5 Reasons To Watch Chhaava: अब भी छावा को लेकर हैं दिमाग में सवाल? इन 5 कारणों को जान लेंगे तो नहीं करेंगे मिस
छत्रपति शिवाजी महाराज को शेर कहते हैं और शेर के बच्चे को छावा विक्की कौशल की जुबान से निकला ये डायलॉग इतना दमदार था कि टीजर से ही खलबली मच गई थी। छत्र ...और पढ़ें

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। विक्की कौशल सिर्फ एक एक्टर नहीं, बल्कि एक कलाकार हैं। वह ऐसे आर्टिस्ट हैं, जो किसी भी रूप में खुद को इतनी बखूबी से ढालते हैं कि मानों वह व्यक्ति उनके अंदर समा गया हो। सरदार उधम सिंह' हो, या फिर फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ, उन्होंने हर किरदार को सिर्फ निभाया नहीं, बल्कि पूरी तरह से स्क्रीन पर जिया है।
रियल लाइफ हीरोज की कहानी को अब तक बड़े पर्दे पर उतारते नजर आए विक्की कौशल अपनी वैलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज फिल्म 'छावा' (Chhaava Movie) में उन्होंने छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र और मराठा वीर योद्धा संभाजी महाराज का किरदार अदा किया है। विक्की कौशल ने जिस तरह से खुद को इस किरदार में ढाला उसकी तारीफ करने से समीक्षक खुद को नहीं रोक सके, लेकिन अगर अब भी आपके मन में ये सवाल उठ रहा है कि क्या 'छावा' को थिएटर में देखने के लिए पॉकेट ढीली करना और समय देना वर्थ है कि नहीं, तो हम आपको पांच कारण बता देते हैं, जिसे जानने के बाद शायद आप खुद ब खुद सिनेमाघरों की तरफ खिंचे चले जाए।
मराठा साम्राज्य का इतिहास
लक्ष्मण उतेरकर की 'छावा' पहली ऐतिहासिक फिल्म है, जिसमें उन्होंने हर एक डिटेल को उतारने की कोशिश की है। ट्रेलर देखने के बाद आपको इस बात का अंदाजा तो लग ही गया होगा कि मुगल शासन के खिलाफ किस तरह से मराठा साम्राज्य के शूरवीरों ने एक लंबी लड़ाई लड़ी थी। जब आप ये फिल्म देखेंग तो आपको इसमें मराठा साम्राज्य के इतिहास के बारे में काफी कुछ पता लगेगा।

Photo Credit-Youtube
कौन हैं छत्रपति संभाजी महाराज?
छत्रपति शिवाजी महाराज की वीरता की कहानी तो हमने कई बार सुनी है, लेकिन इस फिल्म के जरिए आपको उनके पुत्र और भारत के महान वीर योद्धा संभाजी महाराज की जिंदगी को लेकर कई और दिलचस्प बातें पता लगेंगी। उनके जन्म से लेकर उनके जीवन के विभिन्न पहलुओं को दिखाया गया है, जिसके बारे में शायद आपको नहीं पता होगा।
यह भी पढ़ें: Chhaava के कदमों तले बॉक्स ऑफिस पर कुचली गईं ये 4 बड़ी फिल्में, गुरुवार को पाई-पाई कमाई को तरसी

Photo Credit- Instagram
विक्की कौशल की एक्टिंग
विक्की कौशल इस फिल्म में संभाजी महाराज की भूमिका अदा कर रहे हैं, तो ये जाहिर सी बात है कि उन्होंने किरदार में जान भरने के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ी होगी। जब इस फिल्म का टीजर आया तो लोगों की एक्साइटमेंट बढ़ी, लेकिन जब ट्रेलर आया, तो विक्की को इस रूप में देखकर बस फैंस देखते ही रह गए। इस बात की तो पूरी गारंटी है कि जब आप उन्हें पर्दे पर ये किरदार अदा करते हुए देखेंगे, तो खुद ब खुद आपके अंदर जोश भर जाएगा।

Photo Credit- Youtube
पारम्परिक महाराष्ट्रियन डांस
अगर आप संजय लीला भंसाली की फिल्मों के गाने पर खुद को डांस करने से नहीं रोक पाए हैं, तो निश्चित तौर पर विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना का पारंपरिक महाराष्ट्रियन गाना सुनकर तो आप न सिर्फ तालियां बजाने को मजबूर हो जाएंगे, बल्कि थिएटर में खड़े होकर डांस भी करेंगे। ऊपर से ए आर रहमान की आवाज फिल्म के गानों में सोने पर सुहागा है।

Photo Credit- Youtube
रश्मिका मंदाना का किरदार
सिर्फ विक्की कौशल ही नहीं, बल्कि रश्मिका मंदाना के लिए भी आपको थिएटर तक जरूर जाना चाहिए। साउथ की होने के बावजूद उन्होंने छत्रपति संभाजी महाराज की पत्नी महारानी येसुबाई का किरदार अदा किया है, इस रोल में ढलने के लिए उन्होंने न सिर्फ अपने लुक पर मेहनत की, बल्कि उन्होंने हिंदी पर भी काफी मजबूत पकड़ बनाई और अपनी भूमिका के साथ पूरा न्याय किया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।