Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    FCI ने MSP पर 4740 क्विंटल गेहूं खरीदा, केजरीवाल के मंत्री ने कहा- किसानों को परेशान न करें अधिकारी

    By Mangal YadavEdited By:
    Updated: Thu, 15 Apr 2021 02:16 PM (IST)

    Gopal Rai on FCI नजफगढ़ मंडी में अब तक 4200 क्विंटल गेहूं की खरीद की है। नजफगढ़ में 90 किसानों को गिरदावरी का सर्टिफिकेट जारी किया गया। कृषि मंत्री ने एफसीआइ के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि किसानों को बिना वजह परेशान न किया जाए।

    Hero Image
    एफसीआइ नरेला के गोदाम में बोरियों में गेहूं भरते श्रमिक

    नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। फूड कारपोरेशन आफ इंडिया (एफसीआइ) ने नरेला और नजफगढ़ मंडी में एमएसपी पर किसानों से गेहूं की खरीद तेज कर दी है। दिल्ली के कृषि मंत्री गोपाल राय ने बताया कि एफसीआइ ने दोनों मंडियों में किसानों से अब तक 4,740 क्विंटल गेहूं की खरीद की है। किसानों की मांग पर गेहूं खरीद के लिए नरेला मंडी में सोमवार से एफसीआइ का पंजीकरण काउंटर शुरू हो गया है। यहां अब तक 540 क्विंटल गेहूं की खरीद की है। यहां पर 128 किसानों का पंजीकरण किया जा चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, नजफगढ़ मंडी में अब तक 4,200 क्विंटल गेहूं की खरीद की है। नजफगढ़ में 90 किसानों को गिरदावरी का सर्टिफिकेट जारी किया गया। कृषि मंत्री ने एफसीआइ के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि किसानों को बिना वजह परेशान न किया जाए।

    गोपाल राय ने बताया कि मंडी में एफसीआइ के काउंटर पर सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक पंजीकरण किया जा रहा है। वहीं से किसानों को कूपन दिया जा रहा है। कृषि मंत्री ने कहा कि गेहूं की खरीद को लेकर किसानों की तरफ से अभी भी एफसीआइ गोदाम पर अधिकारी द्वारा सहयोग नहीं करने की शिकायतें मिल रही हैं। मंडी के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि किसानों को सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराई जाए।

    एफसीआइ ने छुट्टी के दिन भी जारी रखी गेहूं की खरीद

    फूड कारपोरेशन आफ इंडिया (एफसीआइ) के नरेला स्थित गोदाम में बुधवार को आंबेडकर जयंती की छुट्टी होने के बावजूद गेहूं की खरीद जारी रही। खरीद अधिकारी सचिन भारद्वाज ने बताया कि गोदाम में अब तक 1150.5 क्विंटल की खरीद की जा चुकी है। बुधवार को छुट्टी के दिन भी खरीद इसलिए जारी रखी गई ताकि किसानों को कोई परेशानी न हो। उन्होंने बताया कि गोदाम में मजदूरों की भी कमी नहीं है। एक दिन ठेकेदार की वजह से कुछ परेशानी सामने आई थी, लेकिन गेहूं की खरीद जल्द से जल्द करने के उद्देश्य से उस ठेकेदार की जगह नया ठेकेदार बुला लिया है।

    गौरतलब है कि सोमवार से एफसीआइ के गोदाम में गेहूं की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर की जा रही है। हालांकि कुछ किसानों के गेहूं सात व आठ अप्रैल को भी खरीदे गए थे, लेकिन गिरदावरी को लेकर हो रही परेशानियों के चलते खरीद बीच में ही रोक दी गई थी।

    ये भी पढ़ेंः नोएडा और गाजियाबाद में नाइट कर्फ्यू के समय में बदलाव, 15 मई तक रहेंगे बंद रहेंगे स्कूल

     

    comedy show banner
    comedy show banner