Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जीवनभर भूत-प्रेतों के पीछे भागता था यह शख्स, आज उसकी मौत हो गई मिस्ट्री

    भूतोंं और आत्‍मा पर शोध करने वाले गौरव तिवारी की मौत की गुत्‍थी उलझती जा रही है। आखिर क्‍या है गाैरव की मौत का सच। पढ़ें खबर

    By JP YadavEdited By: Updated: Wed, 13 Jul 2016 07:37 AM (IST)

    नई दिल्ली [जेएनएन]। भूतों से बात करने वाले मशहूर पैरानॉर्मल एक्टीविटी एक्सपर्ट गौरव तिवारी की मौत का राज गहराता जा रहा है। वह 7 जुलाई को दिल्ली में अपने घर में मृत पाए गए थे। पुलिस ने खुदकुशी का मामला दर्ज किया है। पुलिस ने अपनी जांच भी दिशा में शुरू की, लेकिन उसे पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि गौरव ने आत्मा और भूत-प्रेत व रहस्यमयी दुनिया जैसे विषयों पर वैज्ञानिक अध्ययन के लिए 'इंडियन पैरानॉर्मल सोसायटी' संस्था बनाई थी। इसलिए आशंका व्यक्त की जा रही है कि कहीं उनकी मौत में किसी भूत प्रेत का तो हाथ नहीं। हालांकि पुलिस ने इन बातों पर ध्यान नहीं दिया और उसने खुदकुशी का ही मामला मानकर चल रही है।

    भूत-प्रेतों के पीछे भागता था यह शख्स, आज खुद है मिस्ट्री

    दम घुटनेे से हुई मौत !

    इंडियन पैरानॉर्मल सोसाइटी के फाउंडर और सीईओ गौरव तिवारी का शव बाथरूम के फ्लोर पर पड़ा मिला। सूत्रो के मुताबिक, गौरव की गर्दन पर एक काला निशान भी था। जांच में जुटी दिल्ली पुलिस के मुताबिक गौरव की मौत दम घुटने से हुई है।

    खूबसूरती खींच लाई मौत के दरवाजे तक फिर पिंटू समा गया खूनी झील में

    परिजनों ने सुनी थी वाथरूम से तेज आवाज

    गौरव के परिजनों के मुताबिक, 7 जुलाई को सुबह 11 बजे उन्हें बाथरूम से एक तेज आवाज सुनाई दी थी। दरवाजा खोलने पर गौरव को फ्लोर पर पाया। गौरव को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

    इस शख्स के सपने में आती है आत्मा, कहती है 'हत्या कर दो'

    आत्मा के अस्तित्व पर काम कर चुके थे गौरव

    गौरव तिवारी कई टीवी शो में आत्मा के होने या न होने के दावे पर पैरानॉर्मल एक्टिविटी एक्सपर्ट के तौर पर काम कर चुके थे।

    ... इसलिए मशहूर थे गौरव तिवारी

    गौरव अलग-अलग उपकरणों के साथ कथित रूप से भूत के साये वाली जगहों की पड़ताल करने जाते थे और उनके पास युवाओं की पूरी टीम थी। गौरव पहले एक कमर्शियल पायलट थे, जिसके बाद उन्होंने इस क्षेत्र में काम करना शुरू कर दिया।

    UP: एक महीने से पिता ने घर में रखा है अपनी बेटी का शव!