Friday Release: वैलेंटाइन डे पर मिलेगा एंटरटेनमेंट का महाडोज, थिएटर्स से OTT तक रिलीज होंगी न्यू मूवीज-सीरीज
Friday New Release इस हफ्ते का शुक्रवार काफी खास रहने वाला है क्योंकि ये 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे के दिन पर पड़ रहा है। मनोरंजन जगत के लिहाज से भी ये शुक्रवार अहम होगा क्योंकि बड़े पर्दे से लेकर ओटीटी तक एक से बढ़कर एक नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली हैं। आइए उनके नाम के बारे में जानते हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। New Friday Release: हर शुक्रवार की तरह इस हफ्ते मनोरंजन जगत सिनेप्रेमियों के लिए न्यू रिलीज के तौर पर खास सौगात लाने वाला है। इस बार का फ्राइडे कई मायनों में स्पेशल रहने वाला है, क्योंकि 14 फरवरी वैलेंटाइन डे (Valentine Day 2025) भी शुक्रवार को मनाया जाएगा। इस दौरान कई ऐसी फिल्में और वेब सीरीज हैं, जो रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
इस लेख में हम आपको फ्राइडे रिलीज की लिस्ट के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं। जिसके आधार पर आप ये जान पाएंगे कि कौन-कौन सी फिल्में और सीरीज सिनेमाघरों से लेकर ओटीटी तक इस शुक्रवार को रिलीज होंगी।
छावा (Chhaava)
इस फ्राइडे की सबसे बड़ी रिलीज के तौर पर अभिनेता विक्की कौशल की मच अवेटेड मूवी छावा का नाम शामिल है। मैडॉक्स फिल्म्स बैनर तले ये फिल्म इस शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज की जाएगी। छावा एक ड्रामा पीरियड मूवी है, जिसका निर्देशन लक्ष्मण उत्तेकर ने किया है। विक्की के अलावा इस मूवी में रश्मिका मंदाना और अक्षय खन्ना जैसे कलाकार अहम भूमिका में मौजूद हैं।
ये भी पढ़ें- Dragon OTT release: सिनेमाघरों से पहले ओटीटी पर 'ड्रैगन' का कब्जा, कब और कहां स्ट्रीम होगी फिल्म?
फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
प्यार टेस्टिंग (Pyar Testing)
वैलेंटाइड डे के मौके पर रोमांटिक वेब सीरीज के तौर पर प्यार टेस्टिंग को 14 फरवरी शुक्रवार के दिन मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 (Zee5) पर स्ट्रीम किया जाएगा। इस सीरीज में सत्यजीत दुबे और प्लाबिता बोरठाकुर लीड रोल में नजर आने वाले हैं।
मारको (Marco)
उन्नी मुकुंदन की एक्शन थ्रिलर मलयालम फिल्म मारको की ओटीटी रिलीज का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। अब ये मूवी इस शुक्रवार को फेमस ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव (Sony Liv) पर ऑनलाइन स्ट्रीम होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। ऐसे में अगर आपने अभी तक मारको को नहीं देखा तो इस फ्राइडे इसे घर बैठ देख सकते हैं।
फोटो क्रेडिट- IMDB
आई एम मैरिड बट (I Am Married... But!)
अगर आप कोरियन ड्रामा देखने के शौकीन हैं तो इस शुक्रवार को फेमस ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर आई एम मैरिड बट वेब सीरीज रिलीज की जाएगी। शादीशुदा जीवन में किस तरह से उतार चढ़ाव आते हैं, वह आपको इसमें देखने को मिलेगा।
धूम धाम (Dhoom Dhaam)
एक्ट्रेस यामी गौतम और प्रतीक गांधी की मोस्ट अवेटेड मूवी धूम धाम को भी इसी फ्राइडे को रिलीज किया जाना है। ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। फिल्म का ट्रेलर देखकर फैंस की एक्साइटमेंट काफी बढ़ी हुई है और वे इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
फोटो क्रेडिट- नेटफ्लिक्स
नखरेवाली (Nakharewaali)
रांझणा और अतरंगी रे जैसी शानदार मूवीज बनाने वाले फिल्म निर्देशक इस बार बतौर निर्माता फिल्म नखरेवाली लेकर आ रहे हैं। ये एक रोमांटिक ड्रामा थ्रिलर हैं, जिसमें न्यू कमर्स अंश दुग्गल और प्रगति श्रीवास्तव लीड रोल में नजर आने वाले हैं। ये फिल्म 14 फरवरी फ्राइडे को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।