Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Top Movies On OTT: सस्पेंस ऐसा कि पकड़ लेंगे माथा, बिल्कुल भी मिस न करें ओटीटी पर मौजूद ये 5 थ्रिलर फिल्में

    Updated: Wed, 12 Feb 2025 05:04 PM (IST)

    सिनेमाघरों में जाने की जहमत उठाने की बजाय घर पर ही बैठकर फिल्में देखने की प्लानिंग कर रहे हैं तो हम आपके लिए ओटीटी पर मौजूद टॉप 5 मूवीज (Top 5 Movies on OTT) की लिस्ट लेकर आए हैं। इन फिल्मों में थ्रिल की कमी नहीं है और सस्पेंस ऐसा है कि आप आखिरी तक फिल्म को देखे बिना नहीं रह पाएंगे।

    Hero Image
    ओटीटी पर मौजूद ये टॉप 5 सस्पेंस थ्रिलर। फटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

     एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जब से ओवर द टॉप यानी ओटीटी आया है, तब से मूवी लवर्स के लिए फिल्मों को और एक्सप्लोर करने का मौका मिल गया है। घर पर बैठे रोमांटिक फिल्म देखनी हो, या फिर कॉमेडी, ओटीटी पर सब मिल जाता है। अगर आप इस हफ्ते कोई सस्पेंस थ्रिलर का आनंद लेने का सोच रहे हैं तो हम आपके लिए एक बढ़िया फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन सस्पेंस थ्रिलर फिल्मों की कहानी और क्लाइमेक्स आपके होश उड़ा देगा। जो लिस्ट हम दिखाने जा रहे हैं, उनमें से कुछ तो सीधे ओटीटी पर रिलीज हुई हैं, लेकिन थिएटर्स के बाद ओटीटी पर आई हैं।

    ओटीटी पर मौजूद बेस्ट सस्पेंस थ्रिलर मूवीज की लिस्ट ( Top Suspense Thriller Movies OTT List)

    दो पत्ती (Do Patti)

    दो बहनों का नफरत-प्यार और घरेलू हिंसा को दिखाती फिल्म दो पत्ती टॉप रेटेड फिल्मों में से एक है। कृति सेनन, काजोल और शहीर शेख स्टारर फिल्म की कहानी और कलाकारों की परफॉर्मेंस को खूब सराहा गया था।

    OTT- Netflix

    Do Patti

    Kriti Sanon and Shaheer Sheikh in Do Patti - IMDb

    CTRL

    विक्रमादित्य मोटवानी की बेहतरीन फिल्मों में शुमार CTRL सोशल मीडिया और एआई की दुनिया का काला सच दिखाती है। यह कितना खतरनाक और जानलेवा हो सकता है, CTRL में इसे बारीकी से दिखाया गया है। अनन्या पांडे (Ananya Panday) ने लीड रोल निभाया है।

    OTT- Netflix

    रेखाचित्रम (Rekhachithram)

    मिस्ट्री क्राइम थ्रिलर रेखाचित्रम भी आपके वॉचलिस्ट में जरूर शामिल होनी चाहिए। जोफिन टी. चाको के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक 40 साल पुराने हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के बारे में है। फिल्म में ममूटी, आसिफ अली और अनस्वरा राजन जैसे सितारे लीड रोल में हैं। 9 जनवरी 2025 को थिएटर्स में आई रेखाचित्रम अभी ओटीटी पर रिलीज नहीं हुई है। हालांकि, यह किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी, इसकी जानकारी सामने आ गई है।

    OTT- Sony LIV

    यह भी पढ़ें- Dragon OTT release: सिनेमाघरों से पहले ओटीटी पर 'ड्रैगन' का कब्जा, कब और कहां स्ट्रीम होगी फिल्म?

    Rekhachithram

    Photo Credit - IMDb

    सेक्शन 375 (Section 375)

    सस्पेंस थ्रिलर मूवी की लिस्ट में 6 साल पुरानी फिल्म सेक्शन 375 भी देखने लायक है। अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna), मीरा चोपड़ा, ऋचा चड्ढा और राहुल भट्ट स्टारर फिल्म की कहानी एक फिल्ममेकर की होती है जिस पर एक जूनियर कॉस्ट्यूम डिजाइनर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाती है।

    OTT- Amazon Prime Video

    Photo Credit - IMDb

    उलझ (Ulajh)

    पिछले साल सिनेमाघरों में रिलीज हुई सुधांशु सरिया की फिल्म उलझ आपको सच में उलझा देगी। कहानी एक एक यंग IFS ऑफिसर की है जो साजिशों के जाल में उलझ जाती है। जाह्नवी कपूर, गुलशन दैवेया और रोशन मैथ्यू ने लीड रोल निभाया है।

    OTT- Netflix

    यह भी पढ़ें- Mrs से लेकर पगलैट तक..., OTT पर मौजूद ये फिल्में देख लीं तो हो जाएंगे Sanya Malhotra के जबरा फैन