Sankranthiki Vasthunam OTT Release: क्राइम-कॉमेडी का इंतजार खत्म! थिएटर के बाद ओटीटी पर आ रही वेंकटेश की फिल्म
साउथ अभिनेता वेंकटेश इन दिनों अपनी फिल्म ‘संक्रांतिकी वस्तून्नम’ को लेकर लाइमलाइट में थे। फिल्म को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था। वेंकटेश की मूवी ने दर्शकों को सिनेमाघरों में खूब गुदगुदाया था। कुछ फैंस जो इसे थिएटर जाकर नहीं देख पाए थे वो इसके ऑनलाइन रिलीज होना का इंतजार कर रहे थे। लेटेस्ट रिपोर्ट में इसकी ओटीटी रिलीज से भी पर्दा उठ गया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Sankranthiki Vasthunam OTT Release: डायरेक्टर अनिल रविपुड़ी और दग्गुबती वेंकटेश की ‘संक्रांतिकी वस्तून्नम’ की कहानी ने जनता को खूब एंटरटेन किया है। इस फिल्म को मिले पॉजिटिव रिस्पॉन्स ने हर किसी का ध्यान खींच लिया। इस कॉमेडी ड्रामा फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई के बाद कई फैंस मूवी के ओटीटी पर आने का इंतजार कर रहे थे। अब मेकर्स फैंस के लिए गुड न्यूज लेकर आ गए हैं। आइए बताते हैं ‘संक्रांतिकी वस्तून्नम’ कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होने वाली है।
इस ओटीटी प्लेटफॉर्म ने खरीदे स्ट्रीमिंग राइट्स
संक्रांतिकी वस्थुन्नम के ओटीटी और सैटेलाइट राइट्स ZEE5 ने खरीद लिए हैं। इसके अलावा, टाइम्स नाउ की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि तेलुगु फिल्म की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग के लिए 1 मार्च को चुना गया है। हालांकि मेकर्स या किसी भी एक्टर्स की तरफ से इस पर कोई ऑफिशियल बयान जारी नहीं किया गया है। अनिल रविपुडी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में वेंकटेश, ऐश्वर्या राजेश और मीनाक्षी चौधरी की जोड़ी को फैंस ओटीटी पर देखने का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं।
Photo Credit- Instagram
ये भी पढ़ें- Vidaamuyarchi Collection Report Day 3: 'पुष्पाराज' जैसे फायर निकले Ajith Kumar, 100 करोड़ के पार पहुंच गया कलेक्शन
संक्रांतिकी वस्तुनम के बारे में...
'संक्रांतिकी वस्तुनम' में वेंकटेश दग्गुबाती अहम भूमिका में है। फिल्म में मीनाक्षी चौधरी और ऐश्वर्या राजेश लीड एक्ट्रेस के तौर पर नजर आ रही हैं। इनके अलावा उपेन्द्र लिमये, साई कुमार, नरेश, वीटीवी गणेश, पृथ्वीराज, श्रीनिवास अवसारला, मुरलीधर गौड़, आनंद राम राजू, पम्मी साई, साई श्रीनिवास समेत कई को-स्टार ने फिल्म को सफल बनाने का काम किया है।
Photo Credit- Instagram
हिंदी रीमेक पर निर्देशक ने दिया था अपडेट
फिल्म के प्रमोशन के दौरान डायरेक्टर ने कहा था कि वह ‘संक्रांतिकी वस्तून्नम’ का हिंदी में रीमेक बनाना चाहते हैं। साथ ही इस फिल्म को सुपरस्टार सलमान खान के साथ बनाने की प्लानिंग कर रहे हैं। जब उनसे सवाल किया गया कि फिल्म में सलमान खान ही क्यों?
इस दौरान उन्होंने बताया कि जो फिल्म का सब्जेक्ट है, वो सुल्तान स्टार सलमान खान पर जचता है। अब देखना होगा कि क्या वो सलमान खान को इस फिल्म के रीमेक के लिए अप्रोच करते हैं। अगर अभिनेता फिल्म को साइन कर लेते हैं तो साउथ सिनेमा और बॉलीवुड के बीच काफी बड़ा कोलैबोरेशन होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।