ने फिल्म के लिए नीलम को कास्ट किया। मूवी में दोनों की केमिस्ट्री को खूब पसंद किया गया और हर किसी ने इसके लिए उनके काम को सराहा।
यह भी पढ़ें- Tezaab के लिए मेकर्स की पहली पसंद नहीं थीं Madhuri Dixit, एक्ट्रेस की हरकतों से खफा था फिल्ममेकर
अनिल कपूर ने क्यों दी थी माधुरी को ये सलाह
एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, जिस समय माधुरी दीक्षित को यह फिल्म ऑफर की गई थी, उस समय अनिल कपूर और जैकी श्रॉफ के बीच बातचीत नहीं हो रही थी। इस वजह से उन्होंने माधुरी को फिल्म में काम ना करने की सलाह दी थी और उन्होंने अनिल कपूर की बात को मान लिया था।
फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर किया था धमाल
दूध का कर्ज रिलीज होने के बाद से ही सिनेमा लवर्स के बीच छा गई। फिल्म ने उस दौर में रिकॉर्ड तोड़ कमाई की। फिल्म के गानों और इमोशन ड्रामा ने लोगों का खूब ध्यान खींचा। इस मूवी ने यह साबित कर दिखाया कि अगर फिल्म की कहानी और एक्टिंग दमदार है, तो मूवी बिना किसी बड़े नाम के भी बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हो सकती है। हालांकि, जैकी श्रॉफ ने इसके बाद भी एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्में दी, लेकिन उनकी इस मूवी का जिक्र हमेशा होता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।