Move to Jagran APP

Indian Railways New Trains List: रेलवे ने की और स्‍पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा, 100 से ज्‍यादा स्‍टेशनों के यात्रियों को होगा फायदा

Indian Railway News रेलवे कुछ दिनों के अंतराल पर यात्रियों की सुविधा के अनुसार विशेष ट्रेनों को चलाने की घोषणा कर रहा है। इससे कई राज्‍यों के यात्रियों को फायदा हो रहा है। इसी कड़ी में यात्रियों की सुविधा के लिए पांच विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की गई है।

By Prateek KumarEdited By: Published: Wed, 06 Jan 2021 08:07 PM (IST)Updated: Thu, 07 Jan 2021 02:50 PM (IST)
Indian Railways New Trains List: रेलवे ने की और स्‍पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा, 100 से ज्‍यादा स्‍टेशनों के यात्रियों को होगा फायदा
रेलवे ने की और स्‍पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा।

नई दिल्‍ली [संतोष कुमार सिंह]। Indian Railway News: कोरोना वायरस के बाद लगे लॉकडाउन के समय से थमे रेलवे के पहिए धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रहे हैं। रेलवे हर कुछ दिनों के अंतराल पर यात्रियों की सुविधा के अनुसार विशेष ट्रेनों को चलाने की घोषणा कर रहा है। इससे कई राज्‍यों के यात्रियों को फायदा हो रहा है। इसी कड़ी में  यात्रियों की सुविधा के लिए पांच विशेष ट्रेनें चलाने की घोषणा की गई है। अधिकारियों का कहना है कि अलग-अलग रूट पर यात्रियों की संख्या को ध्यान में रखकर विशेष ट्रेनों की घोषणा की जा रही है।

loksabha election banner

जम्मूतवी-योगनगरी ऋषिकेश साप्ताहिक विशेष ट्रेन (04606/04605)

जम्मूतवी-योगनगरी ऋषिकेश साप्ताहिक विशेष 10 जनवरी से प्रत्येक रविवार को जम्मूतवी से रात्रि 10.05 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन पूर्वाह्न 10.25 बजे योगनगरी ऋषिकेश पहुंंचेगी। वापसी दिशा में 11 जनवरी से प्रत्येक सोमवार को योगनगरी ऋषिकेश से अपराह्न 03.40 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन तड़के 03.20 बजे जम्मूतवी पहुंचेगी। मार्ग में यह पठानकोट छावनी, जलंधर छावनी, लुधियाना, खन्ना, सरहिंद, राजपुरा, अंबाला सिटी, अंबाला छावनी, यमुनानगर जगाधरी, सहारनपुर, हरिद्वार, मोतीचूर, रायवाला तथा वीरभद्र स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

त्रिवेंद्रम-हजरत निजामुद्दी साप्ताहिक सुपर फास्ट विशेष ट्रेन (06083/06084)

त्रिवेंद्रम-हज़रत निजामुद्दीन साप्ताहिक सुपर फास्ट विशेष ट्रेन 09 जनवरी से प्रत्येक शनिवार को त्रिवेंद्रम से मध्यरात्रि 12.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात्रि 10.40 बजे हज़रत निजामुद्दीन पहुंंचेगी। वापसी दिशा में 11 जनवरी से प्रत्येक सोमवार को हज़रत निजामुद्दीन से सुबह पांच बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन तड़के 04.55 त्रिवेेंद्रम पहुंंचेगी। मार्ग में यह कोल्लम, कायनाकुलम, कोट्टयम, एर्नाकुलम टाउन, त्रिशूर, शोरानूर, कोझीकोड, कन्नूर, मंगलौर, उडूपी, कारवार, मडगांंव, करमाली, रत्नागिरी, वसई रोड, दहानूरोड, वापी, सूरत, भरूच, वडोदरा, रतलाम, कोटा, सवाईमाधोपुर, भरतपुर तथा मथुरा स्टेशनों पर ठहरेगी।

Delhi Bike Rental Scheme: गोवा की तरह आप दिल्ली में भी ले सकेंगे बाइक-स्कूटर से घूमने-फिरने का लुत्फ़

वाराणसी-देहरादून-वाराणसी दैनिक स्पेशल (04265/04266)

वाराणसी-देहरादून ट्रेन 10 जनवरी से वाराणसी से सुबह 08.25 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन सुबह 06.30 बजे देहरादून पहुंंचेगी। वापसी दिशा में 11 जनवरी से देहरादून से शाम 06.15 प्रस्थान कर दूसरे दिन दोपहर 03.40 बजे वाराणसी पहुंंचेगी। मार्ग में यह सेवापुरी, परसीपुर, भदोही, मोंध, सुरियावान, सराय कंसराय, जंघई, बादशाहपुर, गोरा, दांडुपुर, प्रतापगढ, चिलबिला, अंतू, मिसरौली, अमेठी, गौरीगंज, जैस, फुरसतगंज, रायबरेली, हरचंदपुर, बछरावा, लखनऊ, लखनऊ वेेस्ट, आलमनगर, काकोरी, मलिहाबाद, दिलावरनगर, रहिमाबाद, संडिला, बालामऊ, हरदोही, अंजीशाहबाद, शाहजहांपुर, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, कांठ, सियोहारा,धामपुर, नगीना, नज़ीबाबाद, चंडोक, लक्सर, ज्‍वालापुर, हरिद्वार, रायवाला, डोइवाला तथा हर्रावाला स्टेशनों पर होगा।

DDA Flat Scheme 2021: किराये के फ्लैट की स्कीम भी ला सकता है डीडीए, हर साल हजारों लोगों को होगा लाभ

चेेन्नई सेंट्रल-लखनऊ विशेष ट्रेन (06093/06094)

सप्ताह में दो दिन चलने वाली यह विशेष ट्रेन 12 से 30 जनवरी तक प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को एमजीआर चेन्नई सेंट्रल से सुबह 05.15 बजे प्रस्थान करके दूसरे दिन रात्रि 08.20 बजे लखनऊ पहुंंचेगी। वापसी दिशा में 14 जनवरी से एक फरवरी तक प्रत्येक बृहस्पतिवार और सोमवार को लखनऊ से शाम 04.20 बजे प्रस्थान करके तीसरे दिन सुबह 06.50 बजे एमजीआर चेन्नई सेंट्रल पहुंचेगी। मार्ग में यह विशेष ट्रेन सुलुरपेटा, नियाडूपेटा, गुडूर, नैल्लौर, कवाली, सिंगारयाकोंडा, ओंगल, चिराला, बपातला, नीदूब्रोलु, तेनाली, न्यूगुंटूर, विजयवाडा, ईरूपलम, खम्म, द्रोणाकल, महबूबाबाद, कसमूदरम, वारंगल, जमीकुंटा, पेडापल्ली, रामागुंडम, मनछेरल, बेलमपल्ली, सिरपुरकागजनगर, बल्लारशाह, चन्द्रपुर, सेवाग्राम, नागपुर, मुलताई, आमला, बेतूल, घोडाडोंगरी, ईटारसी,भोपाल, बीना, ललितपुर, झाँसी, उरई तथा कानपुर सेन्ट्रल स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।

ये भी पढ़ेंः Indian Railways Cancels Trains List: 11 जनवरी तक रद हैं ये ट्रेनें, यात्रियों की बढ़ी परेशानी

प्रयागराज संगम-योगनगरी ऋषिकेश विशेष ट्रेन (04229/04230)

सप्ताह में तीन दिन चलने वाली यह विशेष ट्रेन 10 जनवरी से प्रत्येक मंगलवार, बृहस्पतिवार और रविवार को प्रयागराज संगम से रात्रि 11.35 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन दोपहर 02.35 बजे योगनगरी ऋषिकेश पहुंंचेगी। वापसी दिशा में 11 जनवरी से प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार और सोमवार को योगनगरी ऋषिकेश से अपराह्न 03.20 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन सुबह 07.25 बजे प्रयागराज संगम पहुंंचेगी। मार्ग में यह ट्रेन प्रयाग, प्रतापगढ, अमेठी, गौरीगंज, रायबरेली, लखनऊ, हरदोही, शाहजहांपुर, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, नज़ीबाबाद, लक्सर, हरिद्वार, मोतीचूर तथा रायवाला स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.