Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Thandel OTT Release: 'थंडेल' का ओटीटी पर होगा कब्जा, इस प्लेटफॉर्म के हिस्से आई स्ट्रीमिंग की जिम्मेदारी

    नागा चैतन्य और साई पल्लवी की फिल्म ‘थंडेल’ थिएटर्स में आ चुकी है और बॉक्स ऑफिस पर धुंआधार कमाई कर रही है। फिल्म की कहानी रीयल लाइफ बेस्ड स्टोरी है। कलेक्शन के बीच इसकी ओटीटी रिलीज की खबरें भी सामने आ गई है। अगर आप सिनेमाघरों जाकर मूवी को नहीं देख पा रहे हैं तो फिलहाल ये जान लें कि ये किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है। 

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh Updated: Sun, 09 Feb 2025 01:30 PM (IST)
    Hero Image
    इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी थंडेल (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Thandel OTT Release: साउथ के मशहूर एक्टर नागा चैतन्य और साई पल्लवी इस वक्त अपनी नई फिल्म थंडेल को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। दोनों को साथ में सिल्वर स्क्रीन पर देखकर फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं। चंदू मोंडेती के निर्देशन में बनी फिल्म थंडेल 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    10 करोड़ की धांसू ओपनिंग के साथ फिल्म ने हर किसी को हैरान कर दिया था। बॉक्स ऑफिस पर मूवी कमाई के जादुई आंकड़े को छूती नजर आ रही है। इस बीच आइए जानते हैं कि मूवी कब और किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होने वाली है।

    किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आएगी ‘थंडेल’?

    नागा चैतन्य और साई पल्लवी की फिल्म ‘थंडेल’ की ओटीटी रिलीज का राज खुल गया है। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जाने वाली है। हाल ही में नेटफ्लिक्स ने इस फिल्म के OTT राइट्स खरीदे हैं साथ ही फिल्म का पोस्टर पर भी अपने अकाउंट पर शेयर किया था।

    Photo Credit- Instagram

    इसके साथ उम्मीद की जा रही है कि ये फिल्म मार्च के आखिर तक ओटीटी पर स्ट्रीम हो सकती है। हालांकि, अभी ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। थंडेल को ओटीटी पर कई भाषाओं में ओटीटी पर रिलीज किया जाने वाला है जिसमें तेलुगु, तमिल, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी शामिल है।

    ये भी पढ़ें- 'मेरे साथ क्रिमिनल जैसा बर्ताव...', सालों बाद समांथा रुथ प्रभु से तलाक पर Naga Chaitanya ने कही दिल की बात

    फिल्म ‘थंडेल’ की कहानी?

    ओटीट रिलीज के अलावा इसकी कहानी की बात करें तो ये असल जीवन में घटी की दिखाता है। एक्शन ड्रामा फिल्म साल 2018 में हुई एक घटना पर आधारित है। फिल्म में आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम के कुछ मछुआरे गलती से पाकिस्तान की सीमा में चले गए थे जिसके बाद उन सभी को हिरासत में ले लिया गया था। फिल्म की कहानी इन मछुआरों के संघर्ष, जेल में बिताए दिनों की दिखाने की कोशिश करती है।

    Photo Credit- Youtube

    उस दौरान भारत की पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने इन मछुआरों को सुरक्षित वापस लाने में बेहद अहम भूमिका निभाई थी। हालांकि, उनके निधन के बाद इस जिम्मेदारी को उनकी बेटी बांसुरी स्वराज ने निभाया था और उन्होंने मछुआरों की वापसी कराई थी।

    View this post on Instagram

    A post shared by Geetha Arts (@geethaarts)

    फिल्म को लेकर क्या कहती है ऑडियंस?

    साल 2021 के बाद साई और नागा को फिर से रोमांस करता देख ऑडियंस काफी एक्साइटेड हो गई है। जनता को फिल्म का खूब प्यार मिल रहा है। एक दर्शक ने फिल्म देखने का अपना अनुभव शेयर करते हुए लिखा था, 'फिल्म के दोनों हिस्सों में सबसे ज्यादा खूबसूरत पल अंतिम के 20 मिनट में देखने को मिलते हैं। दूसरे हाफ में फिल्म की रफ्तार थोड़ी बिगड़ती भी नजर आती है।'

    एक यूजर ने लिखा, 'फिल्म में नागा चैतन्य और साई पल्लवी की केमिस्ट्री कमाल की लग रही है। दोनों ने शानदार ढंग से अपने किरदारों को बड़े पर्दे पर निभाया है।' दूसरे ने पोस्ट शेयर कर लिखा, 'साई पल्लवी ने डांस से एक बार फिर से सभी का दिल जीत लिया है।'

    ये भी पढ़ें- Thandel Box Office Collection Day 2: बॉक्स ऑफिस पर नागा-साई का सबसे बड़ा कमाल, दूसरे दिन छाप डाले इतने करोड़