Badass Ravikumar Box Office Day 2: तुस्सी ग्रेट हो! बैडएस रविकुमार का चला सिक्का, शनिवार को झमाझम बरसे नोट
Badass Ravikumar Box Office Collection Day 2 काफी लंबे समय बाद हिमेश रेशमिया ने बड़े पर्दे पर वापसी की। फिल्म का नाम है बैडएस रविकुमार। इस फिल्म के जरिए एक्टर जुनैद और खुशी कपूर को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। दोनों ही फिल्में एक ही दिन रिलीज हुई हैं और हिमेश की फिल्म को खास बढ़त मिलती दिखाई दे रही है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) की बैडएस रविकुमार (Badass Ravikumar) जो 2014 की फिल्म द एक्सपोज का स्पिन-ऑफ है जुनैद खान और खुशी कपूर की फिल्म लवयापा को हरा चुकी है। पहले दिन की कमाई में फिल्म ने झंड़े गाड़े ही थे और अब ऐसा लग रहा है दूसरे दिन भी कमाल होने वाला है।
सिंगिंग के साथ एक्टिंग में भी आजमाया हाथ
हिमेश रेशमिया का नाम बॉलीवुड के उन एक्टर्स में शुमार है जिन्होंने हर जॉनर में कुछ अलग करने की सोची लेकिन सफलता हासिल नहीं कर पाए। हिमेश ने सलमान खान की फिल्म 'प्यार किया तो डरना क्या' से अपना सिंगिंग करियर शुरू किया था। एक समय वो था जब हिमेश रेशमिया के गाने लूप पर बजा करते थे। इसके बाद साल 2007 में उन्होंने अभिनय में भी अपना हाथ आजमाया।
यह भी पढ़ें: Badass Ravikumar Box Office Day 1: हिमेश रेशमिया की फिल्म ने आते ही मचाया आतंक, इतने करोड़ से खोला खाता
हिमेश की फिल्म कई मायनों में बेहतर
हिमेश की पहली फिल्म 'आपका सुरूर' थी। इस फिल्म में उनके साथ हंसिका मोटवानी नजर आई थीं। फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास सफलता नहीं मिली। हिमेश को देखकर ऐसा लगता है कि वो खुद को हीरो करार देने पर तुले हैं और कोशिश भी कर रहे हैं लेकिन ऐसा होता नजर नहीं आ रहा। हालांकि यहां पर उन्हें थोड़ा क्रेडिट जरूर दिया जाएगा। हिमेश की फिल्म दो न्यूकमर्स के साथ कॉम्पीट कर रही है और कहीं ना कहीं उन्हें पटखनी भी दे चुकी है। जुनैद खान और खुशी कपूर की लवयापा रेस में अभी बहुत पीछे है।
कितना रहा दूसरे दिन का कलेक्शन?
फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो लवयापा ने अपने पहले फ्राइडे को 2.75 करोड़ की ओपनिंग ली। इसी के साथ सैकनिल्क के अर्ली ट्रेंड्स के मुताबिक दूसरे दिन का कलेक्शन 2 करोड़ के आसपास हो सकता है। इस तरह से फिल्म का कुल कलेक्शन 4.75 करोड़ हो चुका है। लवयापा की कमाई दूसरे दिन ही लाखों में आ गई है।
क्या है बैडएस रविकुमार की कहानी?
फिल्म में रवि कुमार (हिमेश रेशमिया), एक निडर और नियमों से परे वाला एक ऐसा पुलिस अधिकारी है जो लंबे बाल रखता है। इस वजह स उसे बार-बार सस्पेंड कर दिया जाता है। देश से जुड़े रहस्यों की रक्षा करने के लिए वह एक मिशन पर है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।