Badass Ravikumar Day 5 Collection: वाह रे रविकुमार! वीक डे में भी नहीं मानी हार, मंगल को किया कमाई का दंगल
Badass Ravikumar Box Office Day 5 संगीतकार और गायक से एक्टर बनने वाले हिमेश रेशमिया (Himesh Reshammiya) की लेटेस्ट फिल्म बैडएस रविकुमार इस वक्त सिनेमाघरों में शानदार प्रदर्शन कर रही है। कमाल की कहानी और दिल जीतने वाले डायलॉग्स के दम पर बैडएस रविकुमार बॉक्स ऑफिस पर छाप छोड़ने में कायम रही है। वीक डे में भी इस मूवी के कलेक्शन में कोई ज्यादा कटौती नहीं हुई है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Badass Ravikumar Box Office Collection Day 5: एक्टिंग में हाथ अजमाने वाले सिंगर और संगीतकार हिमेश रेशमिया इस वक्त अपनी लेटेस्ट फिल्म बैडएस रविकुमार को लेकर चर्चा में हैं। 80 के दशक का एक्शन और रोमांच का पैकेज उनकी इस मूवी में देखने को मिला है और सिनेमाघरों में ये फिल्म खूब धमा मचा रही है।
कमाई के मामले में शानदार ओपनिंग वीकेंड बीतने के बाद वीक डे में भी हिमेश की बैडएस रविकुमार हार मानने को तैयार नहीं है और गजब का कारोबार करती दिख रही है। ऐसे में आइए एक नजर फिल्म के 5वें दिन के कलेक्शन पर डालते हैं।
वीक डे में छाया बैडएस रविकुमार
एक्शन से भरपूर फिल्म होने के नाते हिमेश रेशमिया की बैडएस रविकुमार को फिल्म क्रिटिक्स और ऑडियंस की तरफ से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। जिसकी वजह से हर तरफ इस मूवी की खूब चर्चा हो रही है। हिमेश का राउडी अंदाज और क्लासिकल डायलॉग्स डिलीवरी ने हर किसी का ध्यान खींचा है।
ये भी पढ़ें- Badass Ravikumar Box Office Day 4: निकल गई हेकड़ी! Sanam Teri Kasam ने लगाया मूवी पर ग्रहण, कमाई में भारी गिरावट
फोटो क्रेडिट- एक्स
जिसके चलते बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन करने के मामले में बैडएस रविकुमार एक दम खरी उतरी है। गौर किया जाए मूवी के 5वें दिन की कमाई की तरफ तो सैकनिक्ल की रिपोर्ट के अनुसार रिलीज के पहले मंगलवार को बैडएस रविकुमार ने करीब 50 लाख का कलेक्शन किया है। फिल्म की कमाई का स्तर नीचे जरूर गिरा है, लेकिन उतना नहीं, जिसकी चर्चा न की जाए।
फोटो क्रेडिट- एक्स
जोकि वीक डे और हिमेश रेशमिया के स्टारडम के हिसाब से ठीकठाक माना जा रहा है। 5वें दिन की कमाई को जोड़ दिया जाए तो घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब बैडएस रविकुमार का नेट कलेक्शन करीब 9 करोड़ हो गया है। जो बजट के आधार पर औसतन आंका जा रहा है।
बैडएस रविकुमार कलेक्शन ग्राफ
दिन | कलेक्शन |
पहला दिन | 3.52 करोड़ |
दूसरा दिन | 2.25 करोड़ |
तीसरा दिन | 2 करोड़ |
चौथा दिन | 60 लाख |
पांचवा दिन | 50 लाख |
टोटल | 8.87 करोड़ |
इस कलेक्शन ग्राफ को देखकर ये आसानी से कहा जा सकता है कि स्टार किड्स से भरी लवयावा जैसे फिल्म के साथ बॉक्स ऑफिस क्लैश के बावजूद बैडएस रविकुमार ने अपनी मजबूत दावेदारी पेश की है और अधिक कारोबार करके दिखाया है। माना जा रहा है कि आने वाले वीकेंड में एक बार फिर से हिमेश की ये मूवी करोड़ों में वापसी करती दिख सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।