Move to Jagran APP

Indian Railways Cancels Trains List: 11 जनवरी तक रद हैं ये ट्रेनें, यात्रियों की बढ़ी परेशानी

Indian Railways Cancels Trains List हजरत निजामुद्दीन से विशाखापट्टनम के बीच चलने वाली समता एक्सप्रेस भी सात आठ नौ व 11 जनवरी को रद करने की घोषणा की गई है। मुरादाबाद मंडल में हरिद्वार-लक्सर रेलखंड में दोहरीकरण का काम चल रहा है।

By Mangal YadavEdited By: Published: Wed, 06 Jan 2021 06:58 PM (IST)Updated: Fri, 08 Jan 2021 07:42 AM (IST)
Indian Railways Cancels Trains List: 11 जनवरी तक रद हैं ये ट्रेनें, यात्रियों की बढ़ी परेशानी
कई ट्रेनें पूरी तरह से तो कई आंशिक रूप से निरस्त रहेंगी।

नई दिल्ली [संतोष कुमार सिंह]। Indian Railways Cancels Trains List:  कोरोना काल में कम संख्या में ट्रेनें चलने से परेशान यात्रियों की परेशानी कुछ दिनों तक बढ़ने वाली है। नागपुर मंडल व मुरादाबाद मंडल में रेलवे पटरी बिछाने के काम पूरा करने के लिए अगले कुछ दिनों तक कई ट्रेनें रद करने की घोषणा की गई है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि नागपुर मंडल के राजनांदगांव-कालमना रेलखंड में तीसरी पटरी बिछाने का काम चल रहा है। इस वजह से कोरबा-अमृतसर त्योहार विशेष ट्रेन छह आठ व दस जनवरी को निरस्त कर दी गई है।

loksabha election banner

हजरत निजामुद्दीन से विशाखापट्टनम के बीच चलने वाली समता एक्सप्रेस भी सात, आठ, नौ व 11 जनवरी को रद करने की घोषणा की गई है। मुरादाबाद मंडल में हरिद्वार-लक्सर रेलखंड में दोहरीकरण का काम चल रहा है। इस वजह से कई ट्रेनें छह व सात जनवरी को रद करने की घोषणा की गई है। कई ट्रेनें पूरी तरह से तो कई आंशिक रूप से निरस्त रहेंगी।

बृहस्पतिवार को निरस्त रहने वाली ट्रेनें

नई दिल्ली-देहरादून शताब्दी एक्सप्रेस (दोनों तरफ से) , हरिद्वार-जबलपुर एक्सप्रेस, ऋषिकेश-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा एक्सप्रेस, ऋषिकेश-बाड़मेर एक्सप्रेस, प्रयागराज-देहरादून एक्सप्रेस व देहरादून-पुरानी दिल्ली एक्सप्रेस। 

आंशिक रूप से निरस्त रहने वाली ट्रेनें

छह जनवरी को हरिद्वार-बलसाड़ ट्रेन मेरठ सिटी से चली। छह जनवरी को बांद्रा टर्मिनल से चलने वाली बांद्रा-हरिद्वार एक्सप्रेस मेरठ सिटी से आगे नहीं गई। सात जनवरी को यह ट्रेन वापसी में भी मेरठ सिटी से बांद्रा के लिए रवाना होगी। 

बुधवार को लेट थी दिल्ली आने वाली ये ट्रेनें

  • अगरतला-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस-1.28 घंटे
  • डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस-1.05 घंटे
  • सियालदह-नई दिल्ली एसी एक्सप्रेस-1.09 घंटे
  • हजूर साहिब नांदेड़-अमृतसर सचखंड एक्सप्रेस-50 मिनट
  • कानपुर सेंट्रल-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस-31 मिनट
  • इस्लामपुर-नई दिल्ली त्योहार विशेष-1.29 घंटे
  • लखनऊ-नई दिल्ली गोमती एक्सप्रेस-11 मिनट
  • देहरादून-नई दिल्ली जनशताब्दी एक्सप्रेस-06 मिनट
  • खजुराहो-कुरुक्षेत्र गीता जयंती एक्सप्रेस-08 मिनट
  • वलसाड-हरिद्वार एक्सप्रेस-07 घंटे
  • कोटा-हजरत निजामुद्दीन जनशताब्दी-21 मिनट
  • एर्नाकुलम-हजरत निजामुद्दीन मंगला लक्षदीप एक्सप्रेस-50 मिनट
  • बरेली-भुज त्योहार विशेष-06 मिनट
  • बठिंडा-पुरानी दिल्ली त्योहार विशेष-06 मिनट

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.