'आमिर का था Extramarital अफेयर...' फैजल खान ने सुपरस्टार पर लगाया आरोप, परिवार से नाराज होकर लिखी थी चिट्ठी
आमिर खान के भाई फैजल खान का दावा है कि उनके परिवार ने उन्हें अपनी चचेरी बहन से शादी करने के लिए मजबूर किया और बाद में आमिर के अफेयर्स के बारे में खुलासा करने पर उन्हें पागल कहा गया। उन्होंने एक भावुक बयान जारी कर आमिर और उनके परिवार से सभी संबंध तोड़ने की घोषणा की।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आमिर खान के भाई फैजल खान एक बार फिर आमिर और उनके परिवार के बारे में बड़े खुलासे करके सुर्खियों में आ गए हैं। फैसल ने 2000 में आमिर के साथ फिल्म मेला में काम किया था, लेकिन बाद में सुर्खियों से दूर हो गए। अब फैजल ने सार्वजनिक रूप से सुपरस्टार और उनके परिवार से नाता तोड़ लिया है।
फैजल पर बनाया गया शादी का दबाव
हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में, फैजल ने दावा किया कि उनके परिवार ने न केवल उन पर शादी के लिए दबाव डाला, बल्कि जब उन्होंने उनकी मांगें नहीं मानीं, तो उन्हें पागल घोषित करने की भी हद पार कर दी। उन्होंने एक भावुक बयान जारी कर आमिर और उनके परिवार से सभी संबंध तोड़ने की घोषणा की।
यह भी पढ़ें- डॉक्टरों की सलाह पर... फैसल खान के आरोपों पर Aamir Khan की फैमिली ने बताई अंदर की सच्चाई
फैसल ने कहा, 'भारी मन के साथ, मैं यह बताना चाहता हूं मैंने अपने परिवार से सभी रिश्ते तोड़ दिए हैं। ये मेरी मेंटल हेल्थ के लिए जरूरी है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में, फैसल ने उन घटनाओं के बारे में बताया जिनकी वजह से उनके परिवार से उनका झगड़ा हुआ। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके रिश्तेदारों ने उन पर अपनी मां की चचेरी बहन से शादी करने का दबाव डाला था।
फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया
परिवार से तोड़ा रिश्ता
उन्होंने बताया, 'मेरा परिवार मुझ पर मेरी मौसी, मेरी मां की चचेरी बहन से शादी करने का दबाव डाल रहा था। मैं ऐसा कभी नहीं चाहता था, लेकिन तभी से वे मुझ पर शादी का दबाव बनाने लगे। मैं अपने काम में लगा रहता था और उसमें बिल्कुल भी दिलचस्पी नहीं रखता था। इस वजह से मेरे परिवार के साथ मेरी कई बार बहस हुई। इसलिए मैं उनसे दूर रहने लगा, क्योंकि जब भी मैं उनसे मिलता, इस बात को लेकर झगड़े होते, और मुझे लड़ाई-झगड़ा बिल्कुल पसंद नहीं है।
Sir @kamaalrkhan see this video faisal khan accusing #AmirKhan https://t.co/PeAmX5u9MV pic.twitter.com/zYKPDQalwO
— Devil 🌶 (@snakev887) August 18, 2025
आमिर पर लगाया आरोप
फैजल ने बताया, 'जब मैं अपने परिवार से परेशान हुआ, तो मैंने एक चिट्ठी लिखी। मैंने परिवार के हर सदस्य की कहानी लिखी। मेरी बड़ी बहन निखत की तीन शादियां हुईं। आमिर की शादी रीना दत्ता से हुई थी। उसका जेसिका हाइन्स के साथ अफेयर था और उनका एक नाजायज बच्चा भी है। उस समय, वह किरण के साथ लिव-इन में रह रहा था। मैंने ये सब चिट्ठी में लिखा, तो वे मुझसे नाराज हो गए। फिर सब मेरे खिलाफ हो गए और कहने लगे, 'इसे पागल घोषित कर दो'।
फैजल ने यह भी कहा कि आमिर ने उन्हें जबरदस्ती दिमाग के डॉक्टर के पास लेकर गए और कहा कि अगर तुम ये ट्रीटमेंट नहीं करवाओगे तो तुम्हे ये डॉक्टर बेहोशी का इंजेक्शन देकर ट्रीटमेंट करेंगे।
यह भी पढ़ें- फैसल खान ने भाई Aamir Khan से तोड़े सारे रिश्ते, 'मेला' एक्टर लड़ेंगे कानूनी लड़ाई
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।