Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन हैं Jessica Hines? आमिर खान के भाई ने लगाए एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप, बोले- 'एक बेटा भी है'

    Updated: Tue, 19 Aug 2025 09:38 AM (IST)

    Who Is Jessica Hines सुपस्टार आमिर खान और उनके भाई फैसल खान का विवाद थमने का नहीं ले रहा है। सोमवार को फैसल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके आमिर पर कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने ये दावा किया है कि आमिर खान का जेसिका हाइंस के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर था और उनसे एक नाजायज औलाद भी है। आइए जानते हैं जेसिका आखिर कौन हैं।

    Hero Image
    जेसिका हाइंस और आमिर खान (फोटो क्रेडिट- एक्स)

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। मेला फिल्म एक्टर फैसल खान (Faisal Khan) ने अपने भाई और सुपरस्टार आमिर खान को लेकर मोर्चा खोल रखा है। लंबे समय से वह अपनी फैमिली और आमिर पर कई तरह के गंभीर आरोप लगाते हुए नजर आए हैं। लेकिन सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में फैसल ने कुछ ऐसे दावे किए हैं, जिसने मनोरंजन जगत में सनसनी मचा दी है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फैसल खान ने आरोप लगाते हुए बताया है कि शादीशुदा होने के बावजूद आमिर खान (Aamir Khan) का जेसिका हाइंस (Jessica Hines) नामक विदेशी महिला के साथ एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर था और उनसे एक बेटा भी है। आइए जानते हैं कि आखिर जेसिका कौन हैं। 

    कौन हैं जेसिका हाइंस

    फैसल खान के भाई आमिर खान पर लगाए गए गंभीर आरोपों के बाद जेसिका हाइंस का नाम चर्चा में आ गया है। उन्होंने बताया था कि विदेशी लेखिका के साथ आमिर के संबंध रहा। जेसिका के बारे में आपको बता दें कि वह ब्रिटिश एक्ट्रेस, लेखिका और डायरेक्टर के तौर पर पहचानी जाती हैं। अपने करियर में उन्होंने द रॉयल फैमिली, ट्वेंटी ट्वेल्व और देयर सी गोज जैसे कई थ्रिलर में अहम भूमिका अदा की है। इसके अलावा उन्होंने कई किताबों और उपन्यासों को भी लिखा है। 

    फोटो क्रेडिट- फेसबुक

    जेसिका हाइंस का एक बेटा भी है, जिसका नाम जॉन है। फैसल खान ने भाई आमिर खान पर लगाए आरोप में कहा है- रीना दत्ता संग शादीशुदा होने के बाद भी आमिर ब्रिटिश लेखिका जेसिका हाइंस संग रिलेशनशिप में थे। जब रीना से आमिर का तलाक हो गया था, वह पूरे तौर से उनका संबंध जेसिका के साथ बन गया। उनका एक नाजायज बेटा भी है। सिर्फ जेसिका ही नहीं बल्कि उस दौरान वह किरण राव के साथ भी रिलेशनशिप में रहा। 

    फोटो क्रेडिट- फेसबुक

    इस तरह से फैसल खान ने बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान को लेकर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। इससे पहले फैसल ने ये दावा किया था कि आमिर और उनकी फैमिली ने लंबे समय तक उन्हें घर में बंद रखा था। 

    आमिर की तरफ से नहीं आई प्रतिक्रिया

    कुछ दिन पहले फैसल खान के घर में बंद करने वाले आरोप को लेकर आमिर खान की फैमिली की तरफ से बयान आया था और ऐसे दावों को बेबुनियाद बताया था। हालांकि, जेसिका हाइंस के मामले पर अभी आमिर या परिवार की तरफ से किसी भी तरह की कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। 

    यह भी पढ़ें- 'आमिर का था Extramarital अफेयर...' फैजल खान सुपरस्टार पर आरोप, परिवार से नाराज होकर लिखी थी चिट्ठी

    यह भी पढ़ें- फैसल खान ने भाई Aamir Khan से तोड़े सारे रिश्ते, 'मेला' एक्टर लड़ेंगे कानूनी लड़ाई