Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Badass Ravikumar Box Office Day 4: निकल गई हेकड़ी! Sanam Teri Kasam ने लगाया मूवी पर ग्रहण, कमाई में भारी गिरावट

    दमदार डायलॉग्स और एक्शन के साथ बैडएस रविकुमार (Badass Ravikumar) बनकर हिमेश रेशमिया ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर एंट्री तो बहुत सॉलिड मारी थी लेकिन हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन की फिल्म सनम तेरी कसम ने इस फिल्म के कलेक्शन पर चार दिनों में ही ग्रहण लगा दिया है। बैडएस रविकुमार का कलेक्शन सीधा करोड़ों से लाखों में आ गया है।

    By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Mon, 10 Feb 2025 10:58 PM (IST)
    Hero Image
    बैडएस रविकुमार बॉक्स ऑफिस डे 4 कलेक्शन/ फोटो- Youtube

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बैडएस रविकुमार (Badass Ravikumar Box Office) को समीक्षकों से भले ही मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली हो, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर जिस तरह से इस फिल्म की शुरुआत हुई थी, उसे देखते हुए यही लगा था कि इस बार सिंगर से एक्टर बने हिमेश रेशमिया की किस्मत के सितारे चमक गए है। पहले दिन ही हिमेश की फिल्म ने खुशी कपूर और जुनैद खान की डेब्यू फिल्म 'लवयापा' के लिए घरेलू बॉक्स ऑफिस पर बड़ा स्यापा खड़ा कर दिया था। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हालांकि, अब खुद हिमेश रेशमिया की फिल्म 'बैडएस रविकुमार' की कमाई पर हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन की री-रिलीज फिल्म 'सनम तेरी कसम' ने ग्रहण लगा दिया है। इस फिल्म के आते ही पहले वीकेंड करोड़ों में खेलने वाली बैडएस रविकुमार वर्किंग डे लगते ही सीधा लाखों में आ गिरी है। फिल्म का सोमवार को अर्ली कलेक्शन कितना हुआ है, चलिए देखते हैं आंकड़े: 

    सोमवार को 'बैडएस रविकुमार' के खाते में आए इतने करोड़ 

    रोमांटिक हीरो बनकर, म्यूजिकल फिल्म बनाकर जब हिमेश रेशमिया का सिक्का नहीं चला, तो वह बड़े पर्दे पर बैड ब्वॉय बनकर आए। धांसू ट्रेलर को देख ऑडियंस की भी बैचेनी बढ़ी और वह पहले दिन खुद ब खुद थिएटर खिंचे चले आए। हालांकि, हिमेश ने भी ये सोचा नहीं होगा कि एक री-रिलीज फिल्म उनके सपने को चकनाचूर कर देगी। तीन दिन तक अपना कमाल दिखाने वाली 'बैडएस रविकुमार' चौथे दिन बॉक्स ऑफिस पर औंधें मुंह गिर पड़ी। 

    यह भी पढ़ें: Badass Ravikumar Box Office Day 3: बैडएस रविकुमार बनकर हिमेश बॉक्स ऑफिस पर लाए तूफान, रविवार को हुई बंपर कमाई

    सैकनलिक.कॉम के अर्ली आंकड़ों के मुताबिक, सोमवार को बैडएस रविकुमार ने सिंगल डे पर चौथे दिन महज 60 लाख रुपए तक की कमाई की है। 20 करोड़ के आसपास के बजट में बनी इस फिल्म ने पहले दिन शुक्रवार को 2.75 करोड़ से ओपनिंग ली थी। शनिवार को भी 2 करोड़ के आसपास कमाई करने में फिल्म सफल रही थी। हालांकि, रविवार को फिल्म की कमाई 1.4 के आसपास हुई थी। 

    Photo Credit- Youtube

    अभी तक कितना पहुंचा है बैडएस रविकुमार का कलेक्शन

    बैडएस रविकुमार 4 दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर टोटल 6.75 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है। अगर ये फिल्म आने वाले समय में 50 करोड़ भी कमा लेती है, तो ये हिमेश रेशमिया के करियर की सफल फिल्मों में से एक होगी। 

    Photo Credit- Youtube

    हालांकि, बैडएस रविकुमार के 50 करोड़ कमाने की राह बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाली है, क्योंकि 'सनम तेरी कसम' तो पहले ही हिमेश रेशमिया और कीर्ति कुल्हारी की फिल्म के रास्ते का कांटा बनी हुई है, लेकिन अब जल्द ही विक्की कौशल की छावा (Chhava Box Office) भी जल्द ही स्क्रीन पर आ रही है। 

    यह भी पढ़ें: Badass Ravikumar Box Office Day 1: हिमेश रेशमिया की फिल्म ने आते ही मचाया आतंक, इतने करोड़ से खोला खाता