Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Badass Ravikumar Box Office Day 1: हिमेश रेशमिया की फिल्म ने आते ही मचाया आतंक, इतने करोड़ से खोला खाता

    हिमेश रेशमिया हीरो बनकर भले ही बॉक्स ऑफिस पर ना छाए हों लेकिन बैड ब्वॉय के रूप में ऑडियंस ने उन्हें जरूर अपना लिया है। हिमेश और कीर्ति कुल्हारी स्टारर इस फिल्म ने आते ही बॉक्स ऑफिस पर धावा बोल दिया है। उनकी फिल्म को पहले दिन उम्मीद से ज्यादा अच्छी ओपनिंग मिली है। फ्राइडे को कितने करोड़ के साथ मूवी का खाता खुला चलिए देखते हैं आंकड़े

    By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Fri, 07 Feb 2025 11:52 PM (IST)
    Hero Image
    बैडएस रविकुमार ने बॉक्स ऑफिस पर फ्राइडे को कमाए इतने करोड़/ फोटो- Youtube short

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कहते हैं जब तक मंजिल न मिले, तब तक रुकना नहीं चाहिए, कुछ ऐसा ही है हिमेश रेशमिया का हिसाब-किताब। सलमान खान की फिल्म 'प्यार किया तो डरना क्या' से हिमेश रेशमिया ने अपना सिंगिंग सफर तो पहले ही शुरू कर दिया था, लेकिन साल 2007 में उन्होंने अभिनय में भी अपना हाथ आजमाया। हिमेश की पहली फिल्म थी 'आपका सुरूर', जिसमें उनके साथ हंसिका मोटवानी दिखाई दीं। फिल्म का रिस्पांस तो ठीक ठाक था, लेकिन कमर्शियली बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म फ्लॉप हो गई। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हीरो के रूप में उन्होंने कितनी बार ऑडियंस को इम्प्रेस करने की कोशिश की, लेकिन वह असफल रहे। अब वह पर्दे पर बैड ब्वॉय बनकर आए हैं। उनकी फिल्म 'बैडएस रविकुमार' 7 फरवरी को 'लवयापा' के साथ बॉक्स ऑफिस पर टकराई। हिमेश रेशमिया की फिल्म बैडएस रविकुमार के पहले दिन यानी कि फ्राइडे के बॉक्स ऑफिस के अर्ली आंकड़े सामने आ चुके हैं, जिन्हें जानकर आप भी पूरी तरह से हैरान हो जाएंगे। तो चलिए बिना देरी किए देख लेते हैं हिमेश रेशमिया की 'बैडएस रविकुमार' ने पहले दिन कितना कलेक्शन किया है। 

    घेरलू बॉक्स ऑफिस पर बैडएस रविकुमार का हुआ इतना कलेक्शन 

    हिमेश रेशमिया पर से फ्लॉप एक्टर का टैग बैडएस रविकुमार हटा देगी, इसकी तो गारंटी है। समीक्षकों से भले ही इस फिल्म को अच्छे रिव्यू मिले हो या फिर न मिले हो, लेकिन पहले दिन 'बैडएस रविकुमार' को थिएटर में ऑडियंस तो निश्चित रूप से भरभरकर मिली है, जो अभिनेता के हर दमदार डायलॉग पर सीटी मार रही है। डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर आते ही बैडएस रविकुमार ने तहलका मचा दिया है। 

    यह भी पढ़ें: Badass Ravikumar Review: बहुत ही बैड है इंस्पेक्टर रवि की कहानी, थिएटर में बस एक चीज कर पाएंगे बर्दाश्त

    सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, बैडएस रविकुमार ने फ्राइडे को खुशी कपूर और जुनैद खान की फिल्म 'लवयापा' (LoveYapa) से टकराने के बावजूद भी पहले दिन 2.75 करोड़ की ओपनिंग ली है। इस फिल्म के आगे लवयापा का पहले दिन ही दम निकल गया और मूवी महज 1.75 करोड़ तक ही कमा पाई।

    badass ravikumar box office

    Photo Credit- Youtube

    ये बैडएस रविकुमार के अर्ली आंकड़े हैं, सुबह तक इन आंकड़ों में बदलाव देखने को मिल सकता है। फिल्म सुबह तक 4 करोड़ तक भी पहुंच सकती है। 

    बैडएस रविकुमार ओपनिंग कलेक्शन 2.75 करोड़ रुपए 
    लवयापा ओपनिंग कलेक्शन  1.75 करोड़ रुपए

    वीकेंड पर बॉक्स ऑफिस पर हड़कंप मचा सकती है ये फिल्म 

    हिमेश रेशमिया जो बैडएस रविकुमार से पहले 9 फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं, उन्हें अब जाकर पर्दे पर बतौर एक्टर सफलता मिली है। बैडएस रविकुमार ने एडवांस बुकिंग में टोटल 95.31 लाख तक की ही कमाई की थी। बॉक्स ऑफिस पर जिस तरह से इस फिल्म का पासा पलटा है, उससे ये अंदाजा लगाना मुश्किल नहीं है कि पहले वीकेंड पर मूवी बड़ा धमाका कर सकती है। 

    Photo Credit- Youtube

    फिल्म की कहानी की बात करें तो ये इंस्पेक्टर रवि कुमार की कहानी है, जो सारे कायदे कानून तोड़ने में नंबर 1 है और जिंदगी में सिर्फ अपने उसूल मानता है, जिसकी वजह से उसे बार-बार सस्पेंड होना पड़ता है। मूवी में उन्हें जॉनी लीवर, संजय मिश्रा, सौरभ सचदेवा, कीर्ति कुल्हारी और प्रभु देवा जैसे कलाकारों का साथ मिला है। 

    यह भी पढ़ें: Loveyapa Box Office Collection Day 1: आसान नहीं है Loveyapa का स्यापा, Badass Ravikumar के चक्कर में हुई ऐसी तैसी