विधानसभा चुनाव: घोड़े-खच्चरों से पहुंचेंगी पोलिंग पार्टियां
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बर्फबारी प्रभावित चकराता क्षेत्र के ऊंचाई पर बसे 62 मतदान केंद्रों पर पोलिंग पार्टियां घोड़ और खच्चर पर सवार होकर बूथ में पहुचेंगी।
चकराता, [चंदराम राजगुरु]: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया खत्म होते ही स्थानीय प्रशासन ने चकराता विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने को रूपरेखा तैयार कर ली है। प्रशासन ने मौसम के बदलते मिजाज को देखते हुए बर्फबारी प्रभावित चकराता क्षेत्र के ऊंचाई पर बसे 62 मतदान केंद्रों व सुदूरवर्ती ग्रामीण अंचल के अन्य मतदेय स्थलों तक पोलिंग पार्टियां सुरक्षित पहुंचाने को कसरत तेज कर दी है।
इसके लिए जिला प्रशासन ने 144 छोटे-बड़े वाहनों का अधिग्रहण किया है। जिला निर्वाचन अधिकारी रविनाथ रमन ने बताया कि मतदान से तीन दिन पहले 103 पोलिंग पार्टियां देहरादून से त्यूणी व चकराता के लिए रवाना होंगी। जबकि शेष 113 पार्टियों को अगले दिन भेजा जाएगा।
यह भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव: भावी वोटर के फार्म लेकर 228 बीएलओ लापता
वहीं सड़क से 12 से 13 किमी की दूरी पर स्थित पोलिंग बूथों तक जाने को पोलिंग पार्टियों के लिए घोड़े-खच्चरों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। देहरादून जिले की हॉट सीट चकराता विधानसभा क्षेत्र में शांतिपूर्ण मतदान के लिए जिला प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड इलेक्शन: लोकतंत्र को मिलेगा शतायु का आशीष
चुनाव में किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो, इसके लिए जिला प्रशासन ने निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चकराता विधानसभा क्षेत्र को त्यूणी, कोटी-कनासर, दसोऊ, चकराता, कालसी व नागथात समेत छह जोन में बांटा है। क्षेत्र में कानून व सुरक्षा व्यवस्था बनाने को निर्वाचन आयोग ने चकराता क्षेत्र के कुल 216 मतदेय स्थलों पर निगरानी रखने को 49 सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं।
यह भी पढ़ें: असेंबली इलेक्शन: राजशाही का ताज गया, फिर भी राज बरकरार
कालसी में नामांकन प्रक्रिया निपटते ही स्थानीय प्रशासन ने शांतिपूर्ण मतदान को कसरत तेज कर दी। पिछले कुछ दिनों से मौसम के बदलते मिजाज को देख प्रशासन ने चकराता क्षेत्र के बर्फबारी प्रभावित 62 मतदेय स्थलों व सुदूरवर्ती ग्रामीण अंचल के अन्य बूथों तक पोलिंग पार्टियां पहुंचाने को रूपरेखा बनाई है।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड चुनाव: मतदान में भी पुरुषों से आगे है नारी
जिला निर्वाचन अधिकारी रविनाथ रमन ने बताया कि मौसम के हालात को देखते हुए मतदान से तीन दिन पहले जिला मुख्यालय से 103 पोलिंग पार्टियां चकराता-त्यूणी क्षेत्र के बर्फबारी प्रभावित व सुदूरवर्ती ग्रामीण अंचल के बूथों के लिए रवाना होंगी। जबकि, चकराता क्षेत्र की शेष 113 पोलिंग पार्टियां 14 फरवरी को कालसी व साहिया क्षेत्र मतदेय स्थलों के लिए रवाना होंगी।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड विधानसभा इलेक्शनः मातृशक्ति के हाथों में जीत की कुंजी
जिला प्रशासन ने चकराता विधानसभा क्षेत्र के सभी 216 मतदेय स्थलों तक पोलिंग पार्टियां सकुशल पहुंचाने को 144 छोटे-बड़े वाहनों का अधिग्रहण किया है। इनमें नौ बड़ी बसें, 114 मैक्स व 21 मिनी बसें शामिल हैं। रविनाथ रमन ने रिटर्निंग ऑफिसर चकराता प्रत्यूष सिंह को सड़क से 12 से 13 किमी पैदल दूरी वाले मतदेय स्थल खाटुवा, उदावां, बनियाना व खारसी समेत कुछ अन्य बूथों तक पोलिंग पार्टियां पहुंचाने को घोड़े-खच्चरों की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।
उत्तराखंंड चुनाव से संबंधित खबरों केे लिए यहां क्लिक करेंं--
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।