Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chhaava Box Office Collection Day 1 Prediction: छावा पर नोटों की बारिश, पहले दिन डबल डिजिट में होगा कलेक्शन?

    14 फरवरी को विक्की कौशल के लिए टेस्ट वाला दिन साबित होने वाला है। पिछले एक दशक से लगातार अपनी एक्टिंग से जनता को इम्प्रेस करते आ रहे विक्की कौशल छावा के जरिए सिनेमाघरों में दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। जिस तरह से फिल्म ने एडवांस बुकिंग में कमाल किया है उसे देखकर ये लग रहा है कि फिल्म डबल डिजिट में कमाई करेगी।

    By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Thu, 13 Feb 2025 10:37 PM (IST)
    Hero Image
    कितना रहेगा छावा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Photo: Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। छावा इस साल की सबसे बड़ी रिलीज फिल्मों में से एक है। विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना इस फिल्म में लीड रोल निभाते नजर आएंगे। यह फिल्म छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे छत्रपति शंभाजी महाराज की बायोपिक है। फिल्म के ट्रेलर रिलीज के बाद से दर्शकों के अंदर फिल्म को लेकर बेहद उत्सुकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एडवांस बुकिंग में फिल्म ने किया कमाल

    वहीं एआर रहमान के कंपोज किए गानों ने दर्शकों का और भी ध्यान खींचा है। फिल्म कल यानी 14 फरवरी, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वहीं एडवांस बुकिंग के मामले में फिल्म ने काफी बेहतरीन कलेक्शन किया है। सैकनिल्क के मुताबिक, पहले दिन की एडवांस बुकिंग काफी अच्छी है और अब तक छावा ने 9.23 करोड़ का ग्रास कलेक्शन कर लिया है वो भी ब्लॉक बुकिंग के बिना।

    यह भी पढ़ें: Friday Release: वैलेंटाइन डे पर मिलेगा एंटरटेनमेंट का महाडोज, थिएटर्स से OTT तक रिलीज होंगी न्यू मूवीज-सीरीज

    कितना हो सकता है पहले दिन का कलेक्शन?

    एडवांस बुकिंग के कलेक्शन को देखकर ये साफ कहा जा सकता है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डबल डिजिट ओपनिंग लेगी। फिल्म कल सिनेमाघरों में रिलीज होगी और स्पॉट बुकिंग में भी कई टिक्ट्स बिकेंगे। इस हिसाब से पहला कलेक्शन 15 से 18 करोड़ के बीच हो सकता है। वहीं अगर शाम के शो में ज्यादा जनता जुटती है तो पहले दिन का कलेक्शन 20 करोड़ रुपये के आसपास या उससे अधिक हो सकता है।

    टूट सकता है विक्की कौशल की अन्य फिल्मों का रिकॉर्ड

    बता दें कि विक्की कौशल के लिए अब तक बैड न्यूज सबसे बड़ी ओपनर रही है जिसने 8.62 करोड़ का कलेक्शन किया था। इसके बाद उरी ने 8.20 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। अब ये रिकॉर्ड उनकी फिल्म छावा से टूट जाएगा। छावा बॉक्स ऑफिस पर विक्की कौशल के लिए उनकी सबसे बड़ी ओपनर फिल्म साबित हो सकती है।

    क्या है फिल्म का बजट?

    कथित तौर पर, छावा को 130 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया है। इसी के साथ फिल्म को एक अच्छी शुरुआत मिलना बहुत जरूरी है। वहीं वीकेंड और वीक डे में भी ये मोमेंटम अगर जारी रहा तो फिल्म काफी अच्छा कलेक्शन कर लेगी। इसके अलावा अगले कुछ हफ्तों में रिलीज के लिए कोई बड़ी फिल्म कतार में नहीं हैं, इसलिए छावा के पास बॉक्स ऑफिस पर कमाई करने के लिए एक सुनहरा अवसर है।

    यह भी पढ़ें: Akshaye Khanna नहीं, ये बॉलीवुड हीरो था Chhaava में औरंगजेब के किरदार के लिए पहली पसंद!