Badass Ravikumar Box Office Day 6: बॉक्स ऑफिस पर रविकुमार ने दिखाई दबंगई, सबको साइड कर बुधवार को लूट लिए नोट
हिमेश रेशमिया की फिल्म बैडएस रविकुमार भले ही वैलेंटाइन वीक में दर्शकों के बीच थिएटर में आई हो लेकिन ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर अपनी दबंगई दिखाने से बाज नहीं आ रही है। हिमेश रेशमिया के दमदार डायलॉग्स सुनने के लिए ऑडियंस थिएटर में जा रही है। मंगलवार के बाद अब बैडएस रविकुमार के बुधवार के आंकड़े भी सामने आ गए हैं। मूवी ने बुधवार को कितना कमाया देखते हैं
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हिमेश रेशमिया की फिल्म 'बैडएस रविकुमार' को सिनेमाघरों में लगे हुए कल एक हफ्ता पूरा हो जाएगा। एक लंबे समय से एक्टिंग में अपने कदम जमाने की कोशिश में लगे हुए सिंगर हिमेश रेशमिया को फाइनली कामयाबी मिल ही गई। उनकी 7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म 'बैडएस रविकुमार' ने थिएटर में युवा जनरेशन की फिल्म 'लवयापा' के साथ टक्कर ली थी।
खुशी कपूर और जुनैद खान ने अलग-अलग शहरों में जाकर जहां अपनी फिल्म का प्रमोशन किया, तो वहीं हिमेश रेशमिया ने टीजर-ट्रेलर और फिल्म के गाने सिर्फ सोशल मीडिया पर शेयर किए। मंगलवार को दमदार कलेक्शन करने वाली हिमेश रेशमिया, संजय मिश्रा, जॉनी लीवर और कीर्ति कुल्हारी स्टारर इस फिल्म का बुधवार का कलेक्शन भी सामने आ गया है।
बुधवार को बैडएस रविकुमार ने की शानदार कमाई
हिमेश रेशमिया की 20 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म को उम्मीद से ज्यादा अच्छी ओपनिंग मिली थी। पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने 2.75 करोड़ के आसपास कमाई की थी। दूसरे दिन शनिवार को भी मूवी ने 2 करोड़ के आसपास का कलेक्शन किया।
यह भी पढ़ें: Badass Ravikumar Day 5 Collection: वाह रे रविकुमार! वीक डे में भी नहीं मानी हार, मंगल को किया कमाई का दंगल
तीसरे दिन 1.4 करोड़ की कमाई करने वाली 'बैडएस रविकुमार' के कलेक्शन पर मंडे को थोड़ा असर दिखा, लेकिन फिर मंगलवार को एक बार फिर से फिल्म ने 50 लाख तक की सिंगल डे कमाई करके खुद को संभाला। अब सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुधवार को भी बैडएस रविकुमार ने 55 लाख के आसपास सिंगल डे पर छठे दिन डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर कमाई की।
Photo Credit- youtube
अपना बजट निकालने से अभी कितनी पीछे है बैडएस रविकुमार?
एक तरफ जहां लवयापा अपने बजट के आसपास भी नहीं पहुंच पाई है, तो वहीं हिमेश रेशमिया की फिल्म 'बैडएस रविकुमार' ने कल तक 8.87 करोड़ की इंडिया में कमाई कर ली थी। बुधवार का टोटल कलेक्शन मिलाकर ये फिल्म इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 9.42 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है। अपना बजट निकालने के लिए मूवी को महज 11 करोड़ रुपए और चाहिए।
Photo Credit- youtube
अगर फिल्म इसी रफ्तार से आगे बढ़ती रही, तो जल्द ही मूवी अपना 20 करोड़ का बजट तो वसूल ही लेगी। हिमेश रेशमिया का सिंगिंग फील्ड में तो खूब नाम है, लेकिन फिल्म के बिना प्रमोशन किए इतना कलेक्शन करना एक बड़ी अचीवमेंट है। इस फिल्म में हिमेश रेशमिया ने पुलिस इंस्पेक्टर रविकुमार का किरदार अदा किया है, जो अपने उसूलों का पक्का है और ऑफिसर की नजर में बैडएस है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।