3 Idiots के को-स्टार के निधन पर भावुक हुए आमिर खान, बोमन ईरानी ने ऐसी दी श्रद्धांजलि
अभिनेता आमिर खान ने अपनी फिल्म 3 इडियट्स के को-स्टार अच्युत पोतदार के निधन पर शोक व्यक्त (Aamir Khan Emotional) किया। 91 वर्षीय अच्युत पोतदार के निधन पर आमिर खान ने उन्हें बेहतरीन अभिनेता और अद्भुत इंसान बताया। बोमन ईरानी ने भी अच्युत जी को श्रद्धांजलि अर्पित की और उन्हें एक यादगार कलाकार और सज्जन व्यक्ति बताया।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आमिर खान की फिल्म 3 इडियट्स का नाम हमेशा लोगों की जुबां पर रहता है। इस मूवी में काम करने वाले सभी कलाकारों के काम को सराहा गया था। मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर अभिनेता ने हाल ही में अपनी इस हिट फिल्म के को-स्टार के निधन पर शोक जताया। 91 साल की उम्र में अभिनेता अच्युत पोतदार दुनिया को अलविदा कह चले गए। उनके निधन पर आमिर से लेकर बोमन ईरानी ने दुख व्यक्त किया।
आमिर खान ने दिवंगत एक्टर को किया याद
अभिनेता आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस के बैनर के आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल नोट शेयर किया गया। इसमें लिखा गया कि 'अच्युत जी के निधन के बारे में सुनकर मुझे बहुत ज्यादा दुख हुआ। वह एक बेहतरीन अभिनता, एक अद्भुत इंसान और एक महान सह-कलाकार थे। हम आपको हमेशा याद करेंगे अच्युत जी। उनके परिवार के लिए मेरी संवेदना है।'
Photo Credit- Instagram
डायरेक्टर हंसल मेहता ने दिग्गज एक्टर को याद किया और उनके लिए एक्स अकाउंट पर उनके लिए एक पोस्ट शेयर की। इसमें उन्होंने लिखा, 'मैं जग्गू दादा के पिता के रूप में उनके किरदार का सबसे बड़ा प्रशंसक था। अंगार फिल्म के 'ऐ जग्गू' वाले डायलॉग ने मुझे उनका फैन बना दिया। अपने करियर की पहली फिल्म में मेरे लिए उन्हें निर्देशन कनरा सौभाग्य की बात थी। अच्युत बहुत अच्छे इंसान थे।'
Photo Credit- X
यह भी पढ़ें- कौन हैं Jessica Hines? आमिर खान के भाई ने लगाए एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप, बोले- 'एक बेटा भी है'
बोमन ईरानी ने अच्युत को ऐसे दी श्रद्धांजलि
अभिनेता बोमन ईरानी ने अच्युत को याद करते हुए अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, अच्युत जी को आज हम सभी बहतु सम्मान के साथ याद कर रहे हैं। एक यादगार कलाकार और सच्चे सज्जन व्यक्ति अच्युत जी थे। मैं दिल से उन्हें याद करते हुए शोक प्रकट करता हूं और उन्हें श्रद्धांजलि देता हूं।
बता दें कि 3 इडियट्स फिल्म में आमिर खान ने लीड रोल निभाया था। वहीं, अच्युत पोतदार उनके प्रोफेसर बने थे। इसके अलावा, बोमन ईरानी को कॉलेज के डीन की भूमिका में देखा गया था। अच्युत पोतदार के निधन पर सोशल मीडिया पर सितारों से लेकर उनके प्रशंसक शोक जता रहे हैं। हालांकि, सबसे ज्यादा चर्चा बोमन ईरानी और आमिर खान के इमोशनल नोट की हो रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।