Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोएडा और गाजियाबाद में नाइट कर्फ्यू के समय में बदलाव, 15 मई तक रहेंगे बंद रहेंगे स्कूल

    By Mangal YadavEdited By:
    Updated: Thu, 15 Apr 2021 03:16 PM (IST)

    Night Curfew Timings Extended In Noida Ghaziabad दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद भी शामिल है। नाइट कर्फ्यू का समय रात आठ बजे से सुबह सात बजे तक लागू रहेगा। इससे पहले रात दस बजे से सुबह पांच बजे तक ही नाइट कर्फ्यू लगाया गया था।

    Hero Image
    नाइट कर्फ्यू के समय में बदलाव किया है।

    नोएडा/ गाजियाबाद, एएनआइ/जेएनएन। दिल्ली-एनसीआर में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इसको लेकर दिल्ली सरकार से लेकर उत्तर प्रदेश सरकार तक चिंचित है। कोरोना संक्रमण पर रोक लगाने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी के कई जिलों में नाइट कर्फ्यू के समय में बदलाव किया है। इनमें दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद भी शामिल है। नाइट कर्फ्यू का समय बढ़ाकर रात आठ बजे से सुबह सात बजे तक कर दिया गया है। इससे पहले रात दस बजे से सुबह पांच बजे तक ही नाइट कर्फ्यू लगाया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीएम योगी की तरफ से जारी आदेश के अनुसार, गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर में नाइट कर्फ्यू रात आठ बजे से सुबह सात बजे तक लागू रहेगा। इस दौरान बिना जरुरी के घर से बाहर निकलने पर पाबंदी रहेगी। सरकार ने सिर्फ आपातकालीन सेवाओं के लिए इससे छूट प्रदान की है।

    स्कूल भी 15 मई तक रहेंगे बंद

    उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से जारी आदेश के अनुसार, गाजियाबाद और गौतमबुद्धनगर (नोएडा) में कक्षा एक से लेकर 12वीं तक के सभी स्कूल 15 मई तक बंद रहेंगे। कोरोना संक्रमण रोकने के लिए सरकार ने इन्हें बंद करने का फैसला किया है। इस दौरान निजी और प्राइवेट किसी भी प्रकार के स्कूल नहीं खुलेगे। मिली जानकारी के अनुसार, इससे संबंधित गाइडलाइन्स जिला प्रशासन आज शाम तक जारी कर सकता है. 

    गौतमबुद्धनगर में 2027 है एक्टिव मरीजों की संख्या

    बता दें कि गौतमबुद्धनगर में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। बुधवार को एक दिन में रिकार्ड 483 संक्रमितों की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने की। इससे पूर्व पिछले वर्ष चार नवंबर को 339 संक्रमितों की पुष्टि एक दिन में हुई थी। मार्च से मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। अप्रैल के 14 दिनों में 2335 नए संक्रमित मिले हैं।

    नोएडा व ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ज्यादातर सोसाइटियां कोरोना संक्रमण की चपेट में हैं। जिले में अब भी 2027 संक्रमितों का इलाज होम आइसोलेशन व कोविड अस्पतालों में जारी है। अब कुल संक्रमितों की संख्या 28 हजार 439 हो गई है। वहीं 97 संक्रमित की मौत इलाज के दौरान अब तक हो चुकी है। स्वस्थ होने वाले 26 हजार 315 हैं।

    इसे भी पढ़ेंः दिल्ली से सटे गाजियाबाद में नाइट कर्फ्यू की अवधि में बढ़ोतरी, बरती जाएगी सख्ती

    गाजियाबाद में 1,272 सक्रिय मरीज

    वहीं, गाजियाबाद में बुधवार को जिला अदालत के एक कर्मचारी समेत 277 नए संक्रमित मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक जिले में अब कुल संक्रमितों की संख्या 28,857 हो गई है। 1,272 सक्रिय मरीज हैं। 67 लोगों ने कोरोना को मात दी है। स्वस्थ होने वालों की संख्या 27,399 हो गई है। मरने वाले संक्रमितों की संख्या 104 पर पहुंच गई है।

    comedy show banner
    comedy show banner