जब विलेन नंबर-1 मुकेश ऋषि ने Dharmendra के पैरों में गिरकर मांगी थी माफी, दो मिनट में निकल गई थी सारी अकड़
Dharmendra हिंदी सिनेमा के वो दिग्गज अभिनेता हैं जो करीब 6 दशकों से बॉलीवुड में एक्टिव हैं। आज हम आपको उनसे जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा बताने जा रहे हैं जब धर्म पाजी के आगे बॉलीवुड के टॉप विलेन में से एक मुकेश ऋषि (Mukesh Rishi) की सारी हेकड़ी निकल गई थी।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Mukesh Rishi हिंदी सिनेमा के वो अभिनेता हैं, जो पर्दे पर नेगेटिव किरदार को बखूबी अदा करना जानते हैं। अमरीश पुरी और सलीम घौष जैसे कलाकारों की तरह मुकेश ने कई फिल्मों में खलनायक की भूमिका निभाकर काफी शोहरत हासिल की है।
आज हम आपको मुकेश ऋषि और हिंदी सिनेमा के ही-मैन यानी धर्मेंद्र (Dharmendra) से जुड़ा रोचक किस्सा बताने जा रहे हैं, जब बॉलीवुड के इस विलेन उनके पैरों में गिरकर माफी मांगी थी। आइए जानते हैं कि ये सब कौन सी फिल्म के शूटिंग सेट पर हुआ और इसके पीछे की क्या वजह थी।
धर्मेंद्र से मुकेश ने क्यों मांगी माफी
मुकेश ऋषि ने इस मामले को लेकर रेडियो नशा को दिए एक इंटरव्यू में खुलकर बात की है और बताया क्यों उनको धर्मेंद्र के पैरों में गिरकर माफी मांगनी पड़ी। अभिनेता ने बताया- मैं धर्म पाजी के साथ उस वक्त हम निर्देशक कांति शाह की फिल्म लोहा की शूटिंग कर रहे थे। मेरे शूट की तैयारी चल रही थी और मैं रिहर्सल करने के बाद एक दम तैयार था।
फोटो क्रेडिट- फेसबुक
यह भी पढ़ें- सक्सेस के नशे में चूर Feroz Khan ने ठुकराई थी ये फिल्म, Sunil Dutt के हाथ लगते ही बन गई थी ब्लॉकबस्टर
तभी सेट पर हलचल हुई और धर्मेंद्र जी मेरे पास से होते हुए निकले। चूंकि मैं अपने शॉट के लिए एक दम रेडी था, तो उस वक्त मैं उन्हें देख नहीं पाया, या मान लीजिए कि मैंने उनको इग्नोर कर दिया। लेकिन जैसी ही मेरा शॉट पूरा हुआ हैं, मैंने तुरंत उनके पैरों में गिरकर माफी मांग।
क्योंकि वह मेरे फेवरेट एक्टर हैं। मेरे घर की अलमारी में उनका पोस्टर लगा रहता है। मैंने उस वक्त उनसे इसलिए मुलाकात नहीं की थी क्योंकि मैं उनसे मिलने के बाद नर्वस हो जाता और डायलॉग भूल जाता। इस तरह मुकेश ऋषि ने धर्मेंद्र संग अपनी पहली मुलाकात का जिक्र किया है। बता दें कि मुकेश सलमान खान, सनी देओल और मिथुन चक्रवर्ती जैसे कई कलाकारों की फिल्मों में खलनायक की भूमिका निभा चुके हैं।
इस सीरीज में नजर आए मुकेश
लंबी चौड़ी कद काठी वाले मुकेश ऋषि को हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार की वेब सीरीज सलाकार में विलेन का रोल अदा करते हुए देखा गया। इस सीरीज में उन्होंने पाकिस्तानी आर्मी के जनरल जिया उल्लाह के किरदार को निभाया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।