Thandel Box Office Collection Day 1: नागा-साई केमिस्ट्री ने जीता फैंस का दिल, ओपनिंग डे पर की छप्परफाड़ कमाई
नागा चैतन्य और साई पल्लवी की पैन इंडिया फिल्म थंडेल बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है। फिल्म की कहानी लोगों को काफी पसंद आई है जिसका सीधा असर बॉक्स ऑफिस की कमाई पर देखने को मिल रहा है। यह एक रोमांटिक थ्रिलर फिल्म है जो पैन इंडिया लेवेल पर रिलीज की गई है। आइए जानते हैं पहले दिन इसने करोड़ का बिजनेस किया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Thandel 1 Days Box Office Collection: नागा चैतन्य और साई पल्लवी की मोस्ट अवेटेड फिल्म थंडेल सिनेमाघरों पहुंच चुकी है। मूवी में नागा और साई की जोड़ी ऑडियंस को खूब पसंद आ रही है। सच्ची घटनाओं पर आधारित इस फिल्म को चंदू मोंडेती ने डायरेक्ट किया है। मूवी की रिलीज से पहले इसका क्रेज फैंस में खूब देखने को मिल रहा था। अब कमाई के पहले दिन की रिपोर्ट भी सामने आ गई है। आइए जानते हैं बॉक्स ऑफिस पर इसने कितने करोड़ से ओपनिंग ली है।
पहले दिन हुआ शानदार कारोबार
ऑडियंस और क्रिटिक्स से मिले शानदार रिव्यू ने इसके कमाई के आंकड़ों को भी जबरदस्त बूस्ट देने का काम किया है। नागा और साई की फिल्म ने पहले दिन 10 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। बॉक्स ऑफिस आंकड़ों का रिकॉर्ड रखने वाली वेबसाइट Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, पहले दिन मूवी ने तेलुगु भाषा में 9.8 करोड़ रुपए कमाए थे। वहीं हिंदी और तमिल में इसने 15 और 5 लाख का बिजनेस किया था। आने वाले दिनों में इसे वीकेंड का फायदा भी मिलने वाला है।
Photo Credit- The Hindu
ये भी पढ़ें- Vidaamuyarchi Box Office Day 2: हो गया खेला! Ajith Kumar की फिल्म ने दूसरे दिन हथिया लिया बॉक्स ऑफिस
क्या है थंडेल की कहानी?
‘थंडेल’ एक एक्शन ड्रामा फिल्म है, जो 2018 की सच्ची घटनाओं पर आधारित है। फिल्म में आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम के कुछ मछुआरे गलती से पाकिस्तान की सीमा में चले गए थे जिसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया था। फिल्म की कहानी इन मछुआरों के संघर्ष, जेल में बिताए दिनों की कहानी। ये उनकी भावनात्मक और प्रेरणादायक यात्रा पर आधारित कहानी है। फिल्म में जो प्रेम कहानी दिखाई गई है जो ऐसी ही घटना में शामिल वास्तविक जोड़े से प्रेरित है।
Photo Credit- X
फिल्म के गाने को मिल रहा जबरदस्त प्यार
रिलीज के बाद कई लोगों ने मूवी का रिव्यू शेयर करते हुए कहा था कि फिल्म का गाना काफी शानदार है। बता दें कि थंडेल फिल्म को म्यूजिक देवी श्री प्रसाद ने दिया है और दर्शकों ने उनके काम को काफी पसंद किया है। थंडेल फिल्म में नागा चैतन्य की एक्टिंग को भी बेहतरीन बताया जा रहा है। कुछ लोगों ने तो यहां तक कह दिया है कि इस मूवी के जरिए एक्टर दमदार वापसी करने की तैयारी कर चुके हैं। हालांकि अभी फिल्म को अच्छे या बुरे के सांचे में नहीं डाला जा सकता है। आने वाले दिनों में फिल्म इसी स्पीड से आगे बढ़ी तो ये कई रिकॉर्ड तोड़ सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।