Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मौत से पहले गौरव तिवारी ने पत्नी से कहा था, 'भूत लेना चाहते हैं मेरी जान'

    पैरानार्मल इन्वेस्टिगेटर गौरव तिवारी की मौत अभी तक पहेली बनी हुई है। लेकिन इस बीच पूछताछ के दौरान गौरव की पत्नी ने पुलिस को हैरान करने वाली बात बताई है।

    By Amit MishraEdited By: Updated: Thu, 14 Jul 2016 11:05 AM (IST)

    नयी दिल्ली [जेएनएन]। पैरानार्मल इन्वेस्टिगेटर गौरव तिवारी की मौत अभी तक पहेली बनी हुई है। लेकिन इस बीच पूछताछ के दौरान गौरव की पत्नी ने पुलिस को हैरान करने वाली बात बताई है।

    गौरव की पत्नी के मुताबिक मौत से कुछ दिन पहले गौरव ने उनसे कहा था कि कोई बुरी ताकत उन्हें अपनी ओर खींच रही है, जिस पर उनका कंट्रोल नहीं है। पत्नी ने इस बात पर ध्यान नहीं दिया, उन्हें लगा कि ज्यादा काम की वजह से गौरव को ऐसा महसूस होता होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरव ने की खुदकुशी ?

    गौरव तिवारी की मौत गुरुवार (7 जुलाई) को हुई थी। उनका शव द्वारका सेक्टर-19 में बने चित्रकूट धाम अपार्टमेंट में उनके घर के बाथरूम में मिला था। गौरव का पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टर ने पुलिस को बताया है कि यह मामला आत्महत्या का है।

    जीवनभर भूत-प्रेतों के पीछे भागता था यह शख्स, आज उसकी मौत हो गई मिस्ट्री

    गौरव के पास खुदकुशी की कोई वजह नहीं थी

    गौरव के परिवारवालों का कहना है कि उसे किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं थी। हाल ही में गौरव की शादी हुई थी और वह खुश भी था। कोई बीमारी भी नहीं थी। मौत से एक दिन पहले की आखिरी रात भी वो अपने काम पर लगा था। दिल्ली के एक और हॉन्टेड प्लेस की जांच कर रहा था। यहां तक कि मरने से बस मिनट भर पहले तक भी बिल्कुल ठीक था। गौरव के घर वाले यह कह रहे हैं कि वह कभी खुदकुशी नहीं कर सकता था। क्योंकि उसके पास मरने की कोई वजह ही नहीं थी।

    10 साल का बच्चा खोल रहा पूर्व जन्म केे राज, 45 साल की महिला को बताया पत्नी

    बाथरूम से मिला था दुपट्टा

    जिस वक्त गौरव के शव को बाथरूम से बाहर निकाला गया उस वक्त उसके शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं था। सिर्फ उनके गले पर निशान था। बाथरूम की छानबीन के दौरान पुलिस को वहां से एक दुपट्टा मिला था। पुलिस का कहना है कि गौरव ने दुपट्टे को अपने गले में बांधकर दूसरा सिरा कपड़े टांगने वाली कुंडी पर लगाकर अपनी गर्दन को झटका दिया था। आवाज को सुनकर ही उनके परिवार के लोगों को गौरव की मौत का पता लगा था।

    क्लिक कर जानें दिल्ली की 5 भुतहा जगहों का खौफनाक सच

    रहस्य से उठेगा पर्दा

    इस बीच गौरव की मौत का रहस्य और उलझ गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक गौरव की मौत दम घुटने की वजह से हुई लेकिन उसकी श्वासनली में भी कोई टूट-फूट नहीं हुई। यदि कोई शख्स फांसी लगाता है तो उसकी श्वासनली टूट जाती है।

    पुलिस गौरव के परिजनों ने बात कर दोबारा से घटनाओं को जोड़ने की कोशिश कर रही है। ताकि किसी नतीजे पर पहुंचा जा सके। पुलिस को घर से एक टूटा हुआ मोबाइल भी मिला है। इस बात की आशंका है कि गौरव का किसी से झगड़ा हुआ हो।

    OMG! भूत बनकर ही ले सकते हैं इस त्योहार का मजा...पढ़ें खबर

    तस्वीरों में देखिए दिल्ली की 5 भुतहा जगहों का खौफनाक सच