Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Badass Ravi Kumar Twitter Review: ‘एनिमल का बाप…’ हिमेश रेशमिया की फिल्म को मिला फैंस से जबरदस्त रिएक्शन

    Updated: Fri, 07 Feb 2025 12:23 PM (IST)

    हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) बेहतरीन सिंगर और एक्टर हैं। हिंदी सिनेमा को कई हिट फिल्में देने का रिकॉर्ड उनके नाम है। आज अभिनेता की मोस्ट अवेटेड फिल्म बैडएस रवि कुमार सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म देखने वाले दर्शकों ने सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया (Badass Ravi Kumar Twitter Review) दी है। आइए जानते हैं लोगों को इंप्रेस करने में सफल हो पाई है या नहीं।

    Hero Image
    हिमेश रेशमिया की फिल्म को लेकर फैंस दे रहे हैं प्रतिक्रिया (Photo Credit- Instagram)

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर और एक्टर हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) की फिल्म 'बैडएस रवि कुमार' सिनेमाघरों में दस्तक दे दी है। ट्रेलर रिलीज के बाद से ही यह फिल्म सुर्खियों में बनी हुई है। हिमेश की फिल्म के डायलॉग और एक्शन ने लोगों का दिल जीता है। अब थिएटर में भी दर्शकों ने फिल्म को देखना शुरू कर दिया है। इतना ही नहीं, सोशल मीडिया पर इसके रिव्यू भी यूजर्स लगातार दे रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिमेश रेशमिया की फिल्म बैडएस रवि कुमार (Badass Ravi Kumar) बड़े पर्दे पर धमाल मचाने की तैयारी के साथ रिलीज हुई है। मूवी को देखने वालों दर्शकों का कहना है कि यह 80 के दशक की बॉलीवुड फिल्मों का जादू फिर से दोहराने की कोशिश कर रही है। कुछ लोगों ने फिल्म में एक्टर के अंदाज को पसंद किया है। वहीं, कुछ लोगों ने इसे थोड़ा कमजोर भी बताया है।

    फिल्म को मिला लोगों का प्यार

    बॉलीवुड में एक्शन फिल्म का जिक्र होता है, तो रणबीर कपूर की एनिमल का जिक्र जरूर होता है। एक यूजर ने बैडएस रवि कुमार की तारीफ करते हुए फिल्म को एनिमल का बाप बता दिया है। दूसरे का कहना है कि इस फिल्म के आगे पुष्पा 2 कुछ नहीं है। बता दें कि अल्लू अर्जुन की इस फिल्म ने रिकॉर्डतोड़ कमाई की है। अगर लोग हिमेश की फिल्म को पुष्पा 2 से बेहतर बता रहे हैं, तो यह तुलना अपने आप में बड़ी बात है।

    ये भी पढ़ें- 'रफ्तार नाम रखने से कछुआ चीता नहीं बन जाता', नए डायलॉग किंग बने Badass Ravi kumar, थिएटर्स हो जाएंगे धुआं-धुआं 

    एक यूजर का कहना है कि '20 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म पहले सप्ताह में ही बजट पूरा वसूल कर लेगी। 2 साल पहले टीजर आया था, तो लगा कि इसके लिए 20-25 लाख कमाना बड़ी बात होगी, लेकिन अब लग रहा है कि फिल्म धमाल मचा सकती है।'

    दर्शकों को पसंद आ रहे हैं फिल्म के डायलॉग

    फिल्म देखने वाले लोग सोशल मीडिया पर इसके डायलॉग की तारीफ भी करते नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने मूवी के कुछ जबरदस्त डायलॉग को शेयर करते हुए उन्हें दमदार बताया है। ज्यादातर दर्शकों का कहना है कि इस फिल्म को देखने वाले बोरियत महसूस नहीं करेंगे।

    हिमेश रेशमिया ने कैसी एक्टिंग की है?

    फिल्म बैडएस रवि कुमार 80 के दशक की फिल्मों की याद दिलाती है। बता दें कि मूवी में हिमेश रेशमिया ने बेहतरीन ढंग से रवि कुमार का किरदार निभाया है। इसमें एक्शन और जबरदस्त डायलॉग्स के साथ उन्हें विलेन का सामना करते हुए देखा गया।

    यह मूवी पूरी तरह से हिमेश रेशमिया के प्रदर्शन पर टिकी हुई है। फिल्म में संगीत से लेकर एक्शन ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया है। एक्टर की स्क्रीन प्रेजेंस ने भी मूवी को और ज्यादा शानदार बनाने का काम किया है।सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर हिमेश के फैंस उनकी एक्टिंग और सिंगिंग की जमकर तारीफ करते नजर आ रहे हैं। फिलहाल देखना दिलचस्प होगा कि मूवी बॉक्स ऑफिस पर कैसा प्रदर्शन कर पाती है। 

    ये भी पढ़ें- Badass Ravi Kumar: रवि कुमार बन हिमेश रेशमिया मचाएंगे गदर, सिंगर की अपकमिंग फिल्म की रिलीज डेट का हुआ ऐलान