Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kisan Andolan: धरना स्थलों पर तेजी से गायब हो रही रौनक, रंगत भी पड़ी फीकी; वापस लौटने लगे पंजाब के किसान

    By Jp YadavEdited By:
    Updated: Thu, 15 Apr 2021 10:23 AM (IST)

    Kisan Agitation At Singhu Border दिल्ली से सटे सिंघु और टीकरी बॉर्डर पर 28 नवंबर से जमा किसान प्रदर्शनकारियों की संख्या तेजी से घट रही है। अब तो आलम यह है कि रोजाना किसान प्रदर्शनकारी पंजाब लौट रहे हैं।

    Hero Image
    चारों बॉर्डर पर न तो पहले सी रौनक है और न ही रंगत की रह गई है।

    नई दिल्ली [सोनू राणा]। तीनों कृषि कानूनों को पूरी तरह से वापस लेने की मांग को लेकर दिल्ली के चारों बॉर्डर (टीकरी, सिंघु, शाहजहांपुर और गाजीपुर) पर किसानों का धरना सिर्फ कहने के लिए जारी है। इन चारों बॉर्डर पर न तो पहले सी रौनक है और न ही रंगत की रह गई है। आलम यह है कि हजारों प्रदर्शनकारी अब सैकड़ों की संख्या में सिमट गए हैं। कहीं कहीं तो टेंट और प्रदर्शनकारियों का अनुपात तकरीबन बराबर हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेजी से पंजाब लौट रहे प्रदर्शनकारी

    दिल्ली से सटे सिंघु और टीकरी बॉर्डर पर 28 नवंबर से जमा किसान प्रदर्शनकारियों की संख्या तेजी से घट रही है। अब तो आलम यह है कि रोजाना किसान प्रदर्शनकारी पंजाब लौट रहे हैं। वहीं, हरियाणा से आए किसान तो तकरीबन वापस ही लौट चुके हैं। 

    सुविधाओं में कमी ने किया निराश

    जागरण संवाददाता के मुताबिक, सुख सुविधाएं कम होने की वजह से कृषि कानून विरोधी प्रदर्शनकारियों का सिंघु बॉर्डर छोड़कर पंजाब जाना जारी है। इस वजह से सिंघु बॉर्डर पर प्रदर्शनकारियों की संख्या लगातार कम होती जा रही है। दैनिक जागरण ने पिछले दिनों ही खुलासा किया था कि सभी बॉर्डर पर हो रही विदेशी फंडिंग कम पड़ गई है। ऐसे में सुख-सुविधाएं भी कम हो गई हैं और किसान अपने प्रदेश जाना शुरू हो गए हैं।

    Indian Railway News: आज से चलने लगीं ये 4 ट्रेनें, दिल्ली-यूपी और हरियाणा के यात्रियों को होगा फायदा, देखें- ट्रेनों की पूरी लिस्ट

    ये भी पढ़ेंः नोएडा और गाजियाबाद में नाइट कर्फ्यू के समय में बदलाव, 15 मई तक रहेंगे बंद रहेंगे स्कूल

     

    धरना स्थल पर पसरा सन्नाटा

    संयुक्त किसान मोर्चा आंदोलन को लेकर कुछ भी दावे करे, लेकिन सच्चाई तो यही है कि किसान प्रदर्शनकारी अब निराश होने लगे हैं। इसकी बानगी यहां पर देखने को भी मिल रही है। आलम यह है कि अब धरना स्थल के साथ ही लंगर स्थल पर भी सन्नाटा पसर गया है। सिंघु बॉर्डर पर भी नाम मात्र को प्रदर्शनकारी जमा हैं। 

    नोएडा-गाजियाबाद के लाखों वाहन चालक जरूर कर लें ये काम, वरना देना होगा 5500 रुपये फाइन

    नरेला रोड का और भी बुरा हाल

    नरेला रोड पर न तो कोई प्रदर्शनकारी नजर आता है और न ही कोई तमाशबीन। अगर इसी तरह प्रदर्शनकारियों की संख्या घटती रही तो महीने के अंत तक यहां नाम मात्र के लोग ही बचेंगे। हालांकि कुछ प्रदर्शनकारी हैं जो अभी भी कृषि कानूनों को रद करवाने के लिए जिद लगाकर बैठे हुए हैं, जबकि दिल्ली के किसान इन कानूनों के लागू होने का इंतजार कर रहे हैं। दिल्ली की सीमा में टेंट लगाकर बैठे प्रदर्शनकारी अब सिर्फ आसपास के लोगों को परेशान कर रहे हैं।

    बता दें कि सिंघु बॉर्डर पर 28 नवंबर से ही किसान मजदूर संघर्ष कमेटी (पंजाब) की ओर से धरना दिया जा रहा है। इस कमेटी के अध्यक्ष सतनाम सिंह पन्नू हैं और महासचिव सरवन सिंह पंधेर। कमेटी के साथ केवल पंजाब के लोग ही हैं,  लेकिन हरियाणा या दिल्ली के लोग इनके साथ नहीं हैं। ऐसे मेंदिल्ली या हरियाणा से नाममात्र के ही लोग यहां पहुंचते हैं। वह भी मंच से संबोधित कर वापस चले जाते हैं। किसान प्रदर्शकारी भी भाषण सुनने में रुचि नहीं दिखाते हैं।

     इसे भी पढ़ेंः Weekend Curfew in Delhi: शादी समारोह के लिए सीएम केजरीवाल ने किया बड़ा ऐलान, मिलेगी छूट

    नरेला रोड पर नहीं दिख रहा ट्रैक्टरों का रेला

    नरेला रोड पर पहले जहां सैकड़ों ट्रैक्टरों का रेला दिखता था वहां पर अब बमुश्किल 10 ट्रैक्टर ही दिखते हैं।

    इसे भी पढ़ेंः FCI ने MSP पर 4740 क्विंटल गेहूं खरीदा, केजरीवाल के मंत्री ने कहा- किसानों को परेशान न करें अधिकारी

    राहगीर हो रहे परेशान

    दिल्ली की सीमा में बैठे प्रदर्शनकारियों की वजह से सबसे ज्यादा परेशानी राहगीरों को हो रही है। प्रदर्शनकारियों की वजह से बीते 139 दिन से उन्हें कई किलोमीटर पैदल चलकर अपने गंतव्य तक पहुंचना पड़ रहा है। प्रदर्शनकारी उनकी परेशानी व पीड़ा के बारे में कुछ नहीं सोच रहे। इनकी जिद की वजह से हर रोज हजारों लोगों को परेशानी उठानी पड़ा रही है।

    ये भी पढ़ेंः Delhi Metro में सफर करने के दौरान 400 से ज्यादा यात्रियों पर लगा जुर्माना, आप भी न करें ये गलती

    comedy show banner
    comedy show banner