Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chhaava के कदमों तले बॉक्स ऑफिस पर कुचली गईं ये 4 बड़ी फिल्में, गुरुवार को पाई-पाई कमाई को तरसी

    विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की फिल्म छावा की दस्तक कई बड़ी फिल्मों के लिए घातक साबित हुई है। इस फिल्म के आने से बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की स्काई फोर्स से लेकर हिमेश रेशमिया की बैडएस रविकुमार जैसी कई बड़ी फिल्मों का बुरा हश्र हो गया। छावा के आने से किस फिल्म के कलेक्शन पर कितना फर्क पड़ा चलिए जानते हैं

    By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Fri, 14 Feb 2025 02:05 PM (IST)
    Hero Image
    छावा के आने से इन फिल्मों के कलेक्शन में भारी गिरावट/ फोटो - जागरण ग्राफिक्स

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। जिस पल का फैंस को बेसब्री से इंतजार था, वह आ ही गया है। लक्ष्मण उतेरकर के निर्देशन में बनी विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर 'छावा' का टीजर देखकर ही फैंस की बैचेनी बढ़ गई थी। जैसे ही छत्रपति संभाजी महाराज की वीरता को दर्शाती छावा की एडवांस बुकिंग ओपन हुई, फैंस ने एक पल का इन्तजार भी नहीं किया और फर्स्ट डे फर्स्ट शो बुक कर लिया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक तरफ जहां फैंस विक्की कौशल की ऐतिहासिक फिल्म के सिनेमाघरों में आने का जश्न मना रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ उन एक्टर्स और फिल्ममेकर्स का दिल तो निश्चित तौर पर टूट गया है, जिनकी फिल्में सिनेमाघरों में लगी हुई थी और एक अच्छी कमाई कर रही थी। छावा की रिलीज से उन फिल्मों की कमाई पर बहुत ही ज्यादा असर पड़ा है। कौन सी चार फिल्मों की छावा की दहाड़ से बॉक्स ऑफिस पर गायब होने की नौबत आ गई है। गुरुवार को कौन सी फिल्म का कितना कलेक्शन गिरा है, चलिए देखते हैं पूरी रिपोर्ट: 

    बैडएस रविकुमार की छावा के सामने धरी रह गई दबंगई

    हिमेश रेशमिया की फिल्म 'बैडएस रविकुमार' के जिन दमदार डायलॉग्स पर फैंस सीटियां मार रहे थे, वह अब धरे के धरे रह गए हैं। विक्की कौशल की मूवी के आते ही बॉक्स ऑफिस पर बैडएस रविकुमार की कमाई में भारी गिरावट आई है। बुधवार तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सिंगल डे पर 55 लाख तक की कमाई करने वाली इस मूवी ने गुरुवार को महज 36 लाख रुपए कमाए।

    यह भी पढ़ें: Chhaava Box Office Collection Day 1 Prediction: छावा पर नोटों की बारिश, पहले दिन डबल डिजिट में होगा कलेक्शन?

    इस फिल्म के बाद छावा की रिलीज से पहले ये पूरा मौका था कि बैडएस रविकुमार अपना बजट निकाल सके, लेकिन अब ये होता दिख नहीं रहा है। बैडएस रविकुमार की डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर टोटल कमाई 9.78 तक ही हुई है। 

    Photo Credit- Imdb

    लवयापा के लिए छावा की वजह से खड़ा हुआ बड़ा स्यापा 

    खुशी कपूर और जुनैद खान की बिग स्क्रीन पर डेब्यू फिल्म 'लवयापा' के सितारे तो पहले ही गर्दिश में चल रहे थे। काफी प्रमोशन के बावजूद भी बैडएस रविकुमार और सनम तेरी कसम की री-रिलीज के आगे इसे किसी ने नहीं पूछा। जैसे-तैसे फिल्म ने बुधवार को सिंगल डे पर 50 लाख रुपए कमाए थे, लेकिन गुरुवार को ये कमाई घटकर 34 लाख हो गई। इस फिल्म का टोटल कलेक्शन इंडिया में बस 6.49 करोड़ का हुआ है। 

    देवा का भी खेल बिगाड़कर मानी विक्की कौशल की फिल्म 

    इन दो फिल्मों के अलावा विक्की कौशल की ऐतिहासिक फिल्म छावा ने बॉक्स ऑफिस पर देवा जिसका पहले से ही खेल बिगड़ा हुआ था और भी ज्यादा बिगाड़ दिया है। रिलीज के 13वें दिन में ही पूजा हेगड़े और शाहिद कपूर की 'देवा' लाखों में आ गई थी। फिल्म ने जहां बुधवार को 45 लाख रुपए सिंगल डे में कमाए, तो वहीं गुरुवार को फिल्म के खाते में सिर्फ 36 लाख रुपए आए। इंडिया में मूवी का टोटल कलेक्शन 33.46 करोड़ तक पहुंचा, वहीं दूसरी तरफ वर्ल्डवाइड ये फिल्म सिर्फ 54.8 करोड़ कमा पाई। 

    Photo Credit- Imdb

    स्काई फोर्स के रास्ते का रोड़ा बनी छावा  

    इन तीन फिल्मों के अलावा विक्की कौशल की फिल्म छावा की रिलीज अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया स्टारर 'स्काई फोर्स' के लिए गले ही फांस बन चुकी है, जिसे ऑडियंस से काफी अच्छे रिव्यू मिले थे। रिलीज के 20वें दिन 45 लाख के आसपास कमाई करने वाली स्काई फोर्स के खाते में गुरुवार को सिर्फ 33 लाख के आसपास कमाई की है। इस फिल्म का टोटल 111.48 करोड़ का कलेक्शन किया। 

    यह भी पढ़ें: Badass Ravikumar Box Office Day 6: बॉक्स ऑफिस पर रविकुमार ने दिखाई दबंगई, सबको साइड कर बुधवार को लूट लिए नोट