उत्तराखंड विधानसभा चुनावः छह हजार फीट पर मशीनरी का बर्फीला इम्तिहान
उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2017 चमोली जिले के बर्फीले इलाकों में नेताजी के साथ ही मशीनरी का इम्तिहान भी लेगा। यहां अधिक ऊंचाई पर 70 गांव हिमाच्छादित क्षेत्र में हैं।
गोपेश्वर, [देवेंद्र रावत]: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2017 सीमांत चमोली जिले के बर्फीले इलाकों में मौसम का मिजाज न सिर्फ नेताजी, बल्कि मशीनरी का इम्तिहान भी लेगा। तंत्र ने कसरत की तो बात सामने आई कि यहां छह हजार फीट से अधिक ऊंचाई पर 70 गांव हिमाच्छादित क्षेत्र में हैं। ऐसे में मतदान से ऐन पहले बर्फबारी होने पर रास्ते बंद हो गए तो...।
हालांकि, इस इम्तिहान से पार पाने के लिए मशीनरी ने कसरत शुरू कर दी है। इन गांवों के आसपास हेलीपैड तैयार किए जा रहे हैं, ताकि जरूरत पडऩे पर पोलिंग पार्टियों को हेलीकॉप्टर से वहां भेजा सके और मतदाता लोकतंत्र के महायज्ञ में आहुति दे सकें।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड इलेक्शन: नहीं माने मनमोहन मल्ल, कांग्रेस की मुश्किल बढ़ी
मौसम के मिजाज को लेकर चमोली जिले में सियासतदां से लेकर मशीनरी तक के माथों पर चिंता की लकीरें साफ देखी जा सकती हैं। चिंता ये कि मौसम बिगड़ा और बर्फबारी हुई तो हिमाच्छादित क्षेत्र के गांवों के पैदल रास्ते और सड़क मार्ग बंद होने पर पोलिंग पार्टियों को वहां कैसे भेजेंगे।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड चुनावः बर्फीले इलाकों में होगा प्रत्याशियों का इम्तिहान
इससे पार पाने के लिए मशीनरी कसरत में जुटी है। तरीका निकाला गया कि हेलीकॉप्टर से पोलिंग पार्टियों को ऐसे क्षेत्र के गांवों में भेजा जाएगा। पड़ताल हुई तो पता चला कि अधिकांश गांवों में हेलीपैड ही नहीं हैं। लिहाजा, अब मशीनरी वहां हेलीपैड तैयार करने में जुट गई है।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड एसेंबली इलेक्शनः सियासी हैसियत तौल लग रहा मोल-भाव
जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विनोद कुमार सुमन के मुताबिक हेलीपैड के लिए इन गांवों के आसपास के मैदानों अथवा खाली खेतों को अस्थायी हेलीपैड के रूप में विकसित किया जा रहा है। इसके लिए प्रशासन ने 96 स्थल चिह्नित किए हैं।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड इलेक्शन: सीएम हरीश रावत समेत तीन प्रत्याशियों को नोटिस
आइटीबीपी से लेंगे सामग्री
हिमाच्छादित क्षेत्र के गांवों में जाने वाली पोलिंग पार्टियों को दिक्कत न हो, इसके लिए जिला प्रशासन आइटीबीपी से भी मदद लेगा। इस कड़ी में मतदान कर्मियों को स्नो बूट, जैकेट सहित अन्य सामग्री आइटीबीपी से मुहैया कराई जाएगी। मतदान प्रक्रिया संपन्न होने के बाद यह सामग्री प्रशासन को लौटानी होगी।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड चुनाव 2017: चुनावी चौसर को तैयार पुलिस का 'चक्रव्यूह'
बर्फीले इलाकों के मतदेय स्थल
बदरीनाथ सीट:- सुराई ठोठा, भलगांव, लाता, सुभाई, रींगी , रेगड़ी, करछौं, पगरासू, सलूडडुंग्रा, पगनों, मोल्ठा, जखोला, किमाणा, डुमक, कलगोठ, भर्की, थेंग, अरुडी पटूडी, पुलना, स्यूण, ईराणी, पाणा, पोगठा, कलसीर, नैल, नौली।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड चुनाव 2017: पूर्व कैबिनेट मंत्री मातबर सिंह कंडारी कांग्रेस में शामिल
थराली सीट:- पगना, रामणी, बूरा, सुतोल, कनोल, कोठली, पैंतोली, सणकोट, बमियाला, किमोली, खैनोली, तोरती, हरमल, चोङ्क्षटग, पारथा, कुराड, बूंगा, रतगांव, मुंदोली, घेस, हिमनी, बलाण, बांक, वाण।
कर्णप्रयाग सीट:-बरतोली, मजखोला, ग्वाड, धनपुर, गैंथी, सकंडबारों, सिलंगी, मैखुरा, डोंठला, चौरासैंण, सिराणा, पंडाव, पज्याण मल्ला, छिमटा, सारकोट, परवाडी, चोरडा, महरगांव।
उत्तराखंंड चुनाव से संबंधित खबरों केे लिए यहां क्लिक करेंं--
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।