Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Badass Ravi Kumar: रवि कुमार बन हिमेश रेशमिया मचाएंगे गदर, सिंगर की अपकमिंग फिल्म की रिलीज डेट का हुआ ऐलान

    By Ashish RajendraEdited By: Ashish Rajendra
    Updated: Fri, 22 Sep 2023 12:04 PM (IST)

    Badass Ravi Kumar Poster हिमेश रेशमिया बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री का वो नाम है जो सिगिंग म्यूजिक कंपोजिंग और एक्टिंग के मामले में अपनी छवि बना चुके हैं। मौजूदा समय में अपनी बतौर सिंगर कम एक एक्टर के तौर हिमेश का नाम जाना जाता है। आने वाले समय में हिमेश रेशमिया की अपकमिंग फिल्म बैडएस रवि कुमार रिलीज होनी है। इस एक्शन थ्रिलर मूवी की रिलीज डेट सामने आ गई है।

    Hero Image
    'बैडएस रवि कुमार' की रिलीज डेट की हुई घोषणा (Photo Credit-Instagram)

    नई दिल्ली जेएनएन: Himesh Reshammiya Badass Ravi Kumar Release Date: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर हिमेश रेशमिया बतौर अभिनेता कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं। आने वाले समय में हिमेश की फिल्म 'बैडएस रवि कुमार' सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस बीच सिंगर की 'बैडएस रवि कुमार' को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया,

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिसमें मूवी की रिलीज डेट को लेकर बड़ी जानकारी दी गई है। ऐसे में आइए जानते हैं कि हिमेश रेशमिया की एक्शन थ्रिलर 'बैडएस रवि कुमार' कब रिलीज होगी।

    'बैडएस रवि कुमार' की रिलीज डेट हुई अनाउंस

    काफी समय पहले हिमेश रेशमिया स्टारर फिल्म 'बैडएस रवि कुमार' का टीजर रिलीज हुआ था। हालांकि इस टीजर को फैंस की ओर से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली। अब 'बैडएस रवि कुमार' की रिलीज डेट अनाउंस हुई है। बॉलीवुड फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर 'बैडएस रवि कुमार' की रिलीज डेट को लेकर लेटेस्ट अपडेट दिया है।

    View this post on Instagram

    A post shared by Taran Adarsh (@taranadarsh)

    तरण ने इंस्टा पोस्ट के जरिए ये बताया है- ''हिमेश रेशमिया की आने वाली फिल्म बैडएस रवि कुमार दशहरा के उत्सव को मद्देनजर रखते हुए अगले साल 11 अक्टूबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। हिमेश की ये फिल्म साल 2014 में आई उनकी द एक्सपोज मूवी का हिस्सा,

    View this post on Instagram

    A post shared by Himesh Reshammiya (@realhimesh)

    जिसमें रवि कुमार के किरदार से सिंगर ने हर किसी को प्रभावित किया।'' इसके साथ ही तरण ने 'बैडएस रवि कुमार' का लेटेस्ट पोस्टर भी साझा किया है, जिसमें हिमेश धमाकेदार एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं। खास बात ये है कि इस फिल्म खलनायक के तौर पर प्रभू देवा लीड रोल में मौजूद हैं। 

    बॉक्स ऑफिस पर हिमेश का बेहद खराब रिकॉर्ड

    बतौर एक्टर हिमेश रेशमिया का बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है। सिर्फ साल 2007 में आई फिल्म 'आपका सुरूर द मूवी' को छोड़कर सिंगर की कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफलता हासिल नहीं कर पाई है।

    इस दौरान हिमेश रेशमिया ने 'कर्ज, रेडियो, कजरारे, धमाधम, द एक्सपोज, तेरा सुरूर और हैप्पी हार्डी एंड हीर' जैसी फिल्में की हैं। अब देखना ये दिलचस्प रहेगा की क्या 'बैडएस रवि कुमार' हिमेश की फ्लॉप फिल्मों का सिलसिला तोड़ पाएगी या नहीं।

    ये भी पढ़ें- Jawan Box Office Collection: 'जवान' के कलेक्शन में हर दिन हो रहा इजाफा, 15वें दिन फिल्म ने की तगड़ी कमाई