Highest OTT Paid Actor: ये हैं भारत के टॉप ओटीटी हाईएस्ट पेड अभिनेता, फीस जान रह जाएंगे हैरान
ओटीटी की दुनिया पर एक से बढ़कर एक फिल्में और सीरीज रिलीज होती हैं। एक्शन कॉमेडी से लेकर थ्रिल से भरपूर शोज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मौजूद हैं। दर्शकों को भी बड़े पर्दे से हटकर ओटीटी पर कलाकारों का काम पसंद आ रहा है। मगर कभी आपने सोचा है कि इन एक्टर्स की कितनी फीस मिलती होगी। आज हम आपको बताएंगे कि ओटीटी प्लेटफॉर्म पर सबसे महंगा एक्टर कौन है?
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Highest OTT Paid Actor: ये कहना गलत नहीं होगी कि कोविड-19 के बाद से सिनेमाघरों के बजाय लोगों की पहली पसंद ओटीटी प्लेटफॉर्म बन गया है। ऑडियंस ऑनलाइन रिलीज होने वाली फिल्मों को देखना ज्यादा पसंद करते हैं। हालांकि आप लोगों ने अभी तक फिल्मों और सीरीज के बजट के बारे में सुना होगा मगर अभिनेताओं को मिलने वाली फीस के बारे में काफी कम लोग जानते होंगे। आज हम आपके लिए बॉलीवुड के उन एक्टर्स की लिस्ट लेकर आए हैं जिन्हें ओटीटी पर काम करने के लिए सबसे ज्यादा पैसे मिलते हैं। आइए जानते हैं इस लिस्ट में पहला नाम किसका है।
1.अजय देवगन
अजय देवगन का नाम सुनकर आप में से कई लोग हैरान हो रहे होंगे मगर ये सच है। ओटीटी पर सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर्स में अजय देवगन का नाम से सबसे आगे है। सिल्वर स्क्रीन पर कई शानदार फिल्मों में अपना जलवा दिखाने के बाद अभिनेता ने ओटीटी पर भी अपना एक फैन बेस खड़ा कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एक्टर ने वेब सीरीज 'रुद्रः द एज ऑफ डार्कनेस के लिए 125 करोड़ रुपये चार्ज किए थे। इसी वेब सीरीज से अजय ने ओटीटी की दुनिया में कदम रखा था।
2.जयदीप अहलावत
जयदीप अहलावत इन दिनों अपनी हालिया रिलीज पाताल लोक के दूसरे सीजन को लेकर लाइमलाइट में हैं। पहले सीजन में उनके किरदार को खूब पसंद किया गया था। अभिनेता ने अपने काम से ऑडियंस के दिलों में खास जगह बनाई है। पाताल लोक ने उनके करियर को पंख देने का काम किया है। हाल ही में खबर आई थी कि जयदीप अहलावत की फीस अब 20 करोड़ रुपये हो गई है।
3.सैफ अली खान
सैफ अली खान भले ही फिल्मी पर्दे पर कम नजर आते हैं मगर आज भी दर्शकों के बीच उनका अभिनय खूब पसंद किया जाता है। फनी रोल से लेकर एक्शन सीन में सैफ का कोई मुकाबला नहीं है। एक्टर ने ‘सैकर्ड गेम्स’ और 'तांडव' जैसे मशहूर शोज से डिजिटल वर्ल्ड में अपनी खास पहचान बनाई है। सैफ की फीस भी बड़े स्टार्स की लिस्ट में शामिल है। अभिनेता अपने ओटीटी प्रोजेक्ट के लिए 15 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं।
ये भी पढ़ें- Thandel Box Office Collection Day 1: नागा-साई केमिस्ट्री ने जीता फैंस का दिल, ओपनिंग डे पर की छप्परफाड़ कमाई
4.पंकज त्रिपाठी
पंकज त्रिपाठी का तो कई लोगों के लिए नाम भर काफी है। वो सिल्वर स्क्रीन हो या ओटीटी दोनों ही जगहों पर खूब पसंद किए जाते हैं। ओटीटी की दुनिया तो पंकज त्रिपाठी के बिना अधूरी सी लगती है। उनकी शानदार एक्टिंग और दमदार परफॉर्मेंस बड़े सितारों को टक्कर देती है। ‘मिर्जापुर’ फ्रैंचाइजी में उनके काम ने तो कई लोगों को दीवाना बना दिया है। अभिनेता किसी भी फिल्म या सीरीज के लिए 12 करोड़ रुपये तक की फीस चार्ज करते हैं।
5.करीना कपूर
करीना कपूर ने भी पिछले कुछ वक्त में ओटीटी की तरफ कदम बढ़ाया है। एक्ट्रेस को फिल्म जाने जान’ में देखा गया था जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। फिल्म में उनके एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था। करीना डिजिटल प्रोजेक्ट के लिए 10 से 12 करोड़ रुपये के फीस लेती हैं।
6.मनोज बाजपेयी
मनोज बाजपेयी ने भी कई ओटीटी प्रोजेक्ट्स में अपना दम दिखाया है। ‘फैमिली मैन’ और ‘साइलेंस’ जैसे शोज में उनके किरदार को देखकर कहना गलत नहीं होगा कि वो एक शानदार अभिनेता हैं जो अपने काम को काफी परफेक्शन के साथ करते हैं। वो अपने ओटीटी प्रोजेक्ट्स के लिए लगभग 10 करोड़ रुपये की फीस लेते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।