Aamir Khan ने थ्री-इडियट्स निर्देशक राजू हिरानी की स्क्रिप्ट पर किया शक, अटक गई ये बड़ी बायोपिक?
आमिर खान और राजकुमार हिरानी की जोड़ी तीसरी बार फिल्मी पर्दे पर हैट्रिक लगाने वाली थी लेकिन उससे पहले ही उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट पर ग्रहण लग गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक आमिर खान मुन्ना भाई एमबीबीएस के डायरेक्टर की स्क्रिप्ट से बिल्कुल भी खुश नहीं हैं जिसकी वजह से फिल्म रुक गई है।

जागरण न्यूजनेटवर्क, मुंबई। थ्री-इडियट्स और पीके जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के बाद डायरेक्टर राजकुमार हिरानी और बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान का तीसरी बार कोलाब्रेशन देखने के लिए फैंस के बीच काफी उत्सुकता थी।
ये दोनों सिनेमा के पितामह कहे जाने वाले 'दादा साहेब फाल्के' की बायोपिक के लिए एक साथ आने वाले थे। हालांकि, अब 'सितारे जमीन पर' एक्टर की इस फिल्म पर फिलहाल ग्रहण लग गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म फ्लोर पर आए उससे पहले ही आमिर खान ने अपने फेवरेट डायरेक्टर राजू हिरानी के लिखी स्क्रिप्ट पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। क्या है ये पूरा मामला चलिए जानते हैं विस्तार से:
क्यों रोकी गई दादा साहेब फाल्के की बायोपिक?
ये तो हम सब जानते हैं कि आमिर खान अपनी हर फिल्म की कहानी और कैरेक्टर पर बारीकियों से काम करते हैं, वहीं राजकुमार हिरानी की फिल्में भी कॉमेडी और ह्यूमर से भरी होती हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन दोनों सुपरस्टार्स डायरेक्टर-एक्टर्स के बीच स्क्रिप्ट को लेकर थोड़ा क्रिएटिव डिफरेंस हो रहा है।
यह भी पढ़ें- ये शर्मनाक है... महंगी वैनिटी वैन मांगने वाले एक्टर्स पर भड़के Aamir Khan, मेकर्स के हक में बोले एक्टर
मुंबई के संवाददाता की एक रिपोर्ट के मुताबिक, बॉलीवुड के गलियारों से ये खबर सामने आई है कि दादा साहब फाल्के की बायोपिक को फिलहाल रोक दिया गया है। आमिर खान ने राजकुमार हिरानी और अभिजात जोशी से दादा साहब फाल्के की स्क्रिप्ट सुनी। उन्हें लगा कि स्क्रिप्ट में थिएटर में देखने लायक पर्याप्त तत्व नहीं हैं। उन्हें उम्मीद थी कि राजकुमार और अभिजात ह्यूमर के साथ इमोशन और ड्रामा को मिलाने का विशिष्ट तरीका अपनाएंगे, लेकिन स्क्रिप्ट वैसी नहीं थी।
आमिर के शक से टूटा राजकुमार हिरानी का दिल?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, इससे आमिर खान के मन में संदेह पैदा हुआ और उन्होंने राजू (राजकुमार) से स्क्रिप्ट दोबारा लिखने और वापस आने का अनुरोध किया। हिंदी सिनेमा की नींव रखने वाले दादा साहेब फाल्के के रोल में आमिर खान खुद को ढालने के लिए जी-तोड़ मेहनत कर रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक आमिर की प्रतिक्रिया से राजू और अभिजात हैरान थे और अब सोच रहे हैं कि आगे क्या करें। फिलहाल सब कुछ ठप पड़ा है और आमिर ने और स्क्रिप्ट्स की तलाश शुरू कर दी है, क्योंकि राजकुमार हिरानी और लोकेश कनगराज दोनों की फिल्में फिलहाल ठंडे बस्ते में हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।