Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Thandel Box Office Collection Day 2: बॉक्स ऑफिस पर नागा-साई का सबसे बड़ा कमाल, दूसरे दिन छाप डाले इतने करोड़

    थंडेल फिल्म की रिलीज को आज दूसरा दिन है। नागा और साई की फिल्म को जनता का जबरदस्त प्यार मिल रहा है। फिल्म ने 10 करोड़ की शानदार ओपनिंग  के साथ हर किसी को हैरान कर दिया था। मूवी में एक ऐसी प्रेम कहानी को दिखाया गया है जो सच्ची घटनाओं पर आधारित है। आइए जानते हैं दूसरे दिन इसके कलेक्शन में कितने करोड़ का उछाल आया है। 

    By Anu Singh Edited By: Anu Singh Updated: Sun, 09 Feb 2025 10:44 AM (IST)
    Hero Image
    दूसरे दिन की कमाई ने काटा बॉक्स ऑफिस पर बवाल (Photo Credit- Youtube)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Thande Day 2 Box Office Collection: नागा चैतन्य और साई पल्लवी की हिट जोड़ी साल 2021 के बाद एक बार फिर से पर्दे पर आ गई है। दोनों को साथ में देखने का इंतजार फैंस काफी वक्त से कर रहे थे। कलाकारों के लिए फैंस के प्यार को सिनेमाघरों में उमड़ी भीड़ को देखकर ही लगाया जा सकता है। शादी के बाद से अभिनेता की ये पहली फिल्म है। अब कमाई के दूसरे दिन की रिपोर्ट भी सामने आ गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दूसरे दिन भी बॉक्स ऑफिस पर गरजी थंडेल

    साउथ की फिल्में कुछ वक्त से बॉक्स ऑफिस पर काफी शानदार प्रदर्शन कर रही हैं। इसकी जीता जागता उदाहरण पुष्पा 2 की बंपर कमाई है। बॉक्स ऑफिस के आंकड़े बताते हैं कि थंडेल ने पहले दिन करीब 11.5 करोड़ का बिजनेस किया था जिसमें से ज्यादातर कमाई का हिस्सा तेलुगु भाषा से आया है। वहीं बॉक्स ऑफिस आंकड़ों का रिकॉर्ड रखने वाली वेबसाइट Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, दूसरे दिन मूवी की कमाई में शानदार उछाल आते हुए इसने 12.64 करोड़ रुपए अपनी झोली में डाल लिए हैं।

    Photo Credit- Instagram

    ये भी पढ़ें- Thandel Box Office Collection Day 1: नागा-साई केमिस्ट्री ने जीता फैंस का दिल, ओपनिंग डे पर की छप्परफाड़ कमाई

    दुनियाभर में भी कहर बनकर बरस रही फिल्म  

    नागा और साई की फिल्म को इंटरनेशनल ऑडियंस का भी खूब प्यार मिल रहा है। जहां पहले दिन मूवी का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 20.5 करोड़ था वहीं दूसरे दिन पर वीकेंड का फायदा उठाते हुए फिल्म ने 15 करोड़ कमा डाले हैं। थंडेल का कुल वर्ल्डवाइड कलेक्शन अब 35 करोड़ हो गया है। फिल्म अगर इसी रफ्तार से आगे बढ़े तो ये कुछ दिनों में ही 50 करोड़ का बिजनेस कर सकती है। नागा और साई इससे पहले साल 2021 में आई मूवी लव स्टोरी में दिखाई दिए थे। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 16.8 करोड़ की ओपनिंग ली थी मगर कोविड-19 के कारण ये खास कमाई नहीं कर पाई थी।

    सच्ची घटनाओं से प्रेरित है कहानी

    थंडेल की सबसे खास बात ये है कि नॉन-फिक्शन न होकर सच्ची घटनाओं को दिखाती एक कहानी है। ये एक एक्शन ड्रामा फिल्म है जो साल 2018 में हुई एक घटना पर आधारित है। फिल्म में आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम के कुछ मछुआरे गलती से पाकिस्तान की सीमा में चले गए थे जिसके बाद उन सभी को हिरासत में ले लिया गया था। फिल्म की कहानी इन मछुआरों के संघर्ष, जेल में बिताए दिनों की दिखाने की कोशिश करती है।

    Photo Credit- Youtube

    ये उनकी भावनात्मक और प्रेरणादायक यात्रा पर आधारित कहानी है। फिल्म में जो प्रेम कहानी दिखाई गई है जो ऐसी ही घटना में शामिल वास्तविक कपल से प्रेरित है। रिलीज के बाद कई लोगों ने मूवी का रिव्यू शेयर करते हुए कहा था कि फिल्म का गाना काफी शानदार है। बता दें कि थंडेल फिल्म को म्यूजिक देवी श्री प्रसाद ने दिया है। 

    ये भी पढ़ें- Highest OTT Paid Actor: ये हैं भारत के टॉप ओटीटी हाईएस्ट पेड अभिनेता, फीस जान रह जाएंगे हैरान