Dragon OTT release: सिनेमाघरों से पहले ओटीटी पर 'ड्रैगन' का कब्जा, कब और कहां स्ट्रीम होगी फिल्म?
साउथ की फिल्मों का बोलबाला बॉक्स ऑफिस पर साफ देखा जाता है। पिछले कुछ वक्त से जनता के बीच में साउथ की मूवीज का क्रेज काफी बढ़ गया है। इसी कड़ी में एक और मजेदार फिल्म रिलीज होने की तैयारी में है जिसका नाम ड्रैगन है। मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज कर दिया है। आइए बताते हैं ये किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होने वाली है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Dragon OTT Release: प्रदीप रंगनाथन की फिल्म 'लव टुडे' ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था। यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म थी। इसमें प्रदीप के साथ-साथ इवाना ने भी मुख्य किरदार निभाया था। फिल्म की सफलता के बाद अभिनेता एक नई मूवी के साथ फैंस को एंटरटेन करने के लिए वापस लौट चुके हैं।
इस फिल्म में एक्टर ऐसे रोल में नजर आने वाले हैं जिसे आपने पहले नहीं देखा होगा। इस फिल्म का नाम ड्रेगन है जिसकी काफी वक्त से चर्चा हो रही थी। आइए एक नजर इसके ट्रेलर पर डालते हैं साथ ही जानेंगे कि मेकर्स इसे किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाएगी।
कैसा है ड्रैगन का ट्रेलर?
ट्रेलर की शुरुआत प्रदीप रंगनाथन के किरदार से होती है जो अपने कॉलेज के हर झगड़े में शामिल रहता है। पढ़ाई छोड़कर उसका ध्यान केवल लड़ाई पर रहता है और एक पेपर पास करने के लिए उसे संघर्ष करना पड़ता है। लगातार फेल होने के बाद भी उसके माता-पिता उसे खूब प्यार देते हैं और सपोर्ट करते हैं। वहीं राघवन का मानना है कि उसका ये वाइल्ड नेचर एकदम सही है।
Photo Credit- Instagram
इसी दौरान उसकी लाइफ में एक लड़की की एंट्री होती है जिसका बाद उसे लगता है कि वो एक अच्छा पार्टनर बन सकता है। मगर कहानी में मोड़ तब आता है जब उसे पता लगता है कि वो एक अच्छा जीवन साथी नहीं बन सकता। यही बात उसे अपने तौर-तरीकों को बदलने के लिए प्रेरित करती है।
ये भी पढ़ें- Mrs. Movie: औरतों के रोजमर्रा जीवन की परत उधेड़ती कहानी, ये 5 कारण बनाते हैं इसे मस्ट वॉच मूवी
इस ओटीटी पर स्ट्रीम होगी लव स्टोरी?
फिल्म का रिलीज के साथ ही ओटीटी स्ट्रीमींग की चर्चा भी तेज हो गई है। इंडिया टुडे की एक खबर के अनुसार ड्रैगन नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। ड्रेगन इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है जिसका इंतजार फैंस काफी वक्त से कर रहे हैं।
Photo Credit- IMDb
नेटफ्लिक्स स्लेट ने हाल ही में मूवी का एक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा था, 'जब हताशा धोखे से मिलती है, तो ड्रैगन उड़ान भरता है! ड्रैगन, थिएटर रिलीज के बाद, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में नेटफ्लिक्स पर आ रहा है!' हालांकि अभी तक मेकर्स ने कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं किया है।
अश्वथ मारीमुथु कर रहे हैं फिल्म का निर्देशन
'ड्रैगन' का निर्देशन अश्वथ मारीमुथु संभाल रहे हैं। वही इस फिल्म के लेखक भी है। वह इससे पहले साल 2020 में वैलेंटाइन के मौके पर रिलीज हुई फिल्म 'ओह माई कदावुले' को भी डायरेक्ट कर चुके हैं। फिल्म का निर्माण एजीएस एंटरटेनमेंट के बैनर तले कल्पथी एस. अघोरम, कल्पथी एस. गणेश और कल्पथी एस. सुरेश द्वारा किया जा रहा है।
फिल्म के म्यूजिक की कमान लियोन जेम्स से संभाली है। 'ड्रैगन' एजीएस की 26वीं फिल्म है। बता दें कि इससे पहले भी एजीएस एंटरटेनमेंट ने प्रदीप की फिल्म 'लव टुडे' का निर्माण किया था।
ये भी पढ़ें- Sankranthiki Vasthunam OTT Release: क्राइम-कॉमेडी का इंतजार खत्म! थिएटर के बाद ओटीटी पर आ रही वेंकटेश की फिल्म
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।