Chhaava Advance Collection: रिकॉर्डतोड़ ओपनिंग के लिए तैयार है छावा! रिलीज से पहले नोटों से भर ली झोली
Chhaava Advance Booking Collection अभिनेता विक्की कौशल (Vicky Kaushal) स्टारर मूवी छावा की रिलीज में अब एक दिन बाकी रह गया है। इससे पहले एडवांस बुकिंग कलेक्शन के मामले में इस ड्रामा पीरियड मूवी ने अपनी छाप छोड़ी है। रिलीज से पहले ही छावा ने धमाकेदार कमाई कर डाली है। जो ये बताने के लिए काफी है कि ओपनिंग डे पर छावा कमाल दिखाएगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Chhaava Advance Booking Box Office Collection: ड्रामा पीरियड फिल्म छावा की रिलीज का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। सुपरस्टार विक्की कौशल (Vicky Kaushal) स्टारर इस मूवी को लेकर सिनेप्रेमियों में जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। जल्द ही छावा को बड़े पर्दे पर रिलीज किया जाएगा। लेकिन इससे पहले एडवांस बुकिंग कलेक्शन के मामले में ये फिल्म अपनी धाक जमाए हुए है।
छावा की टिकटों की बुकिंग धड़ल्ले से हो रही है। जिसके चलते रिलीज से पहले ही इस मूवी ने करोड़ों की कमाई कर डाली है। छावा के एडवांस बुकिंग कलेक्शन के अपडेट को जानकर यकीनन आपको झटका लग सकता है।
एडवांस बुकिंग में छावा का कमाल
रिलीज से कुछ दिन पहले ही छावा की एडवांस बुकिंग विडों ओपन हुई है और तब से लेकर अब तक हर रोज फिल्म की टिकटों की सेल तेजी से हो रही है। जिसकी बदौलत छावा की एडवांस कमाई भी खूब हो रही है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार रिलीज से पहले छावा ने 8.74 करोड़ का एडवांस कलेक्शन कर लिया है।
ये भी पढ़ें- Chhaava Advance Collection: बॉक्स ऑफिस पर राज करेगा 'छावा'! एडवांस में ही कमा लिए इतने करोड़, जानकर लगेगा शॉक
फोटो क्रेडिट- एक्स
पूरे भारत में अब तक फिल्म की 3 लाख 11 हजार 772 टिकटों की बुकिंग भी हो गई है। इन आंकड़ों को देखकर ये अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है कि ओपनिंग डे पर छावा 10 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर सकती है और बतौर अभिनेता विक्की कौशल के लिए एक नया रिकॉर्ड कायम कर सकती है।
विक्की कौशल की टॉप ओपनिंग मूवीज
छावा से पहले विक्की कौशल कई ऐसी फिल्में रही हैं, जिनको बॉक्स ऑफिस पर अच्छी ओपनिंग मिली है। आइए जानते हैं कि रिलीज के पहले दिन उनकी किन मूवीज ने बंपर कमाई की है।
-
बैड न्यूज- 8.62 करोड़
-
उरी द सर्जिकल स्ट्राइक- 8.20 करोड़
-
राजी- 7.53 करोड़
-
सैम बहादुर- 5.75 करोड़
-
जरा हटके जरा बचके- 5.49 करोड़
छावा बनाएगी रिकॉर्ड
दरअसल अब तक अपने फिल्मी करियर में विक्की कौशल की कोई भी मूवी रिलीज के पहले दिन 10 करोड़ का कारोबार नहीं कर पाई है। लेकिन छावा की एडवांस बुकिंग को देखकर इस बार ये काम आसान लग रहा है। ऐसे में छावा विक्की के एक्टिंग करियर की पहली फिल्म होगी, ओपनिंग डे पर 10 करोड़ से खाता खोलेगी। उम्मीद ये भी लगाई जा रही है कि स्काई फोर्स के बाद छावा बॉक्स ऑफिस पर इस साल बॉलीवुड की दूसरी सबसे अधिक कमाई करने वाली मूवी भी बन सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।